रीवा। बसपा सुप्रीमो व उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती अल्प प्रवास पर आज रीवा पहुंची. रीवा के SAF मैदान में आयोजित बहुजन समाज पार्टी के जनसभा में पहुंचकर बसपा सुप्रीमो मायावाती ने चुनावी सभा को संबोधित किया और कांग्रेस सहित बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. बसपा सुप्रीमो ने कहा की 'यह दोनों ही पार्टियां पूंजीपतियों की पार्टी है. इन्होंने अपना सबसे ज्यादा समय देश हित के बजाय देश के धन्नासेठ और पूंजीपतियों को मालामाल बनाने में लगाया. सभा को संबोधित पूर्व सीएम मायावती ने रीवा संसदीय सीट से बीएसपी प्रत्याशी अभिषेक पटेल के पक्ष में जानता से वोट करने की अपील की.
रीवा पहुंची बासपा सुप्रीमो मायावती
चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा की 'आप सभी को पता है की कांग्रेस बीजेपी व अन्य किसी भी विरोधी पार्टी के साथ मिलकर नहीं बल्कि अकेले ही यहां रहने वाले गरीबों मजदूरों, दलित, मुस्लिम और आदिवासी के साथ मिलकर हमारी पार्टी चुनाव लड़ रही है. सभास्थल पर मौजूद भीड़ और उनके जोश को देखकर मुझे एसा प्रतीत होता है की अपनी पार्टी का बेहतर रिजल्ट लेकर आएंगे.
चुनावी सभा में कांग्रेस और बीजेपी को घेरा
बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा की कांग्रेस और बीजेपी सहित इनके सहयोगी दलों के बारे में मैं कहना चाहूंगी की आजादी के बाद केन्द्र व देश के अधिकांश राज्यों में भी ज्यादातर सत्ता कांग्रेस पार्टी के हाथों में ही केंद्रित रही है. किंतु इनके दलित अदिवासी व पिछड़ा वर्ग विरोधी तथा अन्य मामलों में भी गलत नीतियों आलावा गलत कार्यप्रणाली आदि की वजह से ही कांग्रेस पार्टी को केन्द्र और अन्य राज्यों में सत्ता से बाहर जाना पड़ा है. यही स्थिती इनकी सहयोगी पार्टी की भी बनी. जिस कारण से बीएसपी को बनाने की जरूरत पड़ी है, लेकिन अब पिछले कई वर्षों से बीजेपी और इनके सहयोगी दल केंद्र और देश के अधिकांश राज्यों में सत्ता में काबिज हो चुके है.
मायावती बोलीं इनकी कथनी और कटनी में बडा अंतर
जानता को संबोधित करते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने आगे कहा की बीजेपी और इनके सहयोगी दल ज्यादातर जातिवादी पूंजीवादी संकीर्ण सांप्रदायिक व द्वेषपूर्ण नीतियों व कार्यप्रणाली आदि से इनकी कथनी और करनी में भी बड़ा अंतर होने की वजह से ऐसा लगता है की यह इस बार ये भारतीय जानता पार्टी भी केन्द्र की सत्ता में आसानी से वापस आने वाली नहीं है.
ईवीएम को लेकर कही ये बात
मायावाती ने कहा की इस बार का यह लोकसभा चुनाव अगर स्वतंत्र एवं निष्पक्ष तरीके से होता है और आम चर्चा के मुताबिक अगर वोटिंग मशीनों पर गड़बड़ी नहीं की जाती और इसके आलावा इस चुनाव में इनकी पुरानी और नई नाटकबाजी, जुमलेबाजी व गारंटी आदि भी काम में आने वाली नहीं है, क्योंकि अब देश की जानता काफी हद तक इस बात को समझ चुकी है कि इनकी पार्टी ने देश के विशेष कर गरीब कमजोर तबकों मध्यमवर्गीय व अन्य मेहनतकश लोगों को जो इन्हें अच्छे दिन दिखाने के असंख्य प्रलोभन भरे वायदे किए हैं अनेकों हवा हवाई और कागजी गारंटी भी दी है.
इन पार्टियों ने देश के धन्नासेठों को मालामाल बनाने में लगाया समय
बीजेपी पर निशाना साधते हुए बसपा सुप्रीमो ने कहा की 'इन्होंने अपना ज्यादातर समय देश के पूंजीपतियों व धन्नासेठों को ज्यादा से ज्यादा मालामाल और धनवान बनने में और उन्हें हर स्तर पर छूट देने में और उन्हे बचाने आदि में लगाया है. इन्हीं अधिकांशं लोगों के आर्थिक सहयोग से ही ये पार्टी और अन्य पार्टियां भी अपना संगठन चलाती है और चुनाव भी लड़ती है. जिसका काफी कुछ खुलासा बॉन्ड की आई रिपोर्ट से भी हो जाता है. इसलिऐ अब ऐसा प्रतीत होता है की कांग्रेस की तरह बीजेपी ने भी जांच एजेंसियों का राजनीतिक करण कर दिया है.
अधूरा पड़ा है आरक्षण का कोटा: मयावती
बसपा सुप्रीमो ने कहा की पूरे देश में दलित आदिवासियों और अन्य पिछड़े वर्गों के सरकारी नौकरियों में वर्षों से अधूरा पड़ा आरक्षण भी का कोटा भी अभी तक पूरा नहीं भरा गया है. विशेष कर एससी एसटी वर्गों के सरकारी कर्मचारियों का पदोन्नति में आरक्षण तो अब काफी हद तक प्रभावहीन बना दिया गया. जिसके चलते इन वर्गों का शोषण और उत्पीड़न अब तक बंद नहीं हुआ.
यहां पढ़ें... दमोह में पाक पर बरसे PM मोदी, बोले- आटा के लिए तरस रहा आतंकी सप्लायर पड़ोसी देश कांग्रेस नेता अरुण यादव और खंडवा से प्रत्याशी नरेंद्र पाटिल के खिलाफ नेपानगर में FIR |
धर्म और हिन्दुत्व के आड़ में हो रहे जुल्म
मायावती बोली की पिछ्ले कुछ वर्षो से केन्द्र व कुछ राज्यों में रही बीजेपी और आरएसएस की सरकारों के चलते हुए अब इनका विकास और उत्थान आदि होना भी काफी हद तक बंद ही हो गया गया है. धर्म और हिंदुत्व की आड़ में हो रहे जुल्म और जावादत्तीय भी चरम सीमा पर पहुंच चुकी है. देश में गरीबी महंगाई, बेरोजगारी बढ़ती ही जा रही है. देश में फैला भ्रष्टाचार भी कम नहीं हुआ साथ ही देश की सीमाएं भी पूरी तरह से सुरक्षित नहीं, ये भी एक चिंता का विषय है.