ETV Bharat / state

नोएडा में हिस्ट्रीशीटर भाइयों के बीच चली गोलियां, चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज - Bullets fired in Noida - BULLETS FIRED IN NOIDA

Bullets fired in Noida: नोएडा में संपत्ति को लेकर हुए विवाद में गैंगस्टर भाइयों के बीच कहासुनी के बाद गैंगवार हो गया. दोनों तरफ से एक दूसरे की हत्या करने की नीयत से ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गई. इन लोगों के खिलाफ नोएडा और गाजियाबाद के विभिन्न थानों पर कई मुकदमे दर्ज हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 23, 2024, 7:53 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में संपत्ति को लेकर हुए विवाद में बसई गांव स्थित अशोका होटल में गैंगस्टर भाइयों के बीच कहासुनी के बाद गैंगवार हो गया. दोनों पक्षों की ओर से फायरिंग की गई. गनीमत रही कि इसमें कोई घायल नहीं हुआ. सूचना पर पुलिस के पहुंचते ही आरोपी मौके से फरार हो गए. इस मामले में पुलिस की ओर से दोनों पक्षों के कुल चार लोगों के खिलाफ मंगलवार को हत्या का प्रयास करने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. दोनों पक्ष का आपराधिक इतिहास है. मामला नोएडा के सेंट्रल जोन के फ़ेस तीन थाने का है.

गैंगवार की मिली थी सूचना: फेज तीन थाने में दर्ज कराई शिकायत में उप निरीक्षक मनीष कुमार ने बताया कि अपने साथियों के साथ गश्त कर रहे थे. इसी दौरान मोबाइल पर उन्हें सूचना मिली कि क्षेत्र के अशोका होटल पर दो पक्षों में गैंगवार चल रही है. ये लोग एक दूसरे की हत्या करने की नीयत से ताबड़तोड़ गोली चला रहे हैं. सूचना के आधार पर चौकी प्रभारी ने पुलिस बल के साथ वहां पर छापा मारा. जब पुलिसकर्मियों ने एक दूसरे के ऊपर हत्या के नियत से ताबड़तोड़ गोली चल रहे बदमाशों को ललकारा तो सभी वहां से भाग गए.

आरोपियों के खिलाफ नोएडा और गाजियाबाद के विभिन्न थानों पर कई मुकदमे दर्ज हैं
आरोपियों के खिलाफ नोएडा और गाजियाबाद के विभिन्न थानों पर कई मुकदमे दर्ज हैं

घटनास्थल पर पुलिस को कई कारतूस मिला है. जिस समय पुलिस पहुंची एक पक्ष के आजाद यादव और सुरेंद्र और दूसरे पक्ष के राकेश यादव और तय्यूब एक दूसरे पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर रहे थे. होटल के गेट पर अभी भी गोलियों के निशान हैं. पुलिस ने आरोपियों से आत्मसमर्पण करने के लिए भी कहा, पर वह नहीं माने. पुलिस के मुताबिक दोनों पक्षों में विवाद संपत्ति को लेकर हुआ है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली दंगा मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने सलीम मलिक को जमानत देने से किया इनकार

आरोपियों की है क्रिमिनल हिस्ट्री: आरोपी आजाद यादव के पिता अशोक यादव के खिलाफ पूर्व में हत्या सहित विभिन्न धाराओं में दर्जन भर से ज्यादा मुकदमे नोएडा और गाजियाबाद के विभिन्न थानों में दर्ज हैं. गाजियाबाद कचहरी में हुए एक हत्याकांड में भी वह आरोपी हैं. अशोक यादव गाजियाबाद से पुलिस अभिरक्षा से भी फरार हो गया था. मौजूदा समय में वह बीमार हालत में है. उसकी दोनो किडनी खराब हो गई है. दूसरा आरोपी राकेश यादव अशोक यादव का सगा भाई है. इसका भी आपराधिक इतिहास है. इन लोगों के खिलाफ नोएडा और गाजियाबाद के विभिन्न थानों पर कई मुकदमे हैं.

होटल को लेकर था विवाद: बताया जा रहा है कि अशोका होटल को लेकर भतीजे आजाद और चाचा राकेश में विवाद है. आजाद की मां की भी पूर्व में हत्या हो चुकी है. पुलिस का कहना है कि मंगलवार को थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों की तलाश में दो टीमें गठित कर दी गई हैं. सभी संभावित ठिकानों पर दबिश जारी है. जिस समय गोलियां चल रही थीं, आसपास अफरातफरी का माहौल रहा और लोग सहम गए.

यह भी पढ़ें- स्क्रैप माफिया रवि काना और उसकी पार्टनर काजल झा थाईलैंड से गिरफ्तार

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में संपत्ति को लेकर हुए विवाद में बसई गांव स्थित अशोका होटल में गैंगस्टर भाइयों के बीच कहासुनी के बाद गैंगवार हो गया. दोनों पक्षों की ओर से फायरिंग की गई. गनीमत रही कि इसमें कोई घायल नहीं हुआ. सूचना पर पुलिस के पहुंचते ही आरोपी मौके से फरार हो गए. इस मामले में पुलिस की ओर से दोनों पक्षों के कुल चार लोगों के खिलाफ मंगलवार को हत्या का प्रयास करने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. दोनों पक्ष का आपराधिक इतिहास है. मामला नोएडा के सेंट्रल जोन के फ़ेस तीन थाने का है.

गैंगवार की मिली थी सूचना: फेज तीन थाने में दर्ज कराई शिकायत में उप निरीक्षक मनीष कुमार ने बताया कि अपने साथियों के साथ गश्त कर रहे थे. इसी दौरान मोबाइल पर उन्हें सूचना मिली कि क्षेत्र के अशोका होटल पर दो पक्षों में गैंगवार चल रही है. ये लोग एक दूसरे की हत्या करने की नीयत से ताबड़तोड़ गोली चला रहे हैं. सूचना के आधार पर चौकी प्रभारी ने पुलिस बल के साथ वहां पर छापा मारा. जब पुलिसकर्मियों ने एक दूसरे के ऊपर हत्या के नियत से ताबड़तोड़ गोली चल रहे बदमाशों को ललकारा तो सभी वहां से भाग गए.

आरोपियों के खिलाफ नोएडा और गाजियाबाद के विभिन्न थानों पर कई मुकदमे दर्ज हैं
आरोपियों के खिलाफ नोएडा और गाजियाबाद के विभिन्न थानों पर कई मुकदमे दर्ज हैं

घटनास्थल पर पुलिस को कई कारतूस मिला है. जिस समय पुलिस पहुंची एक पक्ष के आजाद यादव और सुरेंद्र और दूसरे पक्ष के राकेश यादव और तय्यूब एक दूसरे पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर रहे थे. होटल के गेट पर अभी भी गोलियों के निशान हैं. पुलिस ने आरोपियों से आत्मसमर्पण करने के लिए भी कहा, पर वह नहीं माने. पुलिस के मुताबिक दोनों पक्षों में विवाद संपत्ति को लेकर हुआ है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली दंगा मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने सलीम मलिक को जमानत देने से किया इनकार

आरोपियों की है क्रिमिनल हिस्ट्री: आरोपी आजाद यादव के पिता अशोक यादव के खिलाफ पूर्व में हत्या सहित विभिन्न धाराओं में दर्जन भर से ज्यादा मुकदमे नोएडा और गाजियाबाद के विभिन्न थानों में दर्ज हैं. गाजियाबाद कचहरी में हुए एक हत्याकांड में भी वह आरोपी हैं. अशोक यादव गाजियाबाद से पुलिस अभिरक्षा से भी फरार हो गया था. मौजूदा समय में वह बीमार हालत में है. उसकी दोनो किडनी खराब हो गई है. दूसरा आरोपी राकेश यादव अशोक यादव का सगा भाई है. इसका भी आपराधिक इतिहास है. इन लोगों के खिलाफ नोएडा और गाजियाबाद के विभिन्न थानों पर कई मुकदमे हैं.

होटल को लेकर था विवाद: बताया जा रहा है कि अशोका होटल को लेकर भतीजे आजाद और चाचा राकेश में विवाद है. आजाद की मां की भी पूर्व में हत्या हो चुकी है. पुलिस का कहना है कि मंगलवार को थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों की तलाश में दो टीमें गठित कर दी गई हैं. सभी संभावित ठिकानों पर दबिश जारी है. जिस समय गोलियां चल रही थीं, आसपास अफरातफरी का माहौल रहा और लोग सहम गए.

यह भी पढ़ें- स्क्रैप माफिया रवि काना और उसकी पार्टनर काजल झा थाईलैंड से गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.