ETV Bharat / state

भागलपुर गंगा में डूबी नाव, 12 लोग थे सवार, 1 बच्चा लापता - Bhagalpur Boat Capsized - BHAGALPUR BOAT CAPSIZED

नाथनगर थाना अंतर्गत ग्राम बैरिया में आज दिनांक 20-9 -24 को समय लगभग 2 बजे के करीब बाढ़ का पानी गांव में चले जाने के कारण कुछ लोग एक डेंगी नाव पर सवार होकर सुरक्षित जगह पर जा रहे थे तभी डेंगी नाव पलट गया जिसमें एक गोलू कुमार उम्र 12 वर्ष पिता अनिल शाह, बैरिया थाना नाथनगर जिला भागलपुर पानी में लापता हो गया जिसकी खोजबीन स्थानीय गोताखोर से कराया गया लेकिन अभी तक उक्त लड़का का पता नहीं चल पाया SDRF टीम को बुलाया गया है, घटनास्थल पर नाथनगर थानाध्यक्ष भी है. स्थिति सामान्य है

12 साल का लड़का लापता
12 साल का लड़का लापता (12 साल का लड़का लापता)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 20, 2024, 8:55 PM IST

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में नाव हादसा हो गया. मामला नाथनगर थाना क्षेत्र के बैरिया का है. जहां एक दर्जन से अधिक लोग नाव में सवार होकर जा रहे थे. तभी नाव पलट गई. नाव में सवार सभी लोग नदी की धारा में डूबने लगे. हालांकि एक लड़के को छोड़कर सभी लोग तैरकर किसी तरह बाहर निकले. जबकि इसी बीच 12 वर्षीय बच्चा गोलू कुमार की नदी के बहाव में बह जाने की बात सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि ये सभी एक छोटी नाव पर सवार सभी अपने जानवरों के साथ नदी पार कर रहे थे.

12 साल का लड़का लापता : घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय जनप्रतिनिधि और अंचलाधिकारी मौके का मुआयना करने पहुंचे. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने की फोर्स भी भेजी गई. शुरुआती चरणों में अफरा तफरी का माहौल था, गनीमत रही कि सभी लोग तैरना जानते थे. हालांकि एक बच्चा जो कि बहाव में बह जाने की सूचना है. उसे खोजने के लिए SDRF की टीम को बुलाया गया लेकिन गोताखोरों को अब तक कोई सफलता नहीं मिली है. खबर भेजे जाने तक लापता लड़के का कोई सुराग नहीं लग पाया है. गांव वालों की मानें तो अब तक लड़के की मौत हो चुकी होगी.

''12 वर्षीय गोलू कुमार पिता अनिल शाह इस घटना में लापता हो गया है एसडीआरएफ की टीम भी मौजूद हो पहुंच गई है मौके पर और उनके गोताखोर स्थानीय गोताखोरों की मदद से छानबीन की जा रही है.''- डीएसपी-2, भागलपुर

नाव से मवेशियों को न ले जाएं : उफनती नदी में मवेशी के साथ नाव में सवार न हों. ये खतरनाक हो सकता है. इस मामले में भी बकरियों को लेकर नाव से जा रहे थे. मवेशी बीच धारा में भड़क गए तो नाव डूब सकती है. इसलिए लोगों को इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि नाव से मवेशियों को लेकर न जाएं.

ये भी पढ़ें-

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में नाव हादसा हो गया. मामला नाथनगर थाना क्षेत्र के बैरिया का है. जहां एक दर्जन से अधिक लोग नाव में सवार होकर जा रहे थे. तभी नाव पलट गई. नाव में सवार सभी लोग नदी की धारा में डूबने लगे. हालांकि एक लड़के को छोड़कर सभी लोग तैरकर किसी तरह बाहर निकले. जबकि इसी बीच 12 वर्षीय बच्चा गोलू कुमार की नदी के बहाव में बह जाने की बात सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि ये सभी एक छोटी नाव पर सवार सभी अपने जानवरों के साथ नदी पार कर रहे थे.

12 साल का लड़का लापता : घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय जनप्रतिनिधि और अंचलाधिकारी मौके का मुआयना करने पहुंचे. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने की फोर्स भी भेजी गई. शुरुआती चरणों में अफरा तफरी का माहौल था, गनीमत रही कि सभी लोग तैरना जानते थे. हालांकि एक बच्चा जो कि बहाव में बह जाने की सूचना है. उसे खोजने के लिए SDRF की टीम को बुलाया गया लेकिन गोताखोरों को अब तक कोई सफलता नहीं मिली है. खबर भेजे जाने तक लापता लड़के का कोई सुराग नहीं लग पाया है. गांव वालों की मानें तो अब तक लड़के की मौत हो चुकी होगी.

''12 वर्षीय गोलू कुमार पिता अनिल शाह इस घटना में लापता हो गया है एसडीआरएफ की टीम भी मौजूद हो पहुंच गई है मौके पर और उनके गोताखोर स्थानीय गोताखोरों की मदद से छानबीन की जा रही है.''- डीएसपी-2, भागलपुर

नाव से मवेशियों को न ले जाएं : उफनती नदी में मवेशी के साथ नाव में सवार न हों. ये खतरनाक हो सकता है. इस मामले में भी बकरियों को लेकर नाव से जा रहे थे. मवेशी बीच धारा में भड़क गए तो नाव डूब सकती है. इसलिए लोगों को इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि नाव से मवेशियों को लेकर न जाएं.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.