ETV Bharat / state

विनेश फोगाट और दुष्यंत चौटाला की सीट पर बंपर वोटिंग, क्या दोनों जगह हार रही है जेजेपी ? - voting percentage in jind - VOTING PERCENTAGE IN JIND

जींद में इस बार बंपर वोटिंग हुई है. सबसे ज्यादा मतदान जुलाना में हुआ. वहीं उचाना में भी बंपर मतदान हुआ है.

VOTING PERCENTAGE IN Julana and uchana
विनेश फोगाट (बाएं) और दुष्यंत चौटाला (दाएं) (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 5, 2024, 11:14 PM IST

जींद: हरियाणा विधानसभा चुनाव का मतदान संपन्न हो चुका है. जींद की पांच विधानसभा सीटों जींद, जुलाना, सफीदों, नरवाना और उचाना में कुल 10 लाख 27 हजार 123 में से सात लाख 36,847 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया है. सबसे ज्यादा वोटिंग जुलाना क्षेत्र में 74.6 प्रतिशत हुई. यहां एक लाख 84 हजार 665 मतदाताओं में से एक लाख 37 हजार 787 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया.

मत प्रतिशत में उचाना दूसरे नंबर पर

दूसरे नंबर पर उचाना सीट रही. यहां 74.3 प्रतिशत मतदान हुआ. उचाना में 218507 में से 162262 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया. इसके बाद तीसरे नंबर पर सफीदों रहा. यहां कुल 74 प्रतिशत मतदान हुआ. एक लाख 95 हजार 528 मतदाताओं में से एक लाख 44 हजार 755 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया. चौथे नंबर पर नरवाना रहा. नरवाना में 70.6 प्रतिशत मतदान हुआ. यहां कुल दो लाख 24 हजार 432 मतदाताओं में से एक लाख 58 हजार 363 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया.

जींद में सबसे कम मतदान

जींद में सबसे कम मतदान हुआ. यहां कुल 65.6 प्रतिशत मतदान हुआ. कुल दो लाख तीन हजार 721 मतदाताओं में से एक लाख 33 हजार 680 मतदाताओं ने मत का प्रयोग किया. हरियाणा में 5 अक्टूबर को वोटिंग खत्म हो गई. रात दस बजे तक करीब 62 प्रतिशत मतदान हुआ. हलांकि ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. मत प्रतिशत अभी और बढ़ने की संभावना है.

क्या जुलाना और उचाना हार रही है जेजेपी?

बंपर वोटिंग अक्सर बदलाव का संकेत देती है. मत प्रतिशत अगर ज्यादा हो तो माना जा ता है कि जनता परिवर्तन चाहती है. हलांकि पिछले कुछ सालों में ये आंकलन भी बदला है. लेकिन हरियाणा में जिस तरह की सत्ता विरोधी लहर थी उसे देखते हुए माना जा रहा है कि इस बार सत्ता परिवर्तन हो सकता है. हरियाणा की उचाना कलां सीट से पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला चुनाव लड़ रहे हैं. दुष्यंत साढ़े चार साल तक बीजेपी के साथ सरकार में थे. इसलिए उनके खिलाफ भी नाराजगी है. वहीं जुलाना में विनेश फोगाट की स्थिति भी मजबूत मानी जा रही है. जुलाना से भी पिछली बार जेजेपी का उम्मीदवार जीता था.

विधानसभाकुल मतदाता मत पोल हुएमत प्रतिशत
जींद 20372113368065.6
जुलाना 18466513778774.6
नरवाना 22443213778770.6
सफीदों 195528144755 74
उचाना 21850716226274.3
कुल 102685373684771.8

ये भी पढ़ें- हरियाणा के महा एग्जिट पोल में कांग्रेस की सत्ता में वापसी, BJP की हो रही जोरदार हार

ये भी पढ़ें- हरियाणा में कुमारी सैलजा बनेंगी कांग्रेस की मुख्यमंत्री? CM उम्मीदवार पर भूपेंद्र हुड्डा ने दिया बड़ा बयान

ये भी पढ़ें- सीएम पद पर अनिल विज ने ठोंका दावा, बोले- पार्टी ने चाहा तो अगली मुलाकात मुख्यमंत्री आवास पर होगी

जींद: हरियाणा विधानसभा चुनाव का मतदान संपन्न हो चुका है. जींद की पांच विधानसभा सीटों जींद, जुलाना, सफीदों, नरवाना और उचाना में कुल 10 लाख 27 हजार 123 में से सात लाख 36,847 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया है. सबसे ज्यादा वोटिंग जुलाना क्षेत्र में 74.6 प्रतिशत हुई. यहां एक लाख 84 हजार 665 मतदाताओं में से एक लाख 37 हजार 787 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया.

मत प्रतिशत में उचाना दूसरे नंबर पर

दूसरे नंबर पर उचाना सीट रही. यहां 74.3 प्रतिशत मतदान हुआ. उचाना में 218507 में से 162262 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया. इसके बाद तीसरे नंबर पर सफीदों रहा. यहां कुल 74 प्रतिशत मतदान हुआ. एक लाख 95 हजार 528 मतदाताओं में से एक लाख 44 हजार 755 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया. चौथे नंबर पर नरवाना रहा. नरवाना में 70.6 प्रतिशत मतदान हुआ. यहां कुल दो लाख 24 हजार 432 मतदाताओं में से एक लाख 58 हजार 363 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया.

जींद में सबसे कम मतदान

जींद में सबसे कम मतदान हुआ. यहां कुल 65.6 प्रतिशत मतदान हुआ. कुल दो लाख तीन हजार 721 मतदाताओं में से एक लाख 33 हजार 680 मतदाताओं ने मत का प्रयोग किया. हरियाणा में 5 अक्टूबर को वोटिंग खत्म हो गई. रात दस बजे तक करीब 62 प्रतिशत मतदान हुआ. हलांकि ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. मत प्रतिशत अभी और बढ़ने की संभावना है.

क्या जुलाना और उचाना हार रही है जेजेपी?

बंपर वोटिंग अक्सर बदलाव का संकेत देती है. मत प्रतिशत अगर ज्यादा हो तो माना जा ता है कि जनता परिवर्तन चाहती है. हलांकि पिछले कुछ सालों में ये आंकलन भी बदला है. लेकिन हरियाणा में जिस तरह की सत्ता विरोधी लहर थी उसे देखते हुए माना जा रहा है कि इस बार सत्ता परिवर्तन हो सकता है. हरियाणा की उचाना कलां सीट से पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला चुनाव लड़ रहे हैं. दुष्यंत साढ़े चार साल तक बीजेपी के साथ सरकार में थे. इसलिए उनके खिलाफ भी नाराजगी है. वहीं जुलाना में विनेश फोगाट की स्थिति भी मजबूत मानी जा रही है. जुलाना से भी पिछली बार जेजेपी का उम्मीदवार जीता था.

विधानसभाकुल मतदाता मत पोल हुएमत प्रतिशत
जींद 20372113368065.6
जुलाना 18466513778774.6
नरवाना 22443213778770.6
सफीदों 195528144755 74
उचाना 21850716226274.3
कुल 102685373684771.8

ये भी पढ़ें- हरियाणा के महा एग्जिट पोल में कांग्रेस की सत्ता में वापसी, BJP की हो रही जोरदार हार

ये भी पढ़ें- हरियाणा में कुमारी सैलजा बनेंगी कांग्रेस की मुख्यमंत्री? CM उम्मीदवार पर भूपेंद्र हुड्डा ने दिया बड़ा बयान

ये भी पढ़ें- सीएम पद पर अनिल विज ने ठोंका दावा, बोले- पार्टी ने चाहा तो अगली मुलाकात मुख्यमंत्री आवास पर होगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.