बुरहानपुर : जिले के स्थानीय वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर फ्रैंकलिन साइमन की मदद से जंगल में पाए जाने वाले विभिन्न वन्यजीवों, वनस्पतियों की फोटोग्राफी कराई गई है. इसमें बुरहानपुर के जंगलों में पाए जाने वाले अति दुलर्भ वन्यजीवों और पक्षियों का मूवमेंट मिला है, जल्द वन विभाग ऐसी प्रजातियों को संरक्षित करने के लिए रणनीति तैयार कर रहा है.
वाइल्ड लाइफ पर लॉन्च होगी बुक
वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर फ्रैंकलिन साइमन द्वारा लिए गए वन्यप्राणियों की तस्वीरों की 120 पेज की बुक का विमोचन जल्द किया जाएगा, जिसमें नेपानगर के जंगलों रहने वाले खूबसूरत वन्यजीवों व पक्षियों की अनोखी तस्वीरें देखने को मिलेंगी. बतो दें कि वन विभाग इसके बाद पूरे वन मंडल के वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफरों की मदद से फोटोग्राफी कराने की योजना भी बना रहा है.
जंगल के अतिक्रमणकारियों का हुआ सफाया
पूरे प्रदेश में अपनी वन संपदा के लिए मशहूर बुरहानपुर के जंगलों में पिछले कई सालों से वन अतिक्रमण एक बड़ी चुनौती रहा है. वन विभाग का अमला वन अतिक्रमण के चक्कर में अपनी दूसरी विभागीय रचनात्मक गतिविधियों को अंजाम नहीं दे पा रहा था, लेकिन पिछले दिनों शासनस्तर पर चलाई गई विशेष मुहिम के बाद बुरहानपुर जिले के जंगलों से वन अतिक्रमणकारियों का सफाया हो चुका है.
लिहाजा अब बुरहानपुर का वन विभाग अपनी अन्य रचनात्मक गतिविधियों को आगे बढ़ा रहा. इसी कड़ी में जिले के वनों में पाए जाने वाले वन्यजीवों-वनस्पतियों व पक्षियों की जानकारी व उनकी फोटोग्राफी के लिए वन विभाग ने पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में स्थानीय वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर की मदद से फोटोग्राफी कराई है.