ETV Bharat / state

दरभंगा में जमीन के विवाद में भाई पर चाकू से हमला, गला रेतकर मौत के घाट उतारा - Murder In Darbhanga - MURDER IN DARBHANGA

Brother Murdered In Darbhanga: दरभंगा में एक भाई ने अपने चचेरे भाई की गला रेतकर हत्या कर दी है. घटना जिले के लहेरियासराय थाना क्षेत्र का है. बताया जा रहा कि जमीन को लेकर दोनों के बीच विवाद चल रहा था, जिसके बाद आक्रोशित होकर भाई ने चाकू से हमला कर दिया. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.

Brother Murdered In Darbhanga
दरभंगा में जमीन के विवाद में भाई पर चाकू से हमला (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 31, 2024, 3:55 PM IST

दरभंगा: बिहार में जमीन को लेकर दो भाइयों के बीच खूनी संघर्ष हो गया. इस हिंसा में एक भाई ने दूसरे पर चाकू से हमला कर जान से मार डाला. चचेरे भाई ने चाकू से गला रेतकर भाई को मार डाला. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

आरोपी युवक मौके से फरार: इधर, सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों के सहयोग से घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं, मौत की सूचना के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा है. घटना को अंजाम देने के बाद युवक फरार है. पुलिस फरार हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

पारिवारिक विवाद चल रहा था: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के लहेरियासराय थाना क्षेत्र के भिगो मुहल्ले में राजू सहनी का अपने भतीजे के साथ पारिवारिक विवाद चल रहा था. उसी क्रम में गुरुवार की देर शाम किसी बात को लेकर दोनों के बीच मारपीट होने लगा. इस दौरान आरोपी ने राजू के पुत्र रोहित कुमार पर चाकू से वार कर घायल कर दिया. खून निकलता देख परिजन उसे लेकर इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

"पारिवारिक रंजिश में राजू सहनी के पुत्र रोहित कुमार की हत्या कर दी गई है. रोहित मजदूरी करता था. मृतक के पिता का भाई से जमीनी विवाद चल रहा था. इसी को लेकर हुए विवाद में रोहित की मौत हो गई. लहेरियासराय थाना की पुलिस पीड़ित परिवार के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है." - रिंकू, वार्ड पार्षद

इसे भी पढ़े- सहरसा में स्कूल जा रहे शिक्षक की गोली मारकर हत्या, पत्नी ने ससुराल वालों पर लगाया गंभीर आरोप - Saharsa Teacher Murder

दरभंगा: बिहार में जमीन को लेकर दो भाइयों के बीच खूनी संघर्ष हो गया. इस हिंसा में एक भाई ने दूसरे पर चाकू से हमला कर जान से मार डाला. चचेरे भाई ने चाकू से गला रेतकर भाई को मार डाला. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

आरोपी युवक मौके से फरार: इधर, सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों के सहयोग से घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं, मौत की सूचना के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा है. घटना को अंजाम देने के बाद युवक फरार है. पुलिस फरार हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

पारिवारिक विवाद चल रहा था: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के लहेरियासराय थाना क्षेत्र के भिगो मुहल्ले में राजू सहनी का अपने भतीजे के साथ पारिवारिक विवाद चल रहा था. उसी क्रम में गुरुवार की देर शाम किसी बात को लेकर दोनों के बीच मारपीट होने लगा. इस दौरान आरोपी ने राजू के पुत्र रोहित कुमार पर चाकू से वार कर घायल कर दिया. खून निकलता देख परिजन उसे लेकर इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

"पारिवारिक रंजिश में राजू सहनी के पुत्र रोहित कुमार की हत्या कर दी गई है. रोहित मजदूरी करता था. मृतक के पिता का भाई से जमीनी विवाद चल रहा था. इसी को लेकर हुए विवाद में रोहित की मौत हो गई. लहेरियासराय थाना की पुलिस पीड़ित परिवार के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है." - रिंकू, वार्ड पार्षद

इसे भी पढ़े- सहरसा में स्कूल जा रहे शिक्षक की गोली मारकर हत्या, पत्नी ने ससुराल वालों पर लगाया गंभीर आरोप - Saharsa Teacher Murder

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.