ETV Bharat / state

BSP ने युवा चेहरे पर लगाया दांव, अंशय कालरा को गाजियाबाद से बनाया प्रत्याशी - BSP candidate Ghaziabad - BSP CANDIDATE GHAZIABAD

BSP candidate Ghaziabad Loksabha: बहुजन समाज पार्टी ने अंशय कालरा को गाजियाबाद लोकसभा सीट से अपना प्रत्याशी घोषित किया है. बसपा के पश्चिम उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के प्रभारी शमसुद्दीन राइनी ने इसकी जानकारी दी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 29, 2024, 3:38 PM IST

अंशय कालरा बने गाजियाबाद से बसपा प्रत्याशी

नई दिल्ली/गाजियाबाद: बहुजन समाज पार्टी ने गाजियाबाद लोकसभा सीट से प्रत्याशी की घोषणा कर दी है. बीएसपी ने अंशय कालरा को गाजियाबाद लोकसभा सीट से प्रत्याशी घोषित किया है. गाजियाबाद के राजनगर स्थित बीएसपी कार्यालय पर बसपा के पश्चिम उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के प्रभारी शमसुद्दीन राइनी ने गाजियाबाद लोकसभा सीट के लिए अनशय कालरा के नाम की घोषणा की.

बसपा नेता शमसुद्दीन राइनी ने बताया बहुजन समाज पार्टी मजबूती के साथ उत्तर प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. समाज के सभी वर्ग बहुजन समाज पार्टी को बेहतर विकल्प के तौर पर देख रहे हैं और वोट देने का मन बना चुके हैं. लोकसभा चुनाव के परिणाम चौकाने वाले होंगे. टिकट बंटवारे में बहुजन समाज पार्टी ने समाज के सभी वर्गों का सम्मान किया है.

यह भी पढ़ें- गाजियाबाद लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने डॉली शर्मा पर फिर जताया भरोसा, टिकट देकर चला 'ब्राह्मण कार्ड'

शमसुद्दीन राइनी ने कहा कि बसपा किसी एक मुद्दे पर नहीं बल्कि कई मुद्दों पर चुनाव मैदान में उतरी है. रोजगार सबसे अहम मुद्दा है. उत्तर प्रदेश में बीएसपी सरकार के दौरान युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान किए गए. जो भी पद पहले से खाली चले आ रहे थे बसपा सरकार ने सभी पदों पर नियुक्तियां दीं. भाजपा के 400 पार के नारे पर प्रतिक्रिया देते हुए शमसुद्दीन राइनी ने कहा कि अगर ईवीएम हटा दें तो पता चल जाएगा कि कितने पार हैं.

बहुजन समाज पार्टी के गाजियाबाद लोकसभा सीट से प्रत्याशी अंशय कालरा उर्फ रॉकी ने बसपा प्रमुख का टिकट देने पर आभार जताया. अंशय कालरा ने कहा कि गाजियाबाद की जनता ने जनप्रतिनिधि को चुनकर संसद भेजा लेकिन संसद में गाजियाबाद के मुद्दों को उठाने में जनप्रतिनिधि असमर्थ रहे. कालरा ने कहा कि यदि जनता उन पर भरोसा जताकर संसद में भेजती है तो गाजियाबाद के लोगों की आवाज संसद में मजबूती के साथ उठाऊंगा.

बसपा प्रत्याशी अंशय कालरा के समक्ष भाजपा के अतुल गर्ग और कांग्रेस की डोली शर्मा चुनाव लड़ रही हैं. अतुल गर्ग बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं जबकि डोली शर्मा भी गाजियाबाद लोकसभा सीट से पहले भी चुनाव लड़ चुकी हैं. ऐसे में बसपा प्रत्याशी के सामने चुनौतियां कम नहीं हैं.

यह भी पढ़ें- गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट: बसपा प्रत्याशी की घोषणा पर टिकी सबकी निगाहें, जातीय समीकरण साधने में जुटी बसपा




अंशय कालरा बने गाजियाबाद से बसपा प्रत्याशी

नई दिल्ली/गाजियाबाद: बहुजन समाज पार्टी ने गाजियाबाद लोकसभा सीट से प्रत्याशी की घोषणा कर दी है. बीएसपी ने अंशय कालरा को गाजियाबाद लोकसभा सीट से प्रत्याशी घोषित किया है. गाजियाबाद के राजनगर स्थित बीएसपी कार्यालय पर बसपा के पश्चिम उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के प्रभारी शमसुद्दीन राइनी ने गाजियाबाद लोकसभा सीट के लिए अनशय कालरा के नाम की घोषणा की.

बसपा नेता शमसुद्दीन राइनी ने बताया बहुजन समाज पार्टी मजबूती के साथ उत्तर प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. समाज के सभी वर्ग बहुजन समाज पार्टी को बेहतर विकल्प के तौर पर देख रहे हैं और वोट देने का मन बना चुके हैं. लोकसभा चुनाव के परिणाम चौकाने वाले होंगे. टिकट बंटवारे में बहुजन समाज पार्टी ने समाज के सभी वर्गों का सम्मान किया है.

यह भी पढ़ें- गाजियाबाद लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने डॉली शर्मा पर फिर जताया भरोसा, टिकट देकर चला 'ब्राह्मण कार्ड'

शमसुद्दीन राइनी ने कहा कि बसपा किसी एक मुद्दे पर नहीं बल्कि कई मुद्दों पर चुनाव मैदान में उतरी है. रोजगार सबसे अहम मुद्दा है. उत्तर प्रदेश में बीएसपी सरकार के दौरान युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान किए गए. जो भी पद पहले से खाली चले आ रहे थे बसपा सरकार ने सभी पदों पर नियुक्तियां दीं. भाजपा के 400 पार के नारे पर प्रतिक्रिया देते हुए शमसुद्दीन राइनी ने कहा कि अगर ईवीएम हटा दें तो पता चल जाएगा कि कितने पार हैं.

बहुजन समाज पार्टी के गाजियाबाद लोकसभा सीट से प्रत्याशी अंशय कालरा उर्फ रॉकी ने बसपा प्रमुख का टिकट देने पर आभार जताया. अंशय कालरा ने कहा कि गाजियाबाद की जनता ने जनप्रतिनिधि को चुनकर संसद भेजा लेकिन संसद में गाजियाबाद के मुद्दों को उठाने में जनप्रतिनिधि असमर्थ रहे. कालरा ने कहा कि यदि जनता उन पर भरोसा जताकर संसद में भेजती है तो गाजियाबाद के लोगों की आवाज संसद में मजबूती के साथ उठाऊंगा.

बसपा प्रत्याशी अंशय कालरा के समक्ष भाजपा के अतुल गर्ग और कांग्रेस की डोली शर्मा चुनाव लड़ रही हैं. अतुल गर्ग बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं जबकि डोली शर्मा भी गाजियाबाद लोकसभा सीट से पहले भी चुनाव लड़ चुकी हैं. ऐसे में बसपा प्रत्याशी के सामने चुनौतियां कम नहीं हैं.

यह भी पढ़ें- गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट: बसपा प्रत्याशी की घोषणा पर टिकी सबकी निगाहें, जातीय समीकरण साधने में जुटी बसपा




ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.