रांची: प्रदीप यादव के कांग्रेस विधायक दल का नेता मनोनीत किये जाने के बाद शनिवार को रांची के सर्किट हाउस में झारखंड कांग्रेस विधायक दल की पहली बैठक हुई. प्रदेश कांग्रेस प्रभारी और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के राष्ट्रीय महासचिव गुलाम अहमद मीर की उपस्थिति में हुई. कांग्रेस विधायक दल की बैठक में अनूप सिंह, रामेश्वर उरांव और मंत्री दीपिका पांडेय सिंह अलग अलग वजहों से बैठक में शामिल नहीं हो सके.
कांग्रेस विधायक दल की बैठक के बाद कांग्रेस प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा कि सभी विधायकों को यह निर्देश दिया गया है कि महीने में कम से कम एक बार सभी विधायक और मंत्री एक साथ बैठें. राज्यवासियों की समस्याओं और उसके समाधान पर चर्चा करें. जनता के लिए जो जनकल्याणकारी योजनाएं चल रही हैं उसे कैसे हर व्यक्ति तक पहुंचाया जाए, इसकी कोशिश सभी को करनी है.
गुलाम अहमद मीर ने कहा कि जब विधायक जनता के बीच रहेंगे तो उन्हें उनकी जरूरतों और समस्याओं का भी अहसास होगा. जब ऐसा होगा तो आमजन की समस्याएं भी दूर होंगी.
विधायक दल की बैठक के बाद मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि सभी विधायकों को यह निर्देश दिया गया है कि वह संगठन को भी समय दें. जिस जिला में कांग्रेस के विधायक या मंत्री जाएं, पहले वहां के कांग्रेस संगठन के नेताओं-पार्टी पदाधिकारियों से मिलकर उनसे बात करें.
वहीं कांग्रेस विधायक दल के उप नेता राजेश कच्छप ने कहा कि सभी विधायक और मंत्री को जनता की सेवा में जुट जाना है. मंत्रियों को सभी विधायकों को सपोर्ट करने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं जिन सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवार की बहुत कम मार्जिन से हार हुई है, उस विधानसभा के लोगों की समस्याओं को दूर करने के साथ साथ अभी से वहां पर संगठन की और अधिक मजबूती के लिए जुट जाना है. वहीं बोकारो से विधायक श्वेता सिंह ने कहा कि आज की विधायक दल की बैठक में स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि विधायकों और मंत्रियों को संगठन को महत्व देना होगा.