पटना : बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) अपनी परीक्षाओं को पारदर्शी बनाने के लिए कई नवीनतम प्रयोग कर रहा है. ऐसे में इन नवीनतम प्रयोगों के आयामों पर सोशल मीडिया पर शिक्षक और छात्र आपत्ति दर्ज करा रहे हैं. ऐसे में इन आपत्तियों को दूर करने और परीक्षा को पारदर्शी बनाए जाने के लिए हो रहे प्रयासों पर चर्चा के लिए आयोग ने अपने कार्यालय में मंगलवार को शिक्षकों के साथ एक बड़ी बैठक बुलाई है.
BPSC ने तैयारी कराने वाले शिक्षकों की बुलाई बैठक : इस बैठक में 30 से अधिक शिक्षक आमंत्रित हैं. बैठक में सिविल सर्विसेज परीक्षा की तैयारी कराने वाले ऐसे शिक्षक भी शामिल हो सकते हैं जो आमंत्रित नहीं है, लेकिन सरकार के कोचिंग एक्ट के तहत रजिस्टर्ड हैं. शाम 4:00 बजे से यह बैठक आयोजित होगी. आयोग के सचिव ज्ञासुद्दीन अंसारी ने बैठक की जानकारी दी है.
नई व्यवस्थाओं से शिक्षकों को कराया जाएगा अवगत : बिहार लोक सेवा आयोग ने आगामी 70वीं संयुक्त परीक्षा को लेकर के कहा है कि इस परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया अपनाई जाएगी. परीक्षा को लेकर प्रत्येक जिले में अलग-अलग रंग के प्रश्न पत्र के अलग-अलग सेट भेजे जाएंगे. नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया को अपनाते हुए रिजल्ट जारी किया जाएगा. ऐसे में कई छात्र नॉर्मलाइजेशन का विरोध कर रहे हैं और इसी विरोध को दूर करने के लिए शिक्षकों के साथ आयोग ने बैठक बुलाई है.
छवि सुधारने का होगा प्रयास : इस बैठक में आयोग की लंबित परीक्षाओं और लंबित परीक्षा के परिणामों पर भी आयोग के अधिकारी शिक्षकों के समक्ष अपनी बातों को रखेंगे. बीते कुछ वर्षों में आयोग की जो छवि बेहतर हुई थी, उसपर कहीं ना कहीं विभिन्न परीक्षा परिणाम की देरी के कारण बट्टा लगा है. इसे सुधारने का यहां प्रयास किया जाएगा.
छात्रों की बातों को रखेंगे आयोग के सामने : प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले शिक्षक गुरु रहमान ने बताया कि उन्हें भी निमंत्रण आया है. वह आयोग में जाएंगे और आयोग के अधिकारियों के बीच छात्रों की बातों को रखेंगे. टीआरई -3 और प्रधान शिक्षक प्रधानाध्यापक के पद पर आयोजित हुई परीक्षाओं के परिणाम में देरी के कारण छात्रों की नाराजगी को भी रखेंगे. इसके अलावा तीसरे चरण की परीक्षा में पेपर लीक के बाद अब तक कोई दोषी पकड़े नहीं गए हैं इस पर भी वह सवाल उठाएंगे.
''छात्रों के बीच नाराजगी है कि पेपर लीक के दोषी अभी भी आयोग में बने हुए हैं. इन्हें चिन्हित नहीं किया गया है, जिसके कारण आगामी परीक्षाओं की विश्वसनीयता पर भी छात्रों के बीच प्रश्न खड़े हो रहे हैं. इन बातों को वह आयोग के सामने रखेंगे.''- गुरु रहमान, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले शिक्षक
'प्रश्न पत्र सेट करने में सावधानी बरती जाए' : गुरु रहमान ने कहा कि आगामी 70वीं बीपीएससी पारदर्शी और कदाचार मुक्त माहौल में हो. ऐसी व्यवस्था लागू हो कि परीक्षा की विश्वसनीयता पर संदेह न हो. परीक्षा के प्रश्नों को सेट किया जाए तो इस बात का ध्यान रखा जाए की कोई भी गलत प्रश्न अथवा विवाद प्रश्न ना हो, ताकि आयोग पर प्रश्न चिन्ह ना खड़ा हो. बिहार की परीक्षाओं में प्रश्न पत्र में गलत प्रश्न अथवा प्रश्नों के सही विकल्प उत्तर न रहने की शिकायत आम सी रही है. इन बातों को वह आयोग के सामने रखेंगे.
ये भी पढ़ें :-
बिहार में 1957 अधिकारियों के लिए खुला BPSC का पोर्टल, यहां क्लिक कर करें आवेदन
BPSC 70वीं के आवेदन के फॉर्म में सामने आ रही ये बड़ी परेशानी, छात्र नेताओं ने उठाई मांग
खुशखबरी : BPSC 70वीं में आ रही है अब तक की सबसे बड़ी वैकेंसी, 1964 पदों पर होगी बहाली