ETV Bharat / state

महाकुंभ 2025; शंभू पंच अग्नि अखाड़े में ब्रह्मचर्य दीक्षा समारोह, धर्म का प्रचार करेंगे ब्रह्मचारी - MAHA KUMBH 2025

शंभू पंच अग्नि अखाड़ा में लाखों ब्रह्मचारियों को दी जा रही है ब्रह्मचारी की दीक्षा.

शंभू पंच अग्नि अखाड़ा में शुरू हुआ ब्रह्मचर्य दीक्षा समारोह
शंभू पंच अग्नि अखाड़ा में शुरू हुआ ब्रह्मचर्य दीक्षा समारोह (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 16, 2025, 9:00 AM IST

प्रयागराज: महाकुंभ नगर में लगे मेला परिसर में स्थित ब्रह्मचारियों के शंभू पंच अग्नि अखाड़ा में बुधवार को दीक्षा समारोह प्रारंभ हो गया. मकर संक्रांति के अगले दिन अखाड़े में ब्रह्मचारियों के दीक्षा की प्रक्रिया शुरू हो गई. आदि गुरु शंकराचार्य की परंपरा से चतुर्नाम के ब्रह्मचारी इस अखाड़े में रहते हैं. प्रकाश, स्वरूप, चैतन्य और आनंद, जो एक-एक शंकराचार्य का प्रतिनिधित्व इस अखाड़े में करते हैं. चारों वेदों का अखाड़े में अध्ययन किया जाता है, जिससे वे समाज में जाएं और धर्म का प्रचार प्रसार करें.

श्री शंभू पंच अग्नि अखाड़ा के महामंडलेश्वर संपूर्णानंद महाराज ने बताया कि इस अखाड़े में लाखों ब्रह्मचारी हैं, जो यहां ब्रह्मचारी की दीक्षा लेने के लिए आयेगा. वह पहले अखाड़े की और सनातन धर्म की परंपराओं को समझेगा. जब अखाड़े के पंचों को लगता है कि वह ब्रह्मचारी बनने के लिए परिपक्व हैं तो उसे ब्रह्मचारी के रूप में दीक्षित किया जाता है.

संपूर्णानंद महाराज का कहना है कि ब्रह्मचारी वह है, जो धर्म का पालन करता है, जो सनातन धर्म की व्याख्या और प्रचार करेगा, उसे ब्रह्मचारी बनाएंगे, जो गृहस्थ से दूर हैं, वे यहां आते हैं. यहां बहुत सारे ब्रह्मचारी दीक्षित हुए और उन्होंने सामाजिक उपाधियां हासिल की. ब्रह्मचारियों को सभापति, महामंत्री, सचिव, श्रीमहंत, महंत, थानापति, कोतवाल, पुजारी पदों पर योग्यतानुसार नियुक्त किया जाता है.

प्रयागराज: महाकुंभ नगर में लगे मेला परिसर में स्थित ब्रह्मचारियों के शंभू पंच अग्नि अखाड़ा में बुधवार को दीक्षा समारोह प्रारंभ हो गया. मकर संक्रांति के अगले दिन अखाड़े में ब्रह्मचारियों के दीक्षा की प्रक्रिया शुरू हो गई. आदि गुरु शंकराचार्य की परंपरा से चतुर्नाम के ब्रह्मचारी इस अखाड़े में रहते हैं. प्रकाश, स्वरूप, चैतन्य और आनंद, जो एक-एक शंकराचार्य का प्रतिनिधित्व इस अखाड़े में करते हैं. चारों वेदों का अखाड़े में अध्ययन किया जाता है, जिससे वे समाज में जाएं और धर्म का प्रचार प्रसार करें.

श्री शंभू पंच अग्नि अखाड़ा के महामंडलेश्वर संपूर्णानंद महाराज ने बताया कि इस अखाड़े में लाखों ब्रह्मचारी हैं, जो यहां ब्रह्मचारी की दीक्षा लेने के लिए आयेगा. वह पहले अखाड़े की और सनातन धर्म की परंपराओं को समझेगा. जब अखाड़े के पंचों को लगता है कि वह ब्रह्मचारी बनने के लिए परिपक्व हैं तो उसे ब्रह्मचारी के रूप में दीक्षित किया जाता है.

संपूर्णानंद महाराज का कहना है कि ब्रह्मचारी वह है, जो धर्म का पालन करता है, जो सनातन धर्म की व्याख्या और प्रचार करेगा, उसे ब्रह्मचारी बनाएंगे, जो गृहस्थ से दूर हैं, वे यहां आते हैं. यहां बहुत सारे ब्रह्मचारी दीक्षित हुए और उन्होंने सामाजिक उपाधियां हासिल की. ब्रह्मचारियों को सभापति, महामंत्री, सचिव, श्रीमहंत, महंत, थानापति, कोतवाल, पुजारी पदों पर योग्यतानुसार नियुक्त किया जाता है.

यह भी पढ़ें: हैदराबाद से महाकुंभ पहुंचे श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, ईटीवी के पूर्व चेयरमैन रामोजी राव को याद कर बोले 'ये हमारा चैनल है'

यह भी पढ़ें: महाकुंभ 2025; पौष पूर्णिमा स्नान पर संगम में 1.65 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, आज फिर उमड़ेगी भीड़

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.