ETV Bharat / state

लखनऊ में ATS में तैनात पति-पत्नी को दबंगों ने घर में घुसकर पीटा, महिला पुलिसकर्मी के कपड़े फाड़े

पीड़त दंपति ने पुलिस को बताया- घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद, केस दर्ज

लखनऊ में एटीएस में तैनात पति-पत्नी की पिटाई.
लखनऊ में एटीएस में तैनात पति-पत्नी की पिटाई. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 20 hours ago

लखनऊ: कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र में गालीगलौज का विरोध करने पर दबंग ने ATS में तैनात पति-पत्नी के साथ घर में घुसकर मारपीट की. इसके साथ ही महिला पुलिसकर्मी के कपड़े फाड़ दिए. आरोप है कि छेड़छाड़ के साथ ही जान से मारने की धमकी दी गई. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी पीके सिंह के मुताबिक पति-पत्नी दोनों पुलिस विभाग में एटीएस में कार्यरत हैं. उनके घर के पास आरोपी अंकित यादव दूकान खोले हुए है. आरोप है कि सोमवार रात करीब 8 बजे अंकित व उसके 4-5 साथी अचानक दंपित के घर के दरवाजे पर आकर गालियां देने लगे. जिसका दंपति ने विरोध किया. इस पर आरोपी ने घर में घुसकर महिला पुलिसकर्मी का हाथ पकड़ा और कपड़े फाड़ने लगा. आरोपी के साथियों ने भी उसका साथ दिया. महिला पुलिसकर्मी के पति ने बीचबचाव का प्रयास किया तो दबंगों ने पीड़िता और उसके पति की जमकर पिटाई कर दी. इससे दंपति चोटिल हो गए. वहीं मोहल्ले में रहने वाले अनु यादव ने आरोपित को उनके घर से बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी.

पुलिस को दंपति ने बताया है कि सभी आरोपी उनके घर के बाहर बैठकर धमकी देते रहे. बताया कि कृष्णानगर तथा सरोजनीनगर थाने में अंकित के खिलाफ पहले भी मुकदमा दर्ज है. साथ ही आरोपियों की करतूतें उनके घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हैं.

पुलिस के अनुसार गाड़ी खड़ी करने को लेकर पीड़ित दंपति संग अंकित यादव ने गाली गलौज करने के साथ साथियों संग मिलकर मारपीट की. शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें : यूपी पुलिस का कारनामा; फर्जी रेप केस में युवक को भेजा जेल, सब इंस्पेक्टर विनय कुमार सिंह सस्पेंड

लखनऊ: कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र में गालीगलौज का विरोध करने पर दबंग ने ATS में तैनात पति-पत्नी के साथ घर में घुसकर मारपीट की. इसके साथ ही महिला पुलिसकर्मी के कपड़े फाड़ दिए. आरोप है कि छेड़छाड़ के साथ ही जान से मारने की धमकी दी गई. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी पीके सिंह के मुताबिक पति-पत्नी दोनों पुलिस विभाग में एटीएस में कार्यरत हैं. उनके घर के पास आरोपी अंकित यादव दूकान खोले हुए है. आरोप है कि सोमवार रात करीब 8 बजे अंकित व उसके 4-5 साथी अचानक दंपित के घर के दरवाजे पर आकर गालियां देने लगे. जिसका दंपति ने विरोध किया. इस पर आरोपी ने घर में घुसकर महिला पुलिसकर्मी का हाथ पकड़ा और कपड़े फाड़ने लगा. आरोपी के साथियों ने भी उसका साथ दिया. महिला पुलिसकर्मी के पति ने बीचबचाव का प्रयास किया तो दबंगों ने पीड़िता और उसके पति की जमकर पिटाई कर दी. इससे दंपति चोटिल हो गए. वहीं मोहल्ले में रहने वाले अनु यादव ने आरोपित को उनके घर से बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी.

पुलिस को दंपति ने बताया है कि सभी आरोपी उनके घर के बाहर बैठकर धमकी देते रहे. बताया कि कृष्णानगर तथा सरोजनीनगर थाने में अंकित के खिलाफ पहले भी मुकदमा दर्ज है. साथ ही आरोपियों की करतूतें उनके घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हैं.

पुलिस के अनुसार गाड़ी खड़ी करने को लेकर पीड़ित दंपति संग अंकित यादव ने गाली गलौज करने के साथ साथियों संग मिलकर मारपीट की. शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें : यूपी पुलिस का कारनामा; फर्जी रेप केस में युवक को भेजा जेल, सब इंस्पेक्टर विनय कुमार सिंह सस्पेंड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.