ETV Bharat / state

बुरहानपुर में नाबालिग की फोटो से छेड़छाड़, आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज - Burhanpur minors photo Tampering

बुरहानपुर के शिकारपुर थाना अंतर्गत 2 नाबालिग छात्राओं की फोटो के साथ छेड़छाड़ करने और उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने का मामला सामने आया है. इस मामले में 2 नाबालिग आरोपियों के खिलाफ छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है.

MINOR GIRLS PHOTO TAMPERING
नाबालिक के फोटो के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में केस दर्ज (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 15, 2024, 7:40 PM IST

बुरहानपुर। शिकारपुरा थाना अंतर्गत 2 नाबालिग छात्राओं के फोटो के साथ छेड़छाड़ कर उनकी अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि फोटो के साथ छेड़छाड़ कर घटना को अंजाम देने वाले दोनों आरोपी भी नाबालिग हैं. वे एआई की मदद से अपने दोस्तों (छात्राओं) के फोटो के साथ छेड़छाड़ कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया और नाबालिग को बदनाम करने की कोशिश की.

2 नाबालिक छात्राओं के फोटो के साथ छेड़छाड़ कर सोशल मीडिया पक किया शेयर (ETV Bharat)

पॉक्सो सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज

छात्राओं की फोटो वायरल होने की भनक लगी तो दोनों छात्राओं ने अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद परिजनों ने शिकारपुरा थाना में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत के बाद पुलिस ने घटना की सायबर सेल की मदद से वेरीफाई कराया. जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ नए कानून भारतीय न्याय संहिता की धारा 75 व 77, आईटी एक्ट और पोक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने इस मामले में बारीकी से जांच शुरु कर दी है.

ये भी पढ़ें:

शहडोल पुलिस ने 6 नाबालिग समेत 8 चोरों को किया गिरफ्तार, लाखों का सामान जब्त

मोबाइल नंबर नहीं देने पर आईटी छात्रा को तेजाब फेंकने की धमकी, पिता से की मारपीट, आरोपियों के खिलाफ हिंदू संगठन उतरे

साइबर अपराध रोकथाम जागरूकता अभियान

नगर पुलिस अधीक्षक गौरव पाटिल ने बताया कि "शैक्षणिक संस्थानों में साइबर अपराध में रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान चला रहे हैं. दर्जनों निजी स्कूलों में छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया है. अब पुलिस शहर के सभी स्कूलों में साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए जनजागरण शिविर आयोजित करने की योजना बना रही है. जिसके तहत सभी स्कूल के कंप्यूटर शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा. शिक्षक छात्रों को संभावित साइबर अपराधों की जानकारी देकर उन्हें इससे बचने के लिए जागरूक करेंगे."

बुरहानपुर। शिकारपुरा थाना अंतर्गत 2 नाबालिग छात्राओं के फोटो के साथ छेड़छाड़ कर उनकी अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि फोटो के साथ छेड़छाड़ कर घटना को अंजाम देने वाले दोनों आरोपी भी नाबालिग हैं. वे एआई की मदद से अपने दोस्तों (छात्राओं) के फोटो के साथ छेड़छाड़ कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया और नाबालिग को बदनाम करने की कोशिश की.

2 नाबालिक छात्राओं के फोटो के साथ छेड़छाड़ कर सोशल मीडिया पक किया शेयर (ETV Bharat)

पॉक्सो सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज

छात्राओं की फोटो वायरल होने की भनक लगी तो दोनों छात्राओं ने अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद परिजनों ने शिकारपुरा थाना में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत के बाद पुलिस ने घटना की सायबर सेल की मदद से वेरीफाई कराया. जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ नए कानून भारतीय न्याय संहिता की धारा 75 व 77, आईटी एक्ट और पोक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने इस मामले में बारीकी से जांच शुरु कर दी है.

ये भी पढ़ें:

शहडोल पुलिस ने 6 नाबालिग समेत 8 चोरों को किया गिरफ्तार, लाखों का सामान जब्त

मोबाइल नंबर नहीं देने पर आईटी छात्रा को तेजाब फेंकने की धमकी, पिता से की मारपीट, आरोपियों के खिलाफ हिंदू संगठन उतरे

साइबर अपराध रोकथाम जागरूकता अभियान

नगर पुलिस अधीक्षक गौरव पाटिल ने बताया कि "शैक्षणिक संस्थानों में साइबर अपराध में रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान चला रहे हैं. दर्जनों निजी स्कूलों में छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया है. अब पुलिस शहर के सभी स्कूलों में साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए जनजागरण शिविर आयोजित करने की योजना बना रही है. जिसके तहत सभी स्कूल के कंप्यूटर शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा. शिक्षक छात्रों को संभावित साइबर अपराधों की जानकारी देकर उन्हें इससे बचने के लिए जागरूक करेंगे."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.