पश्चिम चंपारण (बगहा) : बिहार यूपी सीमा से होकर गुजरने वाली गंडक नदी में नाव पलट गई. जिस कारण नाव में सवार आधा दर्जन लोगों की जान पर आफत बन आई. इसमें से पांच लोगों ने तैरकर अपनी जान बचा ली जबकि एक महिला अब भी नदी में लापता है, जिसकी तलाश की जा रही है. घटना पिपरासी प्रखंड अंतर्गत सिंचाई भवन के सामने गंडक नदी की है.
बगहा में नाव पलटी : दरअसल, धान रोपनी का सीजन है लिहाजा एक छोटे नाव पर आधा दर्जन लोग सवार होकर खेत की तरफ जा रहे थे. इसमें चार महिलाएं और दो पुरुष सवार थे. तभी नाव फट गयी और लोग डूबने लगे. इसमें से 5 लोगों ने तैरकर किसी तरह अपनी जान बचा ली है, जबकि नदी में डूबी एक महिला की तलाश जारी है.
''नाव में सवार होकर 6 लोग जा रहे थे. तभी नाव फट गई. इसमें सवार 5 लोग बाहर निकल आए हैं. एक महिला का पता नहीं चला है.''- प्रदीप शर्मा, प्रत्यक्षदर्शी
लापता महिला की हो रही तलाश : घटना की सूचना के बाद मौके पर एनडीआरएफ की टीम पहुंची है. वहीं पिपरासी अंचल प्रशासन की टीम प्रखंड प्रमुख के साथ ग्रामीणों के सहयोग से लापता महिला की खोजबीन में जुटी है. गंडक नदी में यह हादसा पिपरासी के सिंचाई भवन के सामने हुआ है. इसकी जानकारी पिपरासी प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि मंजेश सहनी ने दी है.
बिना निबंधित नाव का संचालन : डूबने वाली महिला की पहचान परसौनी गांव निवासी विशुन शर्मा की 50 वर्षीय पत्नी माया देवी के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों के मुताबिक बगैर निबंधित नाव मनियाछापर गांव के रहमत अंसारी का है. सीओ ने बिना निबंधन के इस नाव का परिचालन करने वाले पर कार्रवाई करने की बात कही है.
ये भी पढ़ें :-
Bagaha News: गंडक नदी में नाव पलटी, महिला लापता.. 20 लोग थे सवार
बिहार के बगहा में बड़ा हादसा, गंडक नदी में डूबी 20 यात्रियों से भरी नाव, कई लोग लापता