कुचामन सिटी: जिले के नावां के जाबदी नगर की झाड़ियों में गुरुवार को एक युवक का शव मिला. पुलिस के अनुसार गला दबाकर हत्या करने के बाद शव झाड़ियों में फेंका गया था. शव को देख हड़कंप मच गया. मृतक की पहचान 24 वर्षीय पांचूराम बागरिया के रूप में हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. मृतक की हत्या को लेकर सच्चाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही सामने आ सकेगी.
थानाधिकारी जोंगेन्द्र राठौड़ ने बताया कि मृतक की पहचान 24 वर्षीय पांचूराम बागरिया के रूप में हुई है, जो सिरसी का निवासी है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि युवक की हत्या आपसी रंजिश के चलते की गई है. फिलहाल शव को नावां उपजिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है, जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की गई है.
सूचना मिलने पर कुचामन सीओ अरविन्द, एएसपी ताराचंद और फोरेंसिक जांच दल मौके पर पहुंचे. पुलिस ने इस मामले में आरोपियों को नामजद किया है और उन्हें पकड़ने के लिए टीमें गठित की गई हैं. मृतक के परिजनों का आरोप है कि युवक की हत्या की गई है. युवक का अपहरण कर गांव से कुछ ही दूरी पर झाड़ियों में उसके कमीज से गला घोंटकर शव को फेंका गया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया.