ETV Bharat / state

मां गई थी कुंभ नहाने! खून से लथपथ बेटा चिल्लाता रहा, हुई मौत, छानबीन में जुटी पुलिस - BODY OF YOUNG MAN FOUND

पलामू में एक शख्स का शव मिला है. शव उसके घर के पास ही मिला है. घटना मेदिनीनगर टाउन थाना की है.

body of a young man was found in Palamu
टाउन थाना, पलामू (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 14, 2025, 5:30 PM IST

पलामूः मां कुंभ स्नान के लिए गई हुई थी, खून से लथपथ बेटा घर के बाहर मदद की गुहार लगाता रहा लेकिन किसी ने मदद नहीं की. दरअसल मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के आबादगंज में संदिग्ध हालत में एक युवक का शव उसके घर से बाहर बरामद किया गया है. युवक की पहचान राजेश कुमार के रूप में हुई है.

राजेश कुमार की मां कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज गई हुई है. जबकि राजेश का एक भाई जेल में बंद है. राजेश के शरीर में कई जगह गहरे जख्म के निशान हैं, जिसके बाद पुलिस को आशंका है कि हत्या हुई है. पुलिस ने पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए हत्या की धाराओं में एफआईआर दर्ज की है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जिस जगह पर राजेश का घर है और शव बरामद हुआ है वहां से करीब 100 मीटर की दूरी रेलवे पटरी है. पुलिस को घटना से जुड़ी हुई सीसीटीवी फुटेज बरामद हुई है.

मेदिनीनगर टाउन थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने बताया कि घटनास्थल और शव को देखने के बाद लगता है कि युवक की हत्या हुई है. स्थानीय वार्ड पार्षद के फर्द बयान के आधार पर हत्या की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है और पूरे मामले में छानबीन की जा रही है. उन्होंने बताया कि पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से कई बातों की जानकारी मिली है. युवक का घर से कुछ ही दूरी रेलवे पटरी है, जख्मी हालत में भी युवक घिसकते हुए अपने दरवाजे तक गया है. दरवाजे पर युवक मदद के लिए काफी देर तक चीखा और चिल्लाया है. बाद में युवक की मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ेंः

पलामूः मां कुंभ स्नान के लिए गई हुई थी, खून से लथपथ बेटा घर के बाहर मदद की गुहार लगाता रहा लेकिन किसी ने मदद नहीं की. दरअसल मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के आबादगंज में संदिग्ध हालत में एक युवक का शव उसके घर से बाहर बरामद किया गया है. युवक की पहचान राजेश कुमार के रूप में हुई है.

राजेश कुमार की मां कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज गई हुई है. जबकि राजेश का एक भाई जेल में बंद है. राजेश के शरीर में कई जगह गहरे जख्म के निशान हैं, जिसके बाद पुलिस को आशंका है कि हत्या हुई है. पुलिस ने पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए हत्या की धाराओं में एफआईआर दर्ज की है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जिस जगह पर राजेश का घर है और शव बरामद हुआ है वहां से करीब 100 मीटर की दूरी रेलवे पटरी है. पुलिस को घटना से जुड़ी हुई सीसीटीवी फुटेज बरामद हुई है.

मेदिनीनगर टाउन थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने बताया कि घटनास्थल और शव को देखने के बाद लगता है कि युवक की हत्या हुई है. स्थानीय वार्ड पार्षद के फर्द बयान के आधार पर हत्या की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है और पूरे मामले में छानबीन की जा रही है. उन्होंने बताया कि पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से कई बातों की जानकारी मिली है. युवक का घर से कुछ ही दूरी रेलवे पटरी है, जख्मी हालत में भी युवक घिसकते हुए अपने दरवाजे तक गया है. दरवाजे पर युवक मदद के लिए काफी देर तक चीखा और चिल्लाया है. बाद में युवक की मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ेंः

देवघर के मधुपुर में बम मारकर शिक्षक की हत्या, आक्रोशित लोगों किया सड़क जाम

मोहब्बत में कत्ल: गुमला की युवती की बिहार में गला दबाकर हत्या, प्रेमी गिरफ्तार

गढ़वा में डबल मर्डर: धारदार हथियार से की बुजुर्ग दंपती की हत्या, खेत में मिली दोनों की लाश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.