ETV Bharat / state

डोईवाला में बड़ा हादसा, गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में चली गोली, घायल हुआ PCS अधिकारी, सुरक्षाकर्मी बर्खास्त - गणतंत्र दिवस 2024

Bullet fired in Doiwala Sugar Mill गणतंत्र दिवस के मौके पर डोईवाला शुगर मिल में बड़ा हादसा हो गया. डोईवाला शगर मिल में ध्वज फहराते समय सुरक्षाकर्मी से गलती से गोली चल गई. गोली सीधे शुगर मिल के अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह के पेट में लग गई. जिससे वे घायल हो गए हैं. मामले में आरोपी सुरक्षा कर्मी को निलंबित कर दिया गया है.

Etv Bharat
डोईवाला में बड़ा हादसा
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 26, 2024, 7:02 PM IST

Updated : Jan 27, 2024, 2:52 PM IST

PCS अधिकारी को लगी गोली

डोईवाला: शुगर मिल में गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वज फहराने के समय एक सुरक्षा कर्मी की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है. ध्वज फहराते समय सुरक्षाकर्मी से गोली चल गई. जिससे गोली के छर्रे सीधे शुगर मिल के अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह के पेट और हाथ में जा लगे, जिससे वो घायल हो गए. हालांकि, ऐसी स्थिति में घायल होने के बाद भी अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह ने तिरंगा फहराया और राष्ट्रगान भी पूरा किया. इसके बाद कर्मचारियों को संविधान के प्रति शपथ भी दिलाई.

डोईवाला शुगर मिल में ध्वज फहराते समय चली गोली: हालांकि, इस बीच दिनेश प्रताप को जब दर्द अधिक होने लगा तो उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, पूरे मामले को लेकर मिल प्रशासन टीम की बैठक बुलाई गई और सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए जिसमें सुरक्षा कर्मी की बड़ी लापरवाही देखने को मिली. जिसके बाद आरोपी सुरक्षा कर्मी को निलंबित कर दिया गया है और उसके खिलाफ जांच बैठा दी है.

मामले में सुरक्षा कर्मी बर्खास्त: शुगर मिल के अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि जब वह शुगर मिल में ध्वजा फहरा रहे थे, तभी एक सुरक्षा कर्मी से गोली चल गई और गोली के छर्रे सीधे उनके पेट और हाथ में जा लगे. उन्होंने कहा कि कर्मचारी की बड़ी लापरवाही को देखते हुए टीम गठित कर जांच बैठा दी गई है और उसके निलंबित करने की कार्रवाई की गई है. वहीं, अब शुगर मिल में ध्वज फहराने के बाद हर्ष फायरिंग की परंपरा को खत्म किया जाएगा.


ये भी पढ़ें:बदमाश की गोली से दरोगा के घायल होने पर सीएम धामी नाराज, बुलेटप्रूफ जैकेट-हेलमेट देने के आदेश

देशभक्ति में सराबोर नजर आई देवभूमि: बता दें कि आज पूरे देश में 75 वां गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया और देश के सभी लोग देशभक्ति में सराबोर नजर आए. इसी कड़ी में उत्तराखंड में भी रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए.

ये भी पढ़ें: मसूरी में SI को गोली मारने का मामला, लापरवाही बरतने पर SSP ने चौकी प्रभारियों को किया सस्पेंड

PCS अधिकारी को लगी गोली

डोईवाला: शुगर मिल में गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वज फहराने के समय एक सुरक्षा कर्मी की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है. ध्वज फहराते समय सुरक्षाकर्मी से गोली चल गई. जिससे गोली के छर्रे सीधे शुगर मिल के अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह के पेट और हाथ में जा लगे, जिससे वो घायल हो गए. हालांकि, ऐसी स्थिति में घायल होने के बाद भी अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह ने तिरंगा फहराया और राष्ट्रगान भी पूरा किया. इसके बाद कर्मचारियों को संविधान के प्रति शपथ भी दिलाई.

डोईवाला शुगर मिल में ध्वज फहराते समय चली गोली: हालांकि, इस बीच दिनेश प्रताप को जब दर्द अधिक होने लगा तो उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, पूरे मामले को लेकर मिल प्रशासन टीम की बैठक बुलाई गई और सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए जिसमें सुरक्षा कर्मी की बड़ी लापरवाही देखने को मिली. जिसके बाद आरोपी सुरक्षा कर्मी को निलंबित कर दिया गया है और उसके खिलाफ जांच बैठा दी है.

मामले में सुरक्षा कर्मी बर्खास्त: शुगर मिल के अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि जब वह शुगर मिल में ध्वजा फहरा रहे थे, तभी एक सुरक्षा कर्मी से गोली चल गई और गोली के छर्रे सीधे उनके पेट और हाथ में जा लगे. उन्होंने कहा कि कर्मचारी की बड़ी लापरवाही को देखते हुए टीम गठित कर जांच बैठा दी गई है और उसके निलंबित करने की कार्रवाई की गई है. वहीं, अब शुगर मिल में ध्वज फहराने के बाद हर्ष फायरिंग की परंपरा को खत्म किया जाएगा.


ये भी पढ़ें:बदमाश की गोली से दरोगा के घायल होने पर सीएम धामी नाराज, बुलेटप्रूफ जैकेट-हेलमेट देने के आदेश

देशभक्ति में सराबोर नजर आई देवभूमि: बता दें कि आज पूरे देश में 75 वां गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया और देश के सभी लोग देशभक्ति में सराबोर नजर आए. इसी कड़ी में उत्तराखंड में भी रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए.

ये भी पढ़ें: मसूरी में SI को गोली मारने का मामला, लापरवाही बरतने पर SSP ने चौकी प्रभारियों को किया सस्पेंड

Last Updated : Jan 27, 2024, 2:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.