ETV Bharat / state

बसपा ने अमेठी और रायबरेली सीट पर कांग्रेस की बढ़ाई टेंशन! बीएसपी प्रदेश अध्यक्ष का एलान, दोनों सीटों पर स्ट्रांग कैडिडेट उतारेगी पार्टी - BSP increases tension of Congress

यूपी में कांग्रेस की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही. पार्टी की पारंपरिक सीट अमेठी और रायबरेली पर भी बसपा अपने उम्मीदवार उतारेगी. इसका ऐलान बीएसपी के प्रदेश अध्यक्ष ने किया है.

BSP increases tension of Congress in UP
यूपी में बसपा ने बढ़ाई कांग्रेस की टेंशन
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 14, 2024, 10:11 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की परंपरागत सीटें मानी जाने वाली रायबरेली और अमेठी लोकसभा सीट पर बहुजन समाज पार्टी अपने मजबूत प्रत्याशियों को उतारने का प्लान बना रही है. पार्टी ने तय किया है कि इन दोनों सीटों पर स्ट्रॉन्ग उम्मीदवार देकर जनता का समर्थन हासिल किया जाएगा. बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि बीएसपी इस बार इन दोनों सीटों पर अच्छे प्रत्याशियों का चयन कर मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है. उन्होंने यह भी कहा है कि 15 मार्च को बीएसपी संस्थापक कांशीराम की 90वीं जयंती पर पार्टी की तरफ से उम्मीदवारों की भी घोषणा की जाएगी.

मायावती की ओर से घोषित प्रत्याशी ही अधिकारिक: बहुजन समाज पार्टी की तरफ से प्रत्याशियों की लगातार घोषणा हो रही है. अब तक सात उम्मीदवारों का एलान पार्टी की तरफ से हो चुका है. हालांकि स्थानीय स्तर पर उम्मीदवार घोषित हो रहे हैं. और पार्टी हाई कमान की तरफ से तर्क दिया जा रहा है कि, अभी आधिकारिक तौर पर किसी भी उम्मीदवार की घोषणा नहीं हुई है. बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती की तरफ से जिन नामों का एलान किया जाएगा वही पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवार होंगे. 15 मार्च को कांशीराम की जयंती पर कई उम्मीदवारों के नाम घोषित किए जा सकते हैं. साथ ही प्रदेश अध्यक्ष की तरफ से प्रभारियों की तैनाती की जाएगी. हालांकि इसी बीच प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने यह कहकर कांग्रेस की परेशानी जरूर बढ़ा दी है कि अमेठी और रायबरेली सीट पर भी पार्टी अपने प्रत्याशी उतारेगी. वह भी ऐसे प्रत्याशी जिनका जनता के बीच जनाधार हो.

बसपा ने अब तक उतारे सात उम्मीदवार:बहुजन समाज पार्टी के तरफ से अब तक जिन उम्मीदवारों की घोषणा की गई है उनमें पांच मुस्लिम हैं. बिजनौर से चौधरी विजेंद्र सिंह, मुजफ्फरनगर से दारा सिंह प्रजापति, पीलीभीत से अनीस अहमद खान, मुरादाबाद से इरफान सैफी, कन्नौज से अकील अहमद, अमरोहा से डॉ. मुजाहिद हुसैन उर्फ बाबू भाई और सहारनपुर से मजीद अली शामिल हैं. इसके अलावा अयोध्या से सच्चिदानंद पांडेय का नाम सामने आ रहा है. साथ ही उन्नाव से अशोक पांडेय को भी टिकट दिए जाने की चर्चा है.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की परंपरागत सीटें मानी जाने वाली रायबरेली और अमेठी लोकसभा सीट पर बहुजन समाज पार्टी अपने मजबूत प्रत्याशियों को उतारने का प्लान बना रही है. पार्टी ने तय किया है कि इन दोनों सीटों पर स्ट्रॉन्ग उम्मीदवार देकर जनता का समर्थन हासिल किया जाएगा. बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि बीएसपी इस बार इन दोनों सीटों पर अच्छे प्रत्याशियों का चयन कर मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है. उन्होंने यह भी कहा है कि 15 मार्च को बीएसपी संस्थापक कांशीराम की 90वीं जयंती पर पार्टी की तरफ से उम्मीदवारों की भी घोषणा की जाएगी.

मायावती की ओर से घोषित प्रत्याशी ही अधिकारिक: बहुजन समाज पार्टी की तरफ से प्रत्याशियों की लगातार घोषणा हो रही है. अब तक सात उम्मीदवारों का एलान पार्टी की तरफ से हो चुका है. हालांकि स्थानीय स्तर पर उम्मीदवार घोषित हो रहे हैं. और पार्टी हाई कमान की तरफ से तर्क दिया जा रहा है कि, अभी आधिकारिक तौर पर किसी भी उम्मीदवार की घोषणा नहीं हुई है. बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती की तरफ से जिन नामों का एलान किया जाएगा वही पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवार होंगे. 15 मार्च को कांशीराम की जयंती पर कई उम्मीदवारों के नाम घोषित किए जा सकते हैं. साथ ही प्रदेश अध्यक्ष की तरफ से प्रभारियों की तैनाती की जाएगी. हालांकि इसी बीच प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने यह कहकर कांग्रेस की परेशानी जरूर बढ़ा दी है कि अमेठी और रायबरेली सीट पर भी पार्टी अपने प्रत्याशी उतारेगी. वह भी ऐसे प्रत्याशी जिनका जनता के बीच जनाधार हो.

बसपा ने अब तक उतारे सात उम्मीदवार:बहुजन समाज पार्टी के तरफ से अब तक जिन उम्मीदवारों की घोषणा की गई है उनमें पांच मुस्लिम हैं. बिजनौर से चौधरी विजेंद्र सिंह, मुजफ्फरनगर से दारा सिंह प्रजापति, पीलीभीत से अनीस अहमद खान, मुरादाबाद से इरफान सैफी, कन्नौज से अकील अहमद, अमरोहा से डॉ. मुजाहिद हुसैन उर्फ बाबू भाई और सहारनपुर से मजीद अली शामिल हैं. इसके अलावा अयोध्या से सच्चिदानंद पांडेय का नाम सामने आ रहा है. साथ ही उन्नाव से अशोक पांडेय को भी टिकट दिए जाने की चर्चा है.


यह भी पढ़ें :यूपी विधान परिषद में कांग्रेस-बसपा शून्य; NDA के 10 और सपा के 3 प्रत्याशी निर्विरोध MLC बने

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.