ETV Bharat / state

शिवहर में जीजा-साली ने की आत्महत्या, लीची के बागान में मिली दोनों की लाश - Suicide In Sheohar

Suicide In Sheohar: शिवहर में बीवी रोड़ा बनी तो जीजा-साली ने आत्महत्या कर ली. दोनों का कई दिनों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था, जिसके बाद से पति ने अपनी पत्नी के साथ रहना छोड़ दिया था. उसका कहना था कि अगर वह बीच में आई तो दोनों आत्महत्या कर लेंगे.

शिवहर में जीजा-साली ने की आत्महत्या
शिवहर में जीजा-साली ने की आत्महत्या
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 19, 2024, 12:31 PM IST

शिवहर: बिहार के शिवहर में प्रेम प्रसंग में जीजा-साली ने आत्महत्या कर ली. घटना जिले के श्यामपुर भटहां थाना क्षेत्र की है, जहां लीची के बगान से दोनों का शव बरामद किया गया है. फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

जीजा-साली ने प्रेम प्रसंग में की आत्महत्या: इस मामले में मृतक युवक की पत्नी ने बताया कि चचेरी बहन का पति के साथ अवैध संबंध था. जिस कारण पति ने उसके साथ रहने से मना कर दिया. पति ने चेतावनी दी थी कि अगर वह दोनों के बीच में बाधा बनेगी तो वे लोग आत्महत्या कर लेंगे.

सूचना पर पहुंची पुलिस: घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार राय के निर्देश पर एसडीपीओ अनिल कुमार, थाना अध्यक्ष सुनील कुमार के साथ पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं हर एक एंगल से मामले की जांच में जुट गई है.

"पति ने हमसे पूरा संबंध खत्म कर लिया. इस रिश्ते का विरोध करने पर पति का कहना था कि अगर तुम हम दोनों के बीच में आओगी तो हम दोनों आत्महत्या कर लेंगे. इस वजह से हम उनके बीच में नहीं आते थे और हमारे घर वालों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था. वह इस घर में मेरी बहन को बुलाना चाहते थे."- मृतक की पत्नी

मामले पर एसपी का बयान: इस मामले को लेकर एसपी अनंत कुमार नारायण ने बताया कि "एसडीपीओ अनिल कुमार एवं थाना अध्यक्ष से जांच कराई गई है. मृतक दोनों आपस में जीजा-साली लगते थे. मामला प्रेम प्रसंग से जुड़े होने का प्रतीत हो रहा है. मामले की जांच की जा रही है. शव को फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया."

ये भी पढ़ें: प्रेम प्रसंग में बीवी बनी रोड़ा तो जीजा-साली ने खाया जहर, दोनों की मौत

शिवहर: बिहार के शिवहर में प्रेम प्रसंग में जीजा-साली ने आत्महत्या कर ली. घटना जिले के श्यामपुर भटहां थाना क्षेत्र की है, जहां लीची के बगान से दोनों का शव बरामद किया गया है. फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

जीजा-साली ने प्रेम प्रसंग में की आत्महत्या: इस मामले में मृतक युवक की पत्नी ने बताया कि चचेरी बहन का पति के साथ अवैध संबंध था. जिस कारण पति ने उसके साथ रहने से मना कर दिया. पति ने चेतावनी दी थी कि अगर वह दोनों के बीच में बाधा बनेगी तो वे लोग आत्महत्या कर लेंगे.

सूचना पर पहुंची पुलिस: घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार राय के निर्देश पर एसडीपीओ अनिल कुमार, थाना अध्यक्ष सुनील कुमार के साथ पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं हर एक एंगल से मामले की जांच में जुट गई है.

"पति ने हमसे पूरा संबंध खत्म कर लिया. इस रिश्ते का विरोध करने पर पति का कहना था कि अगर तुम हम दोनों के बीच में आओगी तो हम दोनों आत्महत्या कर लेंगे. इस वजह से हम उनके बीच में नहीं आते थे और हमारे घर वालों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था. वह इस घर में मेरी बहन को बुलाना चाहते थे."- मृतक की पत्नी

मामले पर एसपी का बयान: इस मामले को लेकर एसपी अनंत कुमार नारायण ने बताया कि "एसडीपीओ अनिल कुमार एवं थाना अध्यक्ष से जांच कराई गई है. मृतक दोनों आपस में जीजा-साली लगते थे. मामला प्रेम प्रसंग से जुड़े होने का प्रतीत हो रहा है. मामले की जांच की जा रही है. शव को फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया."

ये भी पढ़ें: प्रेम प्रसंग में बीवी बनी रोड़ा तो जीजा-साली ने खाया जहर, दोनों की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.