जयपुर: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की ओर से डॉ भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. जिला कलेक्ट्रेट पर भी मंगलवार को बहुजन समाज पार्टी की ओर से अमित शाह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया. उनके इस्तीफे की मांग की गई. पार्टी के जिला अध्यक्ष मोतीलाल वर्मा के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ता कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने अमित शाह के खिलाफ नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं ने अपने हाथों में भीमराव अंबेडकर की तस्वीर और नारे लिखी हुई तख्तियां भी ले रखी थी.
पार्टी के जोन इंचार्ज हनुमान सहाय ने बताया कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर अशोक लिए टिप्पणी की है. इसके खिलाफ कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया जा रहा है. बहन मायावती का कहना है कि कांग्रेस और बीजेपी डॉ भीमराव अंबेडकर का सम्मान नहीं करते. वे केवल वोट बैंक की राजनीति के लिए उनका उपयोग करते हैं. दोनों पार्टियां बाबा साहब को सम्मान देना नहीं चाहती. हनुमान प्रसाद ने कहा कि हमारी एक ही मांग है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इस्तीफा दें या माफी मांगे.
पार्टी ने ज्ञापन के जरिए बताया कि यह न केवल अशोभनीय है बल्कि बाबा साहेब के प्रति गहरी असंवेदनशीलता व जातिवादी मानसिकता को भी प्रदर्शित करता है. इससे बहुजन समाज के आत्मसम्मान और स्वाभिमान को काफी ठेस पहुंची है. डॉ अम्बेडकर ने भारत के संविधान का निर्माण कर देश को लोकतांत्रिक मूल्य प्रदान किए. इनका इस प्रकार का अपमान और अनादर किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है. प्रदर्शन के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रथम को ज्ञापन भी सौंपा.