ETV Bharat / state

बुरहानपुर के युवा आकाश अग्रवाल ने हिमालय फतह किया, सुनिए-सफलता की कहानी उन्हीं की जुबानी - Akash Aggarwal conquered Himalaya

बुरहानपुर के युवा आकाश अग्रवाल ने वह उपलब्धि हासिल की है, जिसे लोग सपने में भी सोचने की हिम्मत नहीं करते. आकाश अग्रवाल ने हिमालय के 21 हजार फीट ऊंचे एवरेस्ट पर फतह हासिल कर वहां तिरंगा झंडा फहराया.

AKASH AGGARWAL CONQUERED HIMALAYA
बुरहानपुर के युवा आकाश अग्रवाल ने हिमालय फतह किया (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 15, 2024, 1:31 PM IST

बुरहानपुर। बुरहानपुर की इंदिरा कॉलोनी में रहने वाले युवा बिजनेसमैन आकाश अग्रवाल ने जिद और जुनून के चलते 21 हजार फीट की ऊंचे खतरनाक एवरेस्ट पर चढ़ाई पूरी की है. हिमाचल प्रदेश के कोमिक गांव की चौ-चौ कांग निल्डा जिसे 'गुआन नेल्डा' या 'आसमान में नीला चाँद' के नाम से भी जाना जाता है, इस पहाड़ पर चढ़ने वाले ये दूसरे भारतीयों का दल है. इससे पहले 1988 में भारतीय दल ने चढ़ाई पूरी की थी. अब तक इस चोटी पर केवल 4 दलों ने ही पहुंचने में सफलता हासिल की है. इसमे दो दल भारतीयों के शामिल हैं.

बुरहानपुर के युवा आकाश अग्रवाल ने जीत लिया हिमालय (ETV BHARAT)

एवरेस्ट पर चढ़ने से पहले कड़ा इम्तिहान

एवरेस्ट पर चढ़ने के लिए युवाओं को पहले कड़े इम्तिहान से गुजरना पड़ा. रोजाना 10 किमी की रनिंग और वह भी 10 किलो वजन टांगकर. फिर कई स्वास्थ्य परीक्षण कराने पड़े. इसके बाद वहां के जिला प्रशासन और सेना की अनुमति के बाद ट्रैकिंग और क्लाइबिंग करने का सपना पूरा हो सका है. इस चोटी पर चढ़कर युवाओं के इस दल ने तिरंगा लहराया है. इसके लिए उन्हें 8 दिन का समय लगा. इस प्रकार बुरहानपुर के आकाश अग्रवाल ने ट्रैकिंग और क्लाइबिंग में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है.

AKASH AGGARWAL CONQUERED HIMALAYA
भारतीय दल के साथ बुरहानपुर के आकाश अग्रवाल (ETV BHARAT)

9 सदस्यीय दल में शामिल हुए आकाश अग्रवाल

दरअसल, 9 सदस्यीय दल ने विश्व की सबसे ऊंची और खतरनाक पहाड़ी की चढ़ाई की है. इस उपलब्धि पर उनकी टीम का हिमाचल की सरकार ने स्वागत किया है. उन्होंने जिद और जुनून से अब तक कई देशों में सफल ट्रैकिंग और क्लाइबिंग का परचम लहराया है. इस उपलब्धि से बुरहानपुर के साथ ही पूरा प्रदेश गौरान्वित हुआ है. उनके परिजन बेटे की उपलब्धि से बेहद खुश हैं. समाज के प्रतिष्ठित लोगों ने आकाश अग्रवाल का फूलमाला पहनाकर सत्कार किया है.

ALSO READ:

कौन है मैहर का आर्यन जिसने खड़ा किया 6 करोड़ का रोबोटिक्स, स्टार्ट-अप को फंड करने दुनिया दौड़ी

फुटबॉल में शहडोल की लड़कियों ने फिर किया कमाल, महानगरों की टीमों को हराया, MP यूथ गेम में बनी चैंपियन

आकाश ने साल 2016 से की थी शुरुआत

आकाश अग्रवाल ने बताया "ट्रैकिंग और क्लाइबिंग की शुरुआत 2016 से की थी. अब तक वे 16 जगहों पर ट्रैकिंग और क्लाइबिंग कर चुके हैं. हाल ही में उन्होंने चौ-चौ कांग गिल्डा पर 21 हजार फीट की चढ़ाई करके इतिहास रचा है. वहां का ऑक्सीजन लेवल से बेहद कम है. बावजूद इसके इस उपलब्धि को अपने नाम किया है. इस उपलब्धि के लिए उन्हें 3 महीने की कड़ी मेहनत से होकर गुजरना पड़ा है. रोजाना सुबह शाम जमकर अभ्यास किया.ठ

बुरहानपुर। बुरहानपुर की इंदिरा कॉलोनी में रहने वाले युवा बिजनेसमैन आकाश अग्रवाल ने जिद और जुनून के चलते 21 हजार फीट की ऊंचे खतरनाक एवरेस्ट पर चढ़ाई पूरी की है. हिमाचल प्रदेश के कोमिक गांव की चौ-चौ कांग निल्डा जिसे 'गुआन नेल्डा' या 'आसमान में नीला चाँद' के नाम से भी जाना जाता है, इस पहाड़ पर चढ़ने वाले ये दूसरे भारतीयों का दल है. इससे पहले 1988 में भारतीय दल ने चढ़ाई पूरी की थी. अब तक इस चोटी पर केवल 4 दलों ने ही पहुंचने में सफलता हासिल की है. इसमे दो दल भारतीयों के शामिल हैं.

बुरहानपुर के युवा आकाश अग्रवाल ने जीत लिया हिमालय (ETV BHARAT)

एवरेस्ट पर चढ़ने से पहले कड़ा इम्तिहान

एवरेस्ट पर चढ़ने के लिए युवाओं को पहले कड़े इम्तिहान से गुजरना पड़ा. रोजाना 10 किमी की रनिंग और वह भी 10 किलो वजन टांगकर. फिर कई स्वास्थ्य परीक्षण कराने पड़े. इसके बाद वहां के जिला प्रशासन और सेना की अनुमति के बाद ट्रैकिंग और क्लाइबिंग करने का सपना पूरा हो सका है. इस चोटी पर चढ़कर युवाओं के इस दल ने तिरंगा लहराया है. इसके लिए उन्हें 8 दिन का समय लगा. इस प्रकार बुरहानपुर के आकाश अग्रवाल ने ट्रैकिंग और क्लाइबिंग में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है.

AKASH AGGARWAL CONQUERED HIMALAYA
भारतीय दल के साथ बुरहानपुर के आकाश अग्रवाल (ETV BHARAT)

9 सदस्यीय दल में शामिल हुए आकाश अग्रवाल

दरअसल, 9 सदस्यीय दल ने विश्व की सबसे ऊंची और खतरनाक पहाड़ी की चढ़ाई की है. इस उपलब्धि पर उनकी टीम का हिमाचल की सरकार ने स्वागत किया है. उन्होंने जिद और जुनून से अब तक कई देशों में सफल ट्रैकिंग और क्लाइबिंग का परचम लहराया है. इस उपलब्धि से बुरहानपुर के साथ ही पूरा प्रदेश गौरान्वित हुआ है. उनके परिजन बेटे की उपलब्धि से बेहद खुश हैं. समाज के प्रतिष्ठित लोगों ने आकाश अग्रवाल का फूलमाला पहनाकर सत्कार किया है.

ALSO READ:

कौन है मैहर का आर्यन जिसने खड़ा किया 6 करोड़ का रोबोटिक्स, स्टार्ट-अप को फंड करने दुनिया दौड़ी

फुटबॉल में शहडोल की लड़कियों ने फिर किया कमाल, महानगरों की टीमों को हराया, MP यूथ गेम में बनी चैंपियन

आकाश ने साल 2016 से की थी शुरुआत

आकाश अग्रवाल ने बताया "ट्रैकिंग और क्लाइबिंग की शुरुआत 2016 से की थी. अब तक वे 16 जगहों पर ट्रैकिंग और क्लाइबिंग कर चुके हैं. हाल ही में उन्होंने चौ-चौ कांग गिल्डा पर 21 हजार फीट की चढ़ाई करके इतिहास रचा है. वहां का ऑक्सीजन लेवल से बेहद कम है. बावजूद इसके इस उपलब्धि को अपने नाम किया है. इस उपलब्धि के लिए उन्हें 3 महीने की कड़ी मेहनत से होकर गुजरना पड़ा है. रोजाना सुबह शाम जमकर अभ्यास किया.ठ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.