ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर में भारत-पाक बॉर्डर के पास 3 संदिग्ध लोग पकड़े गए, पाकिस्तान भेजी थी लोकेशन - BSF and police arrested 3 persons - BSF AND POLICE ARRESTED 3 PERSONS

बीएसएफ और पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में 3 संदिग्ध लोगों को भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास से गिरफ्तार किया है. तीनों ने पाकिस्तान में किसी को अपने मोबाइल से लोकेशन भेजी थी. एसपी ने बताया कि पुलिस को सीमा पार से भारी मात्रा में हेरोइन तस्करी की सूचना मिली थी.

BSF and police arrested 3 persons
BSF and police arrested 3 persons
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 1, 2024, 3:31 PM IST

श्रीगंगानगर. इन दिनों भारत-पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सटे हुए खेतों में गेहूं की फसल की कटाई की जा रही है. खेतों में फसल के कारण अंतरराष्ट्रीय तस्करी की संभावना भी बढ़ जाती है.अंतरराष्ट्रीय तस्करी की संभावना को देखते हुए बीएसएफ और पुलिस तस्करी को रोकने के लिए सक्रिय है. एसपी रमेश मौर्य ने बताया कि बीएसएफ और पुलिस को सूचना मिली कि पाकिस्तान से भारी मात्रा में हेरोइन भारत भेजी जा सकती है. सूचना मिलने पर बीएसएफ और पुलिस की ओर से संयुक्त रूप से अंतर्राष्ट्रीय सीमा के आसपास नाकाबंदी की गई. नाकाबंदी के दौरान भारत-पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा के गांव बिन्जोर के पास तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है.

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीनों व्यक्तियों में से दो व्यक्ति समेजा कोठी थाना क्षेत्र के हैं और एक व्यक्ति पंजाब का निवासी है. गिरफ्तार किए गए तीनों व्यक्तियों ने अपने मोबाइल से पाकिस्तान में किसी को अपनी लोकेशन भेजी थी. बीएसएफ और पुलिस तीनों व्यक्तियों से गहनता से पूछताछ कर रही है. एसपी रमेश मौर्य ने बताया कि सूचना मिलने के बाद बीएसएफ और पुलिस सक्रिय हो गई और भारत-पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बसे गांव में संयुक्त रूप से नाकाबंदी की गई. नाकाबंदी के दौरान मंगलवार रात को तीन व्यक्ति घूमते हुए दिखाई दिए. बीएसएफ और पुलिस के अधिकारियों को जब उन पर शक हुआ, तो उनसे पूछताछ की गई.

इसे भी पढ़ें-भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पकड़ा गया संदिग्ध, 10 महीने पहले भी धरा गया था सरहद के नजदीक - BSF Action On Border

पाकिस्तान भेजी थी लोकेशन : पूछताछ के दौरान उन्होंने अपना नाम सुशील कुमार (23) निवासी समेजा कोठी, रोबिन सिंह (22) निवासी फाजिल्का, पंजाब और सुखविंदर सिंह (27) निवासी समेजा कोठी बताया. तीनों व्यक्तियों पर शक होने पर जब उनसे गहनता से पूछताछ की गई और उनके मोबाइलों की जांच की गई, तो जांच के दौरान पाया गया कि इन्होंने पाकिस्तान में अपनी लोकेशन भेजी है. बीएसएफ और पुलिस तीनों व्यक्तियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है.

श्रीगंगानगर. इन दिनों भारत-पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सटे हुए खेतों में गेहूं की फसल की कटाई की जा रही है. खेतों में फसल के कारण अंतरराष्ट्रीय तस्करी की संभावना भी बढ़ जाती है.अंतरराष्ट्रीय तस्करी की संभावना को देखते हुए बीएसएफ और पुलिस तस्करी को रोकने के लिए सक्रिय है. एसपी रमेश मौर्य ने बताया कि बीएसएफ और पुलिस को सूचना मिली कि पाकिस्तान से भारी मात्रा में हेरोइन भारत भेजी जा सकती है. सूचना मिलने पर बीएसएफ और पुलिस की ओर से संयुक्त रूप से अंतर्राष्ट्रीय सीमा के आसपास नाकाबंदी की गई. नाकाबंदी के दौरान भारत-पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा के गांव बिन्जोर के पास तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है.

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीनों व्यक्तियों में से दो व्यक्ति समेजा कोठी थाना क्षेत्र के हैं और एक व्यक्ति पंजाब का निवासी है. गिरफ्तार किए गए तीनों व्यक्तियों ने अपने मोबाइल से पाकिस्तान में किसी को अपनी लोकेशन भेजी थी. बीएसएफ और पुलिस तीनों व्यक्तियों से गहनता से पूछताछ कर रही है. एसपी रमेश मौर्य ने बताया कि सूचना मिलने के बाद बीएसएफ और पुलिस सक्रिय हो गई और भारत-पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बसे गांव में संयुक्त रूप से नाकाबंदी की गई. नाकाबंदी के दौरान मंगलवार रात को तीन व्यक्ति घूमते हुए दिखाई दिए. बीएसएफ और पुलिस के अधिकारियों को जब उन पर शक हुआ, तो उनसे पूछताछ की गई.

इसे भी पढ़ें-भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पकड़ा गया संदिग्ध, 10 महीने पहले भी धरा गया था सरहद के नजदीक - BSF Action On Border

पाकिस्तान भेजी थी लोकेशन : पूछताछ के दौरान उन्होंने अपना नाम सुशील कुमार (23) निवासी समेजा कोठी, रोबिन सिंह (22) निवासी फाजिल्का, पंजाब और सुखविंदर सिंह (27) निवासी समेजा कोठी बताया. तीनों व्यक्तियों पर शक होने पर जब उनसे गहनता से पूछताछ की गई और उनके मोबाइलों की जांच की गई, तो जांच के दौरान पाया गया कि इन्होंने पाकिस्तान में अपनी लोकेशन भेजी है. बीएसएफ और पुलिस तीनों व्यक्तियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.