ETV Bharat / state

शिक्षिका को बहाल करने की मांग, BSP कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन - सरस्वती माता की तस्वीर विवाद

Goddess Saraswati disrespect Row, बारां में शिक्षिका की ओर से सरस्वती माता की तस्वीर स्कूल में नहीं लगाने के मामले को लेकर बुधवार को बीएसपी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने निलंबित शिक्षिका को बहाल करने और शिक्षा मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की है.

BSP workers Protest
BSP workers Protest
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 6, 2024, 5:23 PM IST

धौलपुर. बारां के स्कूल में सरस्वती माता की तस्वीर नहीं लगाने के मामले में शिक्षिका को निलंबित करने को लेकर लगातार विरोध देखा जा रहा है. इस विरोध का असर धौलपुर जिले में भी देखा गया है. बुधवार को बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष अमर सिंह बंसीवाल के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन प्रेषित किया है. इसके माध्यम से शिक्षिका हेमलता बैरवा को बहाल करने और शिक्षा मंत्री को बर्खास्त करने की मांग रखी है.

ये था मामला : जिला अध्यक्ष अमर सिंह बंसीवाल ने बताया कि बारां जिले की किशनगंज तहसील के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय लकड़ाई में 26 जनवरी 2024 को गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा था. इस दौरान स्कूल की शिक्षिका हेमलता बैरवा की ओर से डॉ. भीमराव अंबेडकर, शहीद भगत सिंह और सावित्रीबाई फुले की तस्वीर लगाई गई थी. इस दौरान आयोजन में कुछ मनुवादी लोग पहुंचे, जिन्होंने महापुरुषों की तस्वीर के साथ सरस्वती माता की तस्वीर लगाने के लिए कहा. इस दौरान कुछ लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

पढे़ं. शिक्षिका बोली- सरस्वती का शिक्षा में क्या योगदान ? तस्वीर नहीं लगाऊंगी, यहां जानिए पूरा मामला

शिक्षा मंत्री को बर्खास्त करने की मांग : मामला सामने आने के बाद शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने स्कूल की शिक्षिका को निलंबित कर दिया, जिससे दलित समाज में भारी रोष देखा जा रहा है. बंसीवाल ने कहा कि प्रदेश का दलित समाज घटना से भारी आहत है. राज्य सरकार शिक्षा मंत्री के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है. बुधवार को बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया है. इसके माध्यम से शिक्षिका हेमलता बैरवा को बहाल करने के साथ ही शिक्षा मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की है.

धौलपुर. बारां के स्कूल में सरस्वती माता की तस्वीर नहीं लगाने के मामले में शिक्षिका को निलंबित करने को लेकर लगातार विरोध देखा जा रहा है. इस विरोध का असर धौलपुर जिले में भी देखा गया है. बुधवार को बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष अमर सिंह बंसीवाल के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन प्रेषित किया है. इसके माध्यम से शिक्षिका हेमलता बैरवा को बहाल करने और शिक्षा मंत्री को बर्खास्त करने की मांग रखी है.

ये था मामला : जिला अध्यक्ष अमर सिंह बंसीवाल ने बताया कि बारां जिले की किशनगंज तहसील के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय लकड़ाई में 26 जनवरी 2024 को गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा था. इस दौरान स्कूल की शिक्षिका हेमलता बैरवा की ओर से डॉ. भीमराव अंबेडकर, शहीद भगत सिंह और सावित्रीबाई फुले की तस्वीर लगाई गई थी. इस दौरान आयोजन में कुछ मनुवादी लोग पहुंचे, जिन्होंने महापुरुषों की तस्वीर के साथ सरस्वती माता की तस्वीर लगाने के लिए कहा. इस दौरान कुछ लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

पढे़ं. शिक्षिका बोली- सरस्वती का शिक्षा में क्या योगदान ? तस्वीर नहीं लगाऊंगी, यहां जानिए पूरा मामला

शिक्षा मंत्री को बर्खास्त करने की मांग : मामला सामने आने के बाद शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने स्कूल की शिक्षिका को निलंबित कर दिया, जिससे दलित समाज में भारी रोष देखा जा रहा है. बंसीवाल ने कहा कि प्रदेश का दलित समाज घटना से भारी आहत है. राज्य सरकार शिक्षा मंत्री के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है. बुधवार को बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया है. इसके माध्यम से शिक्षिका हेमलता बैरवा को बहाल करने के साथ ही शिक्षा मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.