गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज दर्दनाक हादसा हुआ है. मंगलवार को शार्ट सर्किट से एक झोपड़ीनुमा घर में आग लग गई. देखते ही देखते आग भयावह रूप धारण कर कर लिया. हादसे ने दो मासूम भाई-बहन की झुलसने से मौत हो गई. घटना महम्मदपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव की है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज मामले की जांच में जुट गई है.
आग से झुलस कर दो बच्चे की मौत: मृतकों की पहचान महमदपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव निवासी ब्रजेश महतो की पांच वर्षीय बेटी इसानी कुमारी और दो वर्षीय बेटा कुलदीप कुमार के रूप में की गई है. सूचना पाकर पुलिस पहुंची और फायर बिग्रेड को सूचित किया. करीब एक घंटे बाद जब फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंची तबतक आग बुझ चुकी थी. वहीं इस आगलगी की घटना में अन्य दस से बारह घर जलकर राख हो गई.
गोपालगंज में शार्ट-सर्किट से आग: दरअसल, गोपालपुर गांव निवासी ब्रजेश महतो अपने पिता के साथ खेत में मजदूरी करने गए थे. इसी बीच उसकी पत्नी दोनों बच्चों को अपने घर में सुला कर पति और ससुर के लिए खाना लेकर खेत में चली गई थी. तभी सॉर्ट सर्किट से आग लग गई. आग लगते ही दोनों मासूम जग गए और अपनी जान बचाने के लिए अपने रूम में पलंग के नीचे छुप गए. आग की लपटे फैलने लगी. जिससे दोनों मासूम बच्चे जिंदा जल गए.
"गोपालपुर गांव में आगलगी की सूचना मिली थी. इस आगलगी में दो मासूम बच्चों की जलने से मौत हुई है. शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है. गांव में आसपास के करीब दस से बारह घर जलने की सूचना मिल रही है. मामले की जांच की जा रही है." - मोहन कुमार निराला, एएसआई, महमदपुर थाना
घर में बच्चे को सुलाकर गये थे खेत: मृतक के पिता और दादा ने बताया कि सभी लोग खेत पर काम करने गए थे. तभी सूचना मिली की घर में आग लग गई है.बच्चों को जब खोजा गया तो कही नहीं मिला बाद में पलंग के नीचे दोनों का शव मिला. बहरहाल इस हृदय विदारद घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें
खाना बनाने के दौरान आग में झुलसी छात्रा, अस्पताल में मौत
Fire In Gopalganj: कूड़े के ढेर से निकली चिंगारी से 30 घर जले, वृद्ध की झुलसकर मौत