पीलीभीत: यूपी के पीलीभीत जनपद में बरखेड़ा कस्बे की रहने वाली एक युवती को गैर समुदाय का युवक भाग ले गया. घटना के 6 दिन बाद भी पुलिस आरोपी युवक का पता नहीं लगा पाई और ना ही युवती की बरामदगी हो पाई.
घटना के बाद आक्रोशित हिंदूवादी संगठनों ने शनिवार देर रात बरखेड़ा थाने के बाहर जाम लगा दिया. घंटों जाम लगाने के बाद भी स्थानीय थानाध्यक्ष अधिकारियों को गुमराह करते रहे. जब मामला पुलिस अधीक्षक तक पहुंचा तो वह सख्त हो गए और थाना अध्यक्ष को लाइन हाजिर कर दिया.
दरअसल बीते दिनों बरखेड़ा कस्बे का रहने वाला एक युवक कस्बे की ही रहने वाली दूसरे समुदाय की युवती को अपने साथ भाग कर ले गया था. परिजनों का आरोप है कि स्थानीय नेता के परिजन युवक की मदद कर रहे हैं. पुलिस के आश्वासन के बाद भी जब शनिवार देर शाम तक युवती का कोई सुराग नहीं लग पाया तो परिवार वाले नाराज हो गए.
हिंदूवादी संगठनों के नेताओं के साथ परिजनों ने शनिवार देर शाम 7:00 बजे बरखेड़ा थाने पहुंचकर थाने के बाहर जाम लगा दिया. पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए नारेबाजी शुरू कर दी. कई घंटे तक जाम लगे रहने के बाद भी स्थानीय थाना अध्यक्ष अधिकारियों को गुमराह करते रहे.
हालांकि थानाध्यक्ष ने मौके पर मौजूद भीड़ को समझाने का प्रयास किया लेकिन, बात नहीं बनी. ऐसे में पुलिस टीम को अधिकारियों ने भीड़ के बीच से ही फोन लगाकर आरोपियों को पकड़ने के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग शुरू कर दिया.
घटना की जानकारी लगने के बाद सीओ बीसलपुर विशाल चौधरी मौके पर पहुंचे और भीड़ से वार्ता की पूरे मामले की जानकारी को द्वारा पुलिस अधीक्षक को दी गई. मामले में लापरवाही सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने बरखेड़ा थाना अध्यक्ष मृदुल कांत शुक्ला को लाइन हाजिर कर दिया. उनके स्थान पर अरविंद चौहान को बरखेड़ा थाने का नया थाना अध्यक्ष बनाया गया है.
ये भी पढ़ेंः किशोरी को प्रेमी ने कोठे पर बेचा; 10 दिन पहले किया था सौदा, पीड़िता ने बताई कहानी