कानपुर: हमें तुमसे प्यार कितना, ये हम नहीं जानते... मगर जी नहीं सकते, तुम्हारे बिना.... ओ सौदा खरा, खरा.....जैसे ही बालीवुड गायक सलमान अली ने इन गानों की प्रस्तुति दी तो हर कोई झूम उठा. मौका था, एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित इंगेनियस 2024 कार्यक्रम का. मंच पर सलमान अली ने अपने धमाकेदार अंदाज से सभी को खूब झूमाया. शनिवार देर रात तक छात्र-छात्राएं खुशनुमा मौसम में बिना किसी टेंशन के खूब थिरके.
गायक सलमान अली ने जैसे ही ऐसे लहराकर के तू रूबरू आ गयी...की प्रस्तुति दी तो सभी छात्र-छात्राएं जोश में स्टेज पर पहुंचने की कोशिश करने लगे. किसी तरह छात्राओं को संभाला गया. इसके बाद, सलमान अली ने ओ जाने तमन्ना किधर जा रही हो की जोरदार प्रस्तुति देकर हर किसी का दिल जीत लिया. सलमान अली को देखने के लिए कॉलेज के मैदान में युवाओं की जबर्दस्त भीड़ उमड़ी थी.
इसे भी पढ़े-भजन गायक अनूप जलोटा बोले- पीएम मोदी के विजन से तरक्की कर रहा देश, विपक्ष समझना ही नहीं चाहता
कानपुर आकर बहुत अच्छा लगा: गायक सलमान अली ने कहा, कि मुझे कानपुर आकर बहुत अच्छा लगा. अगर कोई युवा गायक बनना चाहता है, तो उसे सबसे ज्यादा रियाज करना होगा. किसी को भी असफल होने पर निराश नहीं होना चाहिए. क्योंकि, सफलता का रास्ता असफलता के मार्ग से ही होकर गुजरता है. गायक सलमान ने कहा, कि वह लगातार कानपुर आते रहेंगे. वहीं, युवाओं ने भी सलमान अली को अपने बीच पाकर कार्यक्रम का लुत्फ उठाया.