अमरोहा: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के खाना मंडी धनोरा इलाके के बालीपुर गांव के पास बुधवार को यात्रियों से भरी बस में आग लग गई. देखते ही देखते आग का गोला बन गई यात्री बस. बस से धूं - धूं कर आग की लपटें देखकर सभी बस में सवार सभी यात्रियों ने बस से कूदकर अपनी जान बचाई. वहीं बस में आग लगने का वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है.
शिव भक्त गंगाजल लेने जा रहे थे हरिद्वार: बताया जा रहा है कि धनोरा थाना क्षेत्र के गांव बालीपुर के रहने वाले शिवभक्त एक बस में सवार होकर हरिद्वार गंगाजल लेने के लिए जा रहे थे. बस में करीब 35 शिवभक्त थे. सभी यात्री एक साथ गंगाजल लेने के लिए हरिद्वार जा रहे थे. बताया जा रहा है कि जैसे ही शिवभक्तों को लेकर बस गांव से बाहर निकली. तभी बस में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. जैसे ही आग लगने की जानकारी शिवभक्तों को लगी तो उन्होंने खुद से किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई. वहीं सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई और कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक बस पूरी तरह से जल चुकी थी.
बस में आग लगने का वीडियो जमकर वायरल: वही बस में आग लगने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है. उधर इस मामले में अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. फिलहाल पुलिस का कहना है कि मामले में जांच पड़ताल की जा रही है. उसके बाद ही मामले पर कुछ कहा जा सकता है.
ये भी पढ़ेंः धनजंय सिंह की दूसरी पत्नी के खिलाफ चुनाव लड़ चुके भाजपा नेता की हत्या; 44 साल पहले पिता का भी घात लगाकर हुआ था मर्डर