ETV Bharat / state

दुर्ग में बीएसएफ जवानों ने पर्यावरण संरक्षण के लिए निकाली मैराथन रैली - Durg marathon rally for Environment

दुर्ग में बीएसएफ जवानों ने पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूकता मैराथन रैली निकाली. इस रैली के माध्यम से जवानों ने पर्यावरण संरक्षण और वृक्षारोपण का संदेश दिया.

Durg marathon rally for Environment
जागरूकता मैराथन रैली (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 18, 2024, 7:08 PM IST

पर्यावरण संरक्षण के लिए निकाली जागरूकता मैराथन रैली (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

दुर्ग: जिले में पर्यावरण को बचाने के लिए बीएसएफ जवानों ने जागरूकता रैली निकाली. इस दौरान भारी संख्या में बीएसएफ के जवान और अधिकारी मौजूद रहे. ये सभी "मेरा लाइफ पर्यावरण बचाओ अभियान" के तहत भिलाई स्थित बीएसएफ कैंप से रिसाली क्षेत्रों में जागरूकता मैराथन रैली निकली. ये रैली रिसाली और गार्डन चौक होते हुए बीएसएफ कैंप में जाकर समाप्त हुई. मौके पर बीएसएफ के अधिकारी और जवान भी मौजूद रहे.

पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण जरूरी: इस जागरूकता रैली में शामिल बीएसएफ कमांडेंट ओमप्रकाश ने बताया कि, "वर्तमान में बदलते परिदृश्य में मानवीय जरूरतों के अनुसार जिस प्रकार वृक्षों की अंधाधुंध कटाई की जा रही है. इससे पर्यावरण विनाश की ओर जा रहा है.साथ ही मानव जीवन के अस्तित्व पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं. ऐसे में हम सभी को ज्यादा से ज्यादा संख्या में वृक्षारोपण करना चाहिए, ताकि पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाया जा सके. वातावरण में ऑक्सीजन कि मात्रा धीरे-धीरे कम होती जा रही है. हमारी संख्या ज्यादा है. इसलिए हमें ज्यादा से ज्यादा पेड़-पौधे लगाने चाहिए. ताकि पृथ्वी को प्रदूषित होने से बचाया जा सके. प्रत्येक जवान को अपने और अपने परिवार वालों के जन्मदिवस पर एक-एक पेड़ अवश्य लगानी चाहिए और उनके नाम अपने परिवार के सदस्यों पर रखें."

रैली के माध्यम से ये बीएसएफ जवानों ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. जैसे छोटे बच्चों की देखभाल की जाती है. ठीक वैसे ही पर्यावरण संरक्षण करना चाहिए. वरना आने वाले समय में मानव जीवन पर संकट तय है.

छत्तीसगढ़ और ओडिशा के पुलिस ऑफिसर्स की इंटर स्टेट बॉर्डर मीटिंग, लोकसभा चुनाव को लेकर बना एक्शन प्लान
गौरेला पेंड्रा मरवाही में मतदाताओं के लिए मैराथन, स्वीप टीम की मुहिम से बढ़ेगा वोट - Lok Sabha Election 2024
छत्तीसगढ़ दौरे पर एमपी के सीएम मोहन यादव, लोकसभा चुनाव पर मैराथन मीटिंग में हुए शामिल, मिशन 400 की बनी रणनीति

पर्यावरण संरक्षण के लिए निकाली जागरूकता मैराथन रैली (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

दुर्ग: जिले में पर्यावरण को बचाने के लिए बीएसएफ जवानों ने जागरूकता रैली निकाली. इस दौरान भारी संख्या में बीएसएफ के जवान और अधिकारी मौजूद रहे. ये सभी "मेरा लाइफ पर्यावरण बचाओ अभियान" के तहत भिलाई स्थित बीएसएफ कैंप से रिसाली क्षेत्रों में जागरूकता मैराथन रैली निकली. ये रैली रिसाली और गार्डन चौक होते हुए बीएसएफ कैंप में जाकर समाप्त हुई. मौके पर बीएसएफ के अधिकारी और जवान भी मौजूद रहे.

पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण जरूरी: इस जागरूकता रैली में शामिल बीएसएफ कमांडेंट ओमप्रकाश ने बताया कि, "वर्तमान में बदलते परिदृश्य में मानवीय जरूरतों के अनुसार जिस प्रकार वृक्षों की अंधाधुंध कटाई की जा रही है. इससे पर्यावरण विनाश की ओर जा रहा है.साथ ही मानव जीवन के अस्तित्व पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं. ऐसे में हम सभी को ज्यादा से ज्यादा संख्या में वृक्षारोपण करना चाहिए, ताकि पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाया जा सके. वातावरण में ऑक्सीजन कि मात्रा धीरे-धीरे कम होती जा रही है. हमारी संख्या ज्यादा है. इसलिए हमें ज्यादा से ज्यादा पेड़-पौधे लगाने चाहिए. ताकि पृथ्वी को प्रदूषित होने से बचाया जा सके. प्रत्येक जवान को अपने और अपने परिवार वालों के जन्मदिवस पर एक-एक पेड़ अवश्य लगानी चाहिए और उनके नाम अपने परिवार के सदस्यों पर रखें."

रैली के माध्यम से ये बीएसएफ जवानों ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. जैसे छोटे बच्चों की देखभाल की जाती है. ठीक वैसे ही पर्यावरण संरक्षण करना चाहिए. वरना आने वाले समय में मानव जीवन पर संकट तय है.

छत्तीसगढ़ और ओडिशा के पुलिस ऑफिसर्स की इंटर स्टेट बॉर्डर मीटिंग, लोकसभा चुनाव को लेकर बना एक्शन प्लान
गौरेला पेंड्रा मरवाही में मतदाताओं के लिए मैराथन, स्वीप टीम की मुहिम से बढ़ेगा वोट - Lok Sabha Election 2024
छत्तीसगढ़ दौरे पर एमपी के सीएम मोहन यादव, लोकसभा चुनाव पर मैराथन मीटिंग में हुए शामिल, मिशन 400 की बनी रणनीति
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.