ETV Bharat / state

छठ के दौरान छपरा में नाव हादसा, 10 लड़के नदी में बहे, दो की डूबने से मौत, एक लापता

छपरा में छठ के दौरान बड़ा नाव हादसा हुआ है. नाव पलटने से दो युवकों की मौत हो गई है. वहीं एक लापता है.

Boat accident in Chhapra
छठ के दौरान छपरा में नाव हादसा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 8, 2024, 1:13 PM IST

Updated : Nov 8, 2024, 2:16 PM IST

छपरा: बिहार के छपरा में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हुआ है. यह घटना छपरा जिले के तरैया प्रखंड के पंचभिंडा गांव में हुई, जहां पर छठ पूजा के दौरान एक छोटे से नाव पर 8 से 10 लड़के सवार थे. अचानक नाव पर दोनों तरफ से पानी भरने लगा और नाव तालाब में पलट गई, जिसमें 10 लड़के डूब गए. घटना पुष्टि सारण पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से की है.

छपरा में नाव हादसा: वहीं स्थानीय लोगों के द्वारा लगभग 8 लड़कों का रेस्क्यू कर लिया गया है जबकि दो लड़कों की डूबने से मौत हो गई है. यह घटना तरैया प्रखंड के पंचमुंडा गांव में उस समय हुई जब तालाब में एक छोटी सी नाव पर 8 से 10 युवक सवार हो गए और नाव बीच पोखर में जाकर डगमगा गई और पानी में बैठ गई.

छठ के दौरान छपरा में नाव हादसा (ETV Bharat)

2 लड़कों की डूबने से मौत: नाव पर सवार सभी दसों लड़के गहरे पानी में डूबने लगे. स्थानीय लोगों ने 7 लड़कों का रेस्क्यू कर लिया है. वहीं दो युवकों की डूबने से मौत की सूचना है. वहीं एक लड़का अभी भी लापता है. वहीं इस घटना में जिन दो लड़कों की मौत हुई है, उनकी पहचान बिट्टू कुमार सिंह और सूरज कुमार के रूप में की गई है.

घटना के बाद लोगों में आक्रोश: घटना के बाद वहां पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया और घटना की सूचना पाकर स्थानीय तरैया थाना के पुलिस घटनास्थल में पहुंची, लेकिन इस बीच लोगों में काफी आक्रोश दिखा और लोगों ने काफी आक्रोष प्रकट किया. आक्रोशित लोग मृतक के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

बयान देने से बच रही पुलिसः सूचना पर पहुंची पुलिस लोगों को समझा बुझाकर शांत की. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के बारे में तरैया थानाध्यक्ष ने पुष्टि की है लेकिन कोई भी अधिकारी अधिकारिक तौर पर बयान नहीं दे रहे हैं. इसको लेकर सारण पुलिस ने सोशल मीडिया पर घटना की जानकारी दी है.

मुजफ्फरपुर में बड़ा हादसा, यात्रियों से भरी नाव बागमती नदी में पलटी

सोनपुर में बड़ा हादसा, 11 हजार वोल्ट बिजली पोल के संपर्क में आयी नाव, तीन लोगों का शव बरामद - Boat Capsized In Sonpur

छपरा: बिहार के छपरा में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हुआ है. यह घटना छपरा जिले के तरैया प्रखंड के पंचभिंडा गांव में हुई, जहां पर छठ पूजा के दौरान एक छोटे से नाव पर 8 से 10 लड़के सवार थे. अचानक नाव पर दोनों तरफ से पानी भरने लगा और नाव तालाब में पलट गई, जिसमें 10 लड़के डूब गए. घटना पुष्टि सारण पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से की है.

छपरा में नाव हादसा: वहीं स्थानीय लोगों के द्वारा लगभग 8 लड़कों का रेस्क्यू कर लिया गया है जबकि दो लड़कों की डूबने से मौत हो गई है. यह घटना तरैया प्रखंड के पंचमुंडा गांव में उस समय हुई जब तालाब में एक छोटी सी नाव पर 8 से 10 युवक सवार हो गए और नाव बीच पोखर में जाकर डगमगा गई और पानी में बैठ गई.

छठ के दौरान छपरा में नाव हादसा (ETV Bharat)

2 लड़कों की डूबने से मौत: नाव पर सवार सभी दसों लड़के गहरे पानी में डूबने लगे. स्थानीय लोगों ने 7 लड़कों का रेस्क्यू कर लिया है. वहीं दो युवकों की डूबने से मौत की सूचना है. वहीं एक लड़का अभी भी लापता है. वहीं इस घटना में जिन दो लड़कों की मौत हुई है, उनकी पहचान बिट्टू कुमार सिंह और सूरज कुमार के रूप में की गई है.

घटना के बाद लोगों में आक्रोश: घटना के बाद वहां पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया और घटना की सूचना पाकर स्थानीय तरैया थाना के पुलिस घटनास्थल में पहुंची, लेकिन इस बीच लोगों में काफी आक्रोश दिखा और लोगों ने काफी आक्रोष प्रकट किया. आक्रोशित लोग मृतक के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

बयान देने से बच रही पुलिसः सूचना पर पहुंची पुलिस लोगों को समझा बुझाकर शांत की. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के बारे में तरैया थानाध्यक्ष ने पुष्टि की है लेकिन कोई भी अधिकारी अधिकारिक तौर पर बयान नहीं दे रहे हैं. इसको लेकर सारण पुलिस ने सोशल मीडिया पर घटना की जानकारी दी है.

मुजफ्फरपुर में बड़ा हादसा, यात्रियों से भरी नाव बागमती नदी में पलटी

सोनपुर में बड़ा हादसा, 11 हजार वोल्ट बिजली पोल के संपर्क में आयी नाव, तीन लोगों का शव बरामद - Boat Capsized In Sonpur

Last Updated : Nov 8, 2024, 2:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.