नई दिल्ली: दिल्ली में चुनाव प्रचार का गुरुवार को अंतिम दिन था. आज शाम पांच बजे से राजधानी दिल्ली में चुनाव प्रचार थम गया. राष्ट्रीय राजधानी में छठे चरण में सात सीटों पर 25 मई को मतदान होना है. प्रचार के अंतिम दिन दिग्गज नेताओं ने दिल्ली में रोड शो कर अपनी ताकत दिखाई. नई दिल्ली से बसपा उम्मीदवार राजकुमार आनंद ने करोल बाग में रोड शो किया. रोड शो से पहले राजकुमार ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को याद कर उन्हें नमन किया.
नई दिल्ली से हाथी पर सवार होकर चुनावी मैदान में उतरे राजकुमार आनंद ने राहुल गांधी द्वारा काशीराम पर दिए गए बयान पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को शर्म आनी चाहिए. दलित समाज से माफी माननी चाहिए. काशीराम इसलिए प्रख्यात नहीं थे कि वह कोई एमपी थे या प्राइम मिनिस्टर के बेटे थे. वह डीआरडीओ में अपनी नौकरी छोड़कर समाज को जगाने के लिए आए थे. करोड़ों समाज के (दलित, शोषित, वंचित) लोगों को जगाया और उन्हें जगाकर एक आंदोलन खड़ा किया. इससे काशीराम की पहचान बनी.
आनंद ने कहा कि नई दिल्ली लोकसभा सीट त्रिकोणीय मुकाबला होने जा रहा है. हमने पूरी जान झोंक दी है. उम्मीद है कि इस बार यहां से हाथी जीतेगा. उन्होंने सीएम केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि केजरीवाल कुछ भी आरोप लगा सकते हैं. लेकिन, हकीकत ये है कि केजरीवाल की आम आदमी पार्टी की सरकार घोटाले में घिरी हुई है. बता दें, बीजेपी और बहुजन समाज पार्टी ने सभी सातों सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं. जबकि कांग्रेस-आम आदमी पार्टी सीट शेयरिंग फार्मूला पर चुनाव लड़ रही है.
ये भी पढ़ें: