ETV Bharat / state

बूंदी एसपी ने किए 167 ASI, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल के तबादले - बूंदी एसपी

Transfer in Bundi Police, राजस्थान के बूंदी पुलिस बेड़े में एक बार फिर बड़ा बदलाव हुआ है. नए पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा ने 167 एएसआई, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबलों के तबादले किए हैं.

Bundi SP Hanuman Meena
पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 24, 2024, 12:40 PM IST

बूंदी. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक द्वारा किए गए पुलिसकर्मियों के तबादलों से बूंदी जिले के 19 थानों की तस्वीर पूरी तरह से बदल गई है. पिछले दिनों पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा ने पद संभालने के बाद 20 फरवरी को जिले के सभी थाना प्रभारी बदले थे. इसके बाद शुक्रवार शाम को एक बार फिर पुलिस बेड़े में बड़े स्तर पर तबादले करते हुए अब एएसआई, हेड कांस्टेबल के साथ कांस्टेबल भी इधर-उधर किए गए हैं. लोकसभा चुनाव के कारण नियमों की पाबंदी के चलते यह बड़ा बदलाव किया गया है.

पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा द्वारा जारी सूची में सहायक उप निरीक्षक 25, हेड कांस्टेबल 33 व कांस्टेबल 109 समेत कुल 167 पुलिसकर्मियों के तबादले किए गए हैं. इससे पूर्व सभी थानों के सीआई और उप निरीक्षक स्तर के अधिकारी बदले गए थे. इस बार अधिकांश तबादले संबंधित पुलिसकर्मियों के मनचाहे स्थान पर किए गए हैं.

पढ़ें : पुलिस अधीक्षक ने बदले बूंदी के सभी थानाधिकारी, 22 निरीक्षक व उपनिरीक्षकों की सूची जारी

पुलिस का उद्देश्य है जनता के बीच रहकर अपराध पर काबू पाना और हर गतिविधियों पर नजर रखना. एसपी के अनुसार पुलिस मुख्यालय की पालिसी के अनुसार सभी पुलिसकर्मियों से उनके मनचाहे स्थान के साथ प्रार्थना-पत्र मांगे गए. कुछ को छोड़ दें तो अधिकांश का तबादला उनके चाहे गए स्थान पर ही किया गया है. लोकसभा चुनाव का समय नजदीक आ रहा है. ऐसे में कई थानों में स्टाफ की कमी है, इसे भी दूर किया जा रहा है. हालांकि, इस लिस्ट में वे पुलिसकर्मी भी हैं, जो लंबे समय से एक ही थानों में जमे हुए थे.

बूंदी. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक द्वारा किए गए पुलिसकर्मियों के तबादलों से बूंदी जिले के 19 थानों की तस्वीर पूरी तरह से बदल गई है. पिछले दिनों पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा ने पद संभालने के बाद 20 फरवरी को जिले के सभी थाना प्रभारी बदले थे. इसके बाद शुक्रवार शाम को एक बार फिर पुलिस बेड़े में बड़े स्तर पर तबादले करते हुए अब एएसआई, हेड कांस्टेबल के साथ कांस्टेबल भी इधर-उधर किए गए हैं. लोकसभा चुनाव के कारण नियमों की पाबंदी के चलते यह बड़ा बदलाव किया गया है.

पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा द्वारा जारी सूची में सहायक उप निरीक्षक 25, हेड कांस्टेबल 33 व कांस्टेबल 109 समेत कुल 167 पुलिसकर्मियों के तबादले किए गए हैं. इससे पूर्व सभी थानों के सीआई और उप निरीक्षक स्तर के अधिकारी बदले गए थे. इस बार अधिकांश तबादले संबंधित पुलिसकर्मियों के मनचाहे स्थान पर किए गए हैं.

पढ़ें : पुलिस अधीक्षक ने बदले बूंदी के सभी थानाधिकारी, 22 निरीक्षक व उपनिरीक्षकों की सूची जारी

पुलिस का उद्देश्य है जनता के बीच रहकर अपराध पर काबू पाना और हर गतिविधियों पर नजर रखना. एसपी के अनुसार पुलिस मुख्यालय की पालिसी के अनुसार सभी पुलिसकर्मियों से उनके मनचाहे स्थान के साथ प्रार्थना-पत्र मांगे गए. कुछ को छोड़ दें तो अधिकांश का तबादला उनके चाहे गए स्थान पर ही किया गया है. लोकसभा चुनाव का समय नजदीक आ रहा है. ऐसे में कई थानों में स्टाफ की कमी है, इसे भी दूर किया जा रहा है. हालांकि, इस लिस्ट में वे पुलिसकर्मी भी हैं, जो लंबे समय से एक ही थानों में जमे हुए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.