ETV Bharat / state

साथ में भागने को तैयार नहीं हुई गर्लफ्रेंड, तो गोली मारकर की हत्या; फिर खुद को मारी गोली - GIRL FRIEND MURDER IN KANNAUJ

कन्नौज में बीएससी के छात्र ने साथ पढ़ने वाली गर्लफ्रेंड की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद छात्र ने खुद को गोली मार ली.

Photo Credit- ETV Bharat
कन्नौज में प्रेमिका की हत्या के बाद छात्र ने खुद को गोली मार (Photo Credit- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 29, 2024, 10:15 PM IST

कन्नौज: रविवार की शाम नगला लछिराम के पास दिल दहला देने वाली वारदात हुई. यहां एक युवक ने अपनी प्रेमिका को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद खुद को भी गोली मार ली. मामले की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद और फॉरेंसिक टीम ने मौका-ए-वारदात पर साक्ष्य जुटाए. युवक की हालत गंभीर बतायी जा रही है.

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खानपुर निवासी 20 वर्षीय आकाश राजपूत पुत्र अखिलेश राजपूत बीएससी फर्स्ट ईयर का छात्र है. बताया जा रहा है कि कॉलेज में पढ़ने वाली युवती के साथ उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसके चलते रविवार की शाम लगभग 4 बजे युवक ने युवती को मिलने के लिए लछिराम नगला गांव से कुछ दूरी पर खेतों के पास बुलाया था.

किसी बात की नाराजगी के चलते युवक ने युवती की गोली मारकर हत्या कर दी और खुद को भी गोली मार ली. युवती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल युवक को सौ शैया अस्पताल से तिर्वा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया. मामले की जानकारी होते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया.

मौके पर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद और फॉरेंसिक टीम ने मामले की छानबीन की. युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. मौके पर युवक की बाइक तथा युवती की साइकिल और एक 315 बोर का तमंचा व दो खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया.

ये भी पढ़ें- यूपी में हाईटेंशन तार टूटा, मोटरसाइकिल सवार पिता-बेटी और भतीजी जिंदा जले

कन्नौज: रविवार की शाम नगला लछिराम के पास दिल दहला देने वाली वारदात हुई. यहां एक युवक ने अपनी प्रेमिका को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद खुद को भी गोली मार ली. मामले की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद और फॉरेंसिक टीम ने मौका-ए-वारदात पर साक्ष्य जुटाए. युवक की हालत गंभीर बतायी जा रही है.

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खानपुर निवासी 20 वर्षीय आकाश राजपूत पुत्र अखिलेश राजपूत बीएससी फर्स्ट ईयर का छात्र है. बताया जा रहा है कि कॉलेज में पढ़ने वाली युवती के साथ उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसके चलते रविवार की शाम लगभग 4 बजे युवक ने युवती को मिलने के लिए लछिराम नगला गांव से कुछ दूरी पर खेतों के पास बुलाया था.

किसी बात की नाराजगी के चलते युवक ने युवती की गोली मारकर हत्या कर दी और खुद को भी गोली मार ली. युवती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल युवक को सौ शैया अस्पताल से तिर्वा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया. मामले की जानकारी होते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया.

मौके पर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद और फॉरेंसिक टीम ने मामले की छानबीन की. युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. मौके पर युवक की बाइक तथा युवती की साइकिल और एक 315 बोर का तमंचा व दो खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया.

ये भी पढ़ें- यूपी में हाईटेंशन तार टूटा, मोटरसाइकिल सवार पिता-बेटी और भतीजी जिंदा जले

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.