ETV Bharat / state

बसपा प्रत्याशी नागमणि ने कालीचरण सिंह की जाति पर की अमर्यादित टिप्पणी, यादवों, ब्राह्मणों और मुस्लमानों के बारे में कही ये बात - Lok Sabha Election 2024

Nagmani made indecent remarks on Kalicharan Singh caste. पूर्व मंत्री और बसता प्रत्याशी नागमणि ने बीजेपी प्रत्याशी कालीचरण सिंह की जाति बारे में अमार्यादित टिप्पणी की है. इसके अलावा उन्होंने यादवों, ब्राह्मणों और मुस्लिमों के बारे में भी बातें की.

LOK SABHA ELECTION 2024
बसपा प्रत्याशी नागमणि (फोटो- ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 18, 2024, 7:41 PM IST

मीडिया से बात करते बसपा प्रत्याशी नागमणि (वीडियो- ईटीवी भारत)

लातेहार: अपने बेबाक अंदाज और व्यवहार को लेकर चर्चित पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री और चतरा संसदीय क्षेत्र के पूर्व सांसद नागमणि ने भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सिंह की जाति को लेकर एक अमर्यादित टिप्पणी की है. नागमणि वर्तमान में चतरा संसदीय क्षेत्र से बहुजन समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार हैं.

दरअसल पूर्व मंत्री और बसपा प्रत्याशी नागमणि पत्रकारों से बातचीत करते हुए 20 साल पहले किए गए अपने कार्यों की जानकारी देने के साथ-साथ चुनाव जीतने के बाद क्षेत्र के विकास के लिए उनके द्वारा बनाई गई योजनाओं की जानकारी दे रहे थे. बातचीत के दौरान ही उन्होंने उत्साहित होते हुए सबसे पहले कांग्रेस प्रत्याशी कृष्णानंद त्रिपाठी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी ब्राह्मण समाज से आते हैं. जबकि ब्राह्मण समाज मूल रूप से भारतीय जनता पार्टी के वोटर होते हैं. यादव समाज किसी भी सूरत में ब्राह्मण समाज से आने वाले केंद्र त्रिपाठी को वोट नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज के लोगों ने बैठक कर यह निर्णय लिया है कि इस बार वे लोग ना कांग्रेस को वोट करेंगे और न बीजेपी को. उन्होंने दावा किया कि मुस्लिम समाज के लोगों ने एक स्वर से नागमणि को वोट करने का निर्णय लिया है.

भाजपा प्रत्याशी पर किया जातिगत टिप्पणी

इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कालीचरण सिंह की जाति पर अमर्यादित टिप्पणी करते हुए बसपा प्रत्याशी नागमणि ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सिंह की कम्युनिटी पर कोई विश्वास नहीं करता. उन्होंने कहा कि वर्तमान में स्थिति यह बन गई है कि स्वर्ण समाज का वोट 1 लाख है, जबकि मुस्लिम, ओबीसी, दलित और आदिवासी समाज का वोट 15 लाख है. यहां कुल मिलाकर लड़ाई 90% और 10% के बीच है.

पांच मुद्दों पर लड़ रहे हैं चुनाव, स्थानीय लोगों का अधिकार लूटने वालों को लाठी से मारकर भगाएंगे

बसपा प्रत्याशी नागमणि ने कहा कि वह पांच मुद्दों पर चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि वर्ष 1999 में चुनाव जीतने के बाद चतरा में बने फील्ड फायरिंग रेंज को पूरी तरह रद्द करवाना, स्थानीय लोगों को कोयला कंपनियों में रोजगार दिलवाना, चतरा तक रेलवे लाइन पहुंचना, चंदवा रेलवे फाटक पर ओवर ब्रिज बनवाना आदि उनकी प्राथमिकताएं होंगी. सांसद बनने के बाद वैसे लोगों को चिन्हित करेंगे जो बाहरी होकर स्थानीय लोगों का हक लूट रहे हैं. बाहरी लोगों को लाठी से मार कर भगाएंगे और स्थानीय लोगों को कोयला कंपनी समेत अन्य स्थानों पर रोजगार दिलवाएंगे.

इधर, पूर्व सांसद और बसपा प्रत्याशी नागमणि के द्वारा भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ की गई जातिगत टिप्पणी पर भाजपा नेता ने पलटवार किया. भाजपा नेता अमलेश कुमार सिंह ने कहा कि नागमणि पहले लोकसभा चुनाव में अपनी जमानत तो बचा लें, उसके बाद किसी दूसरे पर टिप्पणी करें. उन्होंने कहा कि वर्तमान चुनाव में एक तरफ देश को विकसित करने वाले विकास पुरुष नरेंद्र मोदी हैं तो दूसरी तरफ विनाश करने वाले अन्य लोग हैं. देश की जनता अब जाग चुकी है. नागमणि जैसे लोगों को जनता खुद सबक सिखाएगी.

ये भी पढ़ें:

चतरा का चुनावी चौसर, बाहरी और भीतरी का चल रहा खेल, भीतरघात का किसको सता रहा डर, भाजपा और कांग्रेस है आमने सामने - Lok Sabha Election 2024

भोक्ता समाज पर राजनीतिक दलों की नजर, चुनाव परिणाम प्रभावित करने की ताकत रखता है ये समाज - Lok Sabha Election 2024

मीडिया से बात करते बसपा प्रत्याशी नागमणि (वीडियो- ईटीवी भारत)

लातेहार: अपने बेबाक अंदाज और व्यवहार को लेकर चर्चित पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री और चतरा संसदीय क्षेत्र के पूर्व सांसद नागमणि ने भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सिंह की जाति को लेकर एक अमर्यादित टिप्पणी की है. नागमणि वर्तमान में चतरा संसदीय क्षेत्र से बहुजन समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार हैं.

दरअसल पूर्व मंत्री और बसपा प्रत्याशी नागमणि पत्रकारों से बातचीत करते हुए 20 साल पहले किए गए अपने कार्यों की जानकारी देने के साथ-साथ चुनाव जीतने के बाद क्षेत्र के विकास के लिए उनके द्वारा बनाई गई योजनाओं की जानकारी दे रहे थे. बातचीत के दौरान ही उन्होंने उत्साहित होते हुए सबसे पहले कांग्रेस प्रत्याशी कृष्णानंद त्रिपाठी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी ब्राह्मण समाज से आते हैं. जबकि ब्राह्मण समाज मूल रूप से भारतीय जनता पार्टी के वोटर होते हैं. यादव समाज किसी भी सूरत में ब्राह्मण समाज से आने वाले केंद्र त्रिपाठी को वोट नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज के लोगों ने बैठक कर यह निर्णय लिया है कि इस बार वे लोग ना कांग्रेस को वोट करेंगे और न बीजेपी को. उन्होंने दावा किया कि मुस्लिम समाज के लोगों ने एक स्वर से नागमणि को वोट करने का निर्णय लिया है.

भाजपा प्रत्याशी पर किया जातिगत टिप्पणी

इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कालीचरण सिंह की जाति पर अमर्यादित टिप्पणी करते हुए बसपा प्रत्याशी नागमणि ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सिंह की कम्युनिटी पर कोई विश्वास नहीं करता. उन्होंने कहा कि वर्तमान में स्थिति यह बन गई है कि स्वर्ण समाज का वोट 1 लाख है, जबकि मुस्लिम, ओबीसी, दलित और आदिवासी समाज का वोट 15 लाख है. यहां कुल मिलाकर लड़ाई 90% और 10% के बीच है.

पांच मुद्दों पर लड़ रहे हैं चुनाव, स्थानीय लोगों का अधिकार लूटने वालों को लाठी से मारकर भगाएंगे

बसपा प्रत्याशी नागमणि ने कहा कि वह पांच मुद्दों पर चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि वर्ष 1999 में चुनाव जीतने के बाद चतरा में बने फील्ड फायरिंग रेंज को पूरी तरह रद्द करवाना, स्थानीय लोगों को कोयला कंपनियों में रोजगार दिलवाना, चतरा तक रेलवे लाइन पहुंचना, चंदवा रेलवे फाटक पर ओवर ब्रिज बनवाना आदि उनकी प्राथमिकताएं होंगी. सांसद बनने के बाद वैसे लोगों को चिन्हित करेंगे जो बाहरी होकर स्थानीय लोगों का हक लूट रहे हैं. बाहरी लोगों को लाठी से मार कर भगाएंगे और स्थानीय लोगों को कोयला कंपनी समेत अन्य स्थानों पर रोजगार दिलवाएंगे.

इधर, पूर्व सांसद और बसपा प्रत्याशी नागमणि के द्वारा भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ की गई जातिगत टिप्पणी पर भाजपा नेता ने पलटवार किया. भाजपा नेता अमलेश कुमार सिंह ने कहा कि नागमणि पहले लोकसभा चुनाव में अपनी जमानत तो बचा लें, उसके बाद किसी दूसरे पर टिप्पणी करें. उन्होंने कहा कि वर्तमान चुनाव में एक तरफ देश को विकसित करने वाले विकास पुरुष नरेंद्र मोदी हैं तो दूसरी तरफ विनाश करने वाले अन्य लोग हैं. देश की जनता अब जाग चुकी है. नागमणि जैसे लोगों को जनता खुद सबक सिखाएगी.

ये भी पढ़ें:

चतरा का चुनावी चौसर, बाहरी और भीतरी का चल रहा खेल, भीतरघात का किसको सता रहा डर, भाजपा और कांग्रेस है आमने सामने - Lok Sabha Election 2024

भोक्ता समाज पर राजनीतिक दलों की नजर, चुनाव परिणाम प्रभावित करने की ताकत रखता है ये समाज - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.