रोहतास: बिहार के रोहतास में रफ्तार के कहर ने एक शख्स की जान ले ली. मिली जानकारी के मुताबिक जिले में तेज रफ्तार दूल्हे की गाड़ी ने सड़क पर काम कर रहे तीन लोगों को रौंद डाला. इस हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. हादसे में एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना सासाराम-आरा पथ के संझौली की है.
दूल्हे की कार ने तीन को कुचला: बताया जाता है कि सासाराम-आरा पथ के संझौली में एक दूल्हे की गाड़ी ने सड़क मरम्मती का काम कर रहे तीन लोगों को कुचल दिया, जिसमें से एक मजदूर की मौत हो गई. जबकि दो अन्य घायल हो गए. घायल मजदूर कवि कुमार और एक अन्य युवक बंटी कुमार को इलाज के लिए सासाराम अस्पताल लाया गया है. वहीं बृजेश कुमार की मौत हो गई है.
1 की मौत, दो घायल: बताया जाता है कि संझौली के पास एक दूल्हा दुल्हन की गाड़ी ने सड़क के किनारे वाइट पेंटिंग कर रहे मजदूरों को धक्का मार दिया. जिससे घटनास्थल पर ही ब्रजेश की मौत हो गई, जबकि मजदूरों से काम करवा रहे बंटी कुमार को भी चोट लगी है. आनन फानन में स्थानीय लोंगो की मदद से घायलों को सासाराम के सदर अस्पताल में इलाज के लिए एडमिट किया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
पुलिस कर रही जांच: वहीं इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले आई है, जहां शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
"सड़क किनारे काम चल रहा था. तभी तेज रफ्तार से आ रही एक स्विफ्ट कार ने तीनों मजदूरों को कुचल दिया. एक की मौत हो गई है. दो लोग घायल हैं."- थानाध्यक्ष
इसे भी पढ़ें- कटिहार में ट्रक ने साइकिल सवार को रौंदा, मौत से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन