ETV Bharat / state

बृजभूषण सिंह बोले, मैं तो अब छुट्टा सांड, किसी से भी भिड़ सकता हूं - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

कैसरगंज से भाजपा सांसद और पूर्व भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह अपने बेटे को जिताने के लिए ताबड़तोड़ जनसभाएं कर रहे हैं. जनसभाओं में एक से बढ़कर एक भाषण दे रहे हैं. देखिए अब क्या बोला...

मंच से भाषण देते भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह.
मंच से भाषण देते भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह. (Photo Credit: Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 17, 2024, 6:21 PM IST

Updated : May 17, 2024, 6:59 PM IST

भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह. (Video Credit: Etv Bharat)

गोंडाः कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह टिकट कटने के बाद लगातार अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं. बेटे करण सिंह के लिए प्रचार कर रहे बृजभूषण सिंह इमोशनल कार्ड के साथ आक्रमक रुख भी अपना रहे हैं. अब एक चुनावी सभा में सांसद ने अपनी तुलना छुट्टा सांड से कर डाली है‌. सांसद के इस बयान को लेकर लोग तरह तरह की चर्चा कर रहे हैं.

परसपुर में बेटे करण सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते मंच से सांसद ने स्थानीय भाषा में सांसद ने कहा कि 'का करिहये हमार, का करिहये, लडे़ जितिहैं न, और हमसे ज्यादा मनइयों कोही के पास नाही हैं. जरूरत पड़ेगी तो आपके लिए लड़ाई लड़ूंगा. इन सारी समस्याओं को देख रहा हूं, तो हम चुप बैठने वाले नहीं है, आपको डबल सांसद मिलेगा. वचन देता हूं कि न तो बूढा हुआ हूं, न रिटायर हुआ हूं. अब तो मैं छुट्टा सांड हो गया हूं. अब तो आपके लिए किसी से भी भिड़ सकता हूैं. पहले जितना आपके बीच में रहता था, उससे दूना आपके बीच में रहूंगा. आपके सुख दुख में शामिल होऊंगा और दूनी ताकत के साथ काम करूंगा. सांसद ने आगे कहा कि मुझे क्षेत्र की हर समस्या के बारे में पता है. जिसका प्राथमिकता से समाधान कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि पिछली बार जिसने वोट नहीं दिया था, उनको समझाना है. सांसद ने कहा कि ऐसे लोग ऊसर में बीज मत बोएं, हो सके तो इस बीज (वोट) न डालो. अगर बीज बोना है तो कमल वाले खेत में बोओ, जो तैयार है. इसके साथ ही मंच पर बैठे विधायक की ओर इशारा करते हुए कहा कि इस बार का खर्चा विधायकजी दे रहे हैं, इनके पास काफी माल है.

इसे भी पढ़ें- बेटे के प्रचार के दौरान भावुक हुए बृजभूषण; कहा-मेरे खिलाफ हुआ षड्यंत्र, डेढ़ साल से पत्थर हो गया हूं

भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह. (Video Credit: Etv Bharat)

गोंडाः कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह टिकट कटने के बाद लगातार अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं. बेटे करण सिंह के लिए प्रचार कर रहे बृजभूषण सिंह इमोशनल कार्ड के साथ आक्रमक रुख भी अपना रहे हैं. अब एक चुनावी सभा में सांसद ने अपनी तुलना छुट्टा सांड से कर डाली है‌. सांसद के इस बयान को लेकर लोग तरह तरह की चर्चा कर रहे हैं.

परसपुर में बेटे करण सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते मंच से सांसद ने स्थानीय भाषा में सांसद ने कहा कि 'का करिहये हमार, का करिहये, लडे़ जितिहैं न, और हमसे ज्यादा मनइयों कोही के पास नाही हैं. जरूरत पड़ेगी तो आपके लिए लड़ाई लड़ूंगा. इन सारी समस्याओं को देख रहा हूं, तो हम चुप बैठने वाले नहीं है, आपको डबल सांसद मिलेगा. वचन देता हूं कि न तो बूढा हुआ हूं, न रिटायर हुआ हूं. अब तो मैं छुट्टा सांड हो गया हूं. अब तो आपके लिए किसी से भी भिड़ सकता हूैं. पहले जितना आपके बीच में रहता था, उससे दूना आपके बीच में रहूंगा. आपके सुख दुख में शामिल होऊंगा और दूनी ताकत के साथ काम करूंगा. सांसद ने आगे कहा कि मुझे क्षेत्र की हर समस्या के बारे में पता है. जिसका प्राथमिकता से समाधान कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि पिछली बार जिसने वोट नहीं दिया था, उनको समझाना है. सांसद ने कहा कि ऐसे लोग ऊसर में बीज मत बोएं, हो सके तो इस बीज (वोट) न डालो. अगर बीज बोना है तो कमल वाले खेत में बोओ, जो तैयार है. इसके साथ ही मंच पर बैठे विधायक की ओर इशारा करते हुए कहा कि इस बार का खर्चा विधायकजी दे रहे हैं, इनके पास काफी माल है.

इसे भी पढ़ें- बेटे के प्रचार के दौरान भावुक हुए बृजभूषण; कहा-मेरे खिलाफ हुआ षड्यंत्र, डेढ़ साल से पत्थर हो गया हूं

Last Updated : May 17, 2024, 6:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.