गोंडाः कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह टिकट कटने के बाद लगातार अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं. बेटे करण सिंह के लिए प्रचार कर रहे बृजभूषण सिंह इमोशनल कार्ड के साथ आक्रमक रुख भी अपना रहे हैं. अब एक चुनावी सभा में सांसद ने अपनी तुलना छुट्टा सांड से कर डाली है. सांसद के इस बयान को लेकर लोग तरह तरह की चर्चा कर रहे हैं.
परसपुर में बेटे करण सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते मंच से सांसद ने स्थानीय भाषा में सांसद ने कहा कि 'का करिहये हमार, का करिहये, लडे़ जितिहैं न, और हमसे ज्यादा मनइयों कोही के पास नाही हैं. जरूरत पड़ेगी तो आपके लिए लड़ाई लड़ूंगा. इन सारी समस्याओं को देख रहा हूं, तो हम चुप बैठने वाले नहीं है, आपको डबल सांसद मिलेगा. वचन देता हूं कि न तो बूढा हुआ हूं, न रिटायर हुआ हूं. अब तो मैं छुट्टा सांड हो गया हूं. अब तो आपके लिए किसी से भी भिड़ सकता हूैं. पहले जितना आपके बीच में रहता था, उससे दूना आपके बीच में रहूंगा. आपके सुख दुख में शामिल होऊंगा और दूनी ताकत के साथ काम करूंगा. सांसद ने आगे कहा कि मुझे क्षेत्र की हर समस्या के बारे में पता है. जिसका प्राथमिकता से समाधान कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि पिछली बार जिसने वोट नहीं दिया था, उनको समझाना है. सांसद ने कहा कि ऐसे लोग ऊसर में बीज मत बोएं, हो सके तो इस बीज (वोट) न डालो. अगर बीज बोना है तो कमल वाले खेत में बोओ, जो तैयार है. इसके साथ ही मंच पर बैठे विधायक की ओर इशारा करते हुए कहा कि इस बार का खर्चा विधायकजी दे रहे हैं, इनके पास काफी माल है.