लातेहार: जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र के बिशनपुर गांव निवासी तीन लोग नदी में बह गए, जिनमें एक महिला फूलो देवी का शव सोमवार की सुबह बरामद किया गया. वहीं ग्रामीण और पुलिस नदी में लापता बसंती देवी और विवेक उरांव की तलाश कर रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि महिला नदी में काफी दूर चली गई थी. सोमवार की सुबह महुआटोली के ग्रामीणों ने उसका शव देखा और इसकी सूचना मृतका के परिजनों को दी. घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है.
घटना के दौरान मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नदी में फंसे तीनों लोग काफी देर तक जिंदगी और मौत से जूझते रहे. ग्रामीणों द्वारा उन्हें बचाने का प्रयास भी किया गया, लेकिन तीनों नदी की तेज धारा में बह गए. दरअसल, लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र के बिशनपुर गांव निवासी कुछ लोग बकरी चराने बलबल नदी के उस पार जंगल में गए थे. भारी बारिश के कारण उन्हें गांव लौटने में देर हो गई. लौटते समय जब ग्रामीण नदी पार करने लगे तो नदी में अचानक पानी बढ़ने लगा. 6 लोग किसी तरह नदी पार कर गए. लेकिन दो महिलाएं और एक बालक बीच नदी में फंस गए.
बकरियां भी बह गईं
घटना की प्रत्यक्षदर्शी महिला ने बताया कि नदी के बीच जिस स्थान पर फूलो, बसंती और विवेक खड़े थे, वहां बालू के कारण कमर तक पानी था. जबकि, उस स्थान के आगे और पीछे बाढ़ के कारण पानी अधिक था. नदी के बीच में खड़े तीनों लोग अपनी बकरियों को भी बचाने का प्रयास कर रहे थे. लेकिन धीरे-धीरे पानी बढ़ता जा रहा था. इसी बीच बकरियां पानी की तेज धारा में बह गईं. इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद कुछ अन्य ग्रामीण नदी किनारे पहुंचे और तीनों को बचाने का प्रयास भी करने लगे, लेकिन तब तक नदी में पानी काफी बढ़ चुका था और नदी की धारा में फंसे तीनों लोग पानी में डूब गए.
अंधेरे के कारण तीनों को नहीं बचा पाए ग्रामीण
घटना के समय अंधेरा होने के कारण ग्रामीण नदी में बह गईं महिलाओं और लड़के को नहीं बचा पाए. अंधेरे के कारण ग्रामीणों को कुछ दिखाई नहीं दे रहा था, जिसके कारण उन्हें तेज धारा में बह गए लोगों का पता नहीं चल पा रहा था. ग्रामीणों ने अपने स्तर पर तीनों को बचाने का काफी प्रयास किया. लेकिन कुछ भी दिखाई नहीं देने के कारण ग्रामीण काफी प्रयास के बाद भी नदी में डूब रहे लोगों को नहीं बचा सके.
पुलिस की दिखी सक्रियता
घटना के बाद पुलिस भी काफी सक्रिय दिखी. घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी आशुतोष सत्यम के निर्देश पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया. हालांकि अंधेरा होने के कारण पुलिस और ग्रामीणों को बचाव कार्य करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. देर रात तक खोजबीन के बाद भी नदी में बहे लोगों का पता नहीं चल सका. इधर, सोमवार को भी पुलिस की टीम लापता लोगों की खोजबीन में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें:
लातेहार में नदी की धारा में बह गए तीन ग्रामीण और लगभग 50 बकरियां, तलाश जारी
रजरप्पा भैरवी नदी में बहे पटना के दो युवक, पुजारी और लोगों की मदद से आधे घंटे में किया गया रेस्क्यू
नाले में बहे युवक की मिली लाश, मूसलाधार बारिश की वजह से रविवार को हुआ था हादसा