मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर से प्रेम प्रसंग का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. प्रेमी का आरोप है कि उसकी प्रेमिका ने आईफोन और 20 लाख का गिफ्ट लेने के बाद उसे धोखा दे दिया. गर्लफ्रेंड ने उसका मोबाइल नंबर ही ब्लॉक कर दिया है. जब युवक दूसरे नंबर से भी कॉल करता है तो वह कॉल उठाती नहीं है. ऐसे में परेशान बॉयफ्रेंड पुलिस के पास पहुंचा है.
20 लाख का गिफ्ट देकर प्रेमी पटक रहा माथा: मामला मुशहरी थाना क्षेत्र का है, परेशान होकर बॉयफ्रेंड अपनी प्रेमिका के खिलाफ शिकायत लेकर काजी मोहम्मदपुर थाने पहुंच गया. प्रेमी मुशहरी थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला है, जबकि प्रेमिका सदर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली है. पीड़ित प्रेमी ने बताया कि सभी सामानों का ईएमआई वह अब भी भर रहा है.
पढ़ाई के दौरान दोनों के बीच हुई दोस्ती: पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में उसने बताया कि वह वर्तमान में एक बीएड कॉलेज में अकाउंट सेक्शन में कार्यरत है. प्रेमिका स्वास्थ्य विभाग पटना में संविदा पर कार्यरत है. चार साल पूर्व बीएड की पढ़ाई के दौरान ही दोनों की दोस्ती हुई थी.
"दोनों एक दूसरे से फोन पर घंटों बातें करते थे. पिछले चार साल से यह सिलसिला जारी है. जब वह कहती उसके हिसाब का सामान खरीदकर देता था. हाल के महीनों में एक आई फोन और एक लग्जरी कार ईएमआई पर खरीद कर दिया हूं.'- पीड़ित प्रेमी
'भर रहा हूं 202 लाख का EMI': अबतक करीब 20 लाख से अधिक का सामान, ईएमआई पर खरीद कर देने का प्रेमी ने दावा किया है. कार भी प्रेमिका ने अपनी मां के नाम पर ली है. युवक का कहना है कि पहले तो वह बहुत अच्छे से बात करती थी. लेकिन जब से उसकी संविदा पर नौकरी लगी और पटना गई उसके बाद से बात करना कम कर दिया. शादी की बात करने पर वह टालमटोल करती रही.
ब्लैकमेलिंग में फंसाने की धमकी: पिछले दस दिन से अब फोन पर बात करने से भी मना कर रही थी. युवक का कहना है कि प्रेमिका पीछा छुड़ाने के लिए ब्लैकमेलिंग में फंसाने की धमकी दी है. काजीमोहम्मदपुर पुलिस ने उसकी सारी बातों को सुनने के बाद उसे अपने स्थानीय थाने में शिकायत देने को कहा है. जिसके बाद वह वहां से लौट गया.
'मामला मुसहरी थाना क्षेत्र से जुड़ा था. उसे संबंधित थाने में आवेदन देने को कहा गया है.'- मनोज साह,थानेदार
इसे भी पढ़ें-
प्यार करने पर पिता ने बेटी को दी दर्दनाक मौत, पहले गला दबाकर की हत्या, फिर पुआल में रखकर लगा दी आग
बांका में तीन बच्चों की मां प्रेमी संग फरार, पति ने गांव के ही युवक पर लगाया अपहरण का आरोप
कैमूर में मिला युवती का सिर कटा शव, प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका