बुरहानपुर: संबल योजना के तहत फर्जीवाड़ा करने के आरोप में ग्राम पंचायत मांडवा के सरपंच, उपसरपंच और सचिव पर एफआईआर दर्ज की गई है. इस मामले में बताया जा रहा है कि फर्जी दस्तावेज लगाकर संबल योजना के तहत 8 अपात्र हितग्राहियों को अनुग्रह राशि जारी की गई थी.
आरोपियों से की गई राशि की वसूली
जिला मुख्यालय से 40 किमी दूर मांडवा सरपंच तुलसीराम अलावे, उपसरपंच संजय जाधव और सचिव सुनिल पटेल के खिलाफ शनिवार को जनपद पंचायत सीईओ वंदना कैथल नेपानगर में एफआईआर दर्ज कराई है. जिला पंचायत सीईओ सृष्टि देशमुख के निर्देश पर तीनों लोगों से राशि की वसूली भी की गई है.
सचिव को किया गया निलंबित
इस मामले में बताया गया कि मृत लोगों के नाम पर जीवित लोगों का फोटो लगाकर संबल योजना की राशि निकाली गई थी. इसकी शिकायत ग्रामीणों ने प्रशासन से की थी. जिसके बाद मामले की जांच करते हुए अधिकारियों ने सचिव को निलंबित कर दिया गया. जनपद पंचायत खकनार की सीईओ वंदना कैथल ने बताया कि "ग्राम पंचायत मांडवा के सरपंच तुलसीराम अलावे, उपसरपंच संजय जाधव और सचिव सुनील पटेल ने संबल योजना के तहत कूटरचित दस्तावेज लगाकर अपात्र हितग्राहियों को लाभ दिया था. इस मामले में जांच करते हुए तीनों पर नेपानगर थाना में एफआईआर दर्ज कराई है."