छपरा: बिहार के छपरा में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हुआ है. यह घटना छपरा जिले के तरैया प्रखंड के पंचभिंडा गांव में हुई, जहां पर छठ पूजा के दौरान एक छोटे से नाव पर 8 से 10 लड़के सवार थे. अचानक नाव पर दोनों तरफ से पानी भरने लगा और नाव तालाब में पलट गई, जिसमें 10 लड़के डूब गए. घटना पुष्टि सारण पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से की है.
छपरा में नाव हादसा: वहीं स्थानीय लोगों के द्वारा लगभग 8 लड़कों का रेस्क्यू कर लिया गया है जबकि दो लड़कों की डूबने से मौत हो गई है. यह घटना तरैया प्रखंड के पंचमुंडा गांव में उस समय हुई जब तालाब में एक छोटी सी नाव पर 8 से 10 युवक सवार हो गए और नाव बीच पोखर में जाकर डगमगा गई और पानी में बैठ गई.
2 लड़कों की डूबने से मौत: नाव पर सवार सभी दसों लड़के गहरे पानी में डूबने लगे. स्थानीय लोगों ने 7 लड़कों का रेस्क्यू कर लिया है. वहीं दो युवकों की डूबने से मौत की सूचना है. वहीं एक लड़का अभी भी लापता है. वहीं इस घटना में जिन दो लड़कों की मौत हुई है, उनकी पहचान बिट्टू कुमार सिंह और सूरज कुमार के रूप में की गई है.
दिनांक-08.11.24 को तरैया थाना को सूचना प्राप्त हुई कि तरैया थाना क्षेत्र के पचभिंडा गांव स्थित सरकारी तालाब में छठ पूजा के दौरान छोटी सी नाव पर 10 युवक सवार हो कर इधर-उधर घूम रहे थे। जिससे नाव अनियंत्रित होकर पलट गयी। नाव पर सवार 10 युवक में से 08 युवक को सुरक्षित निकाल लिया गया
— SARAN POLICE (@SaranPolice) November 8, 2024
घटना के बाद लोगों में आक्रोश: घटना के बाद वहां पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया और घटना की सूचना पाकर स्थानीय तरैया थाना के पुलिस घटनास्थल में पहुंची, लेकिन इस बीच लोगों में काफी आक्रोश दिखा और लोगों ने काफी आक्रोष प्रकट किया. आक्रोशित लोग मृतक के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग कर रहे हैं.
है तथा 02 युवक की मृत्यु हो गयी है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। घटना के उपरांत आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा नाविक के परिजनों के साथ मार-पीट की घटना कारित की गई है। तरैया थाना द्वारा घटना से जुड़ी सभी पहलुओं की जाँच कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
— SARAN POLICE (@SaranPolice) November 8, 2024
बयान देने से बच रही पुलिसः सूचना पर पहुंची पुलिस लोगों को समझा बुझाकर शांत की. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के बारे में तरैया थानाध्यक्ष ने पुष्टि की है लेकिन कोई भी अधिकारी अधिकारिक तौर पर बयान नहीं दे रहे हैं. इसको लेकर सारण पुलिस ने सोशल मीडिया पर घटना की जानकारी दी है.
मुजफ्फरपुर में बड़ा हादसा, यात्रियों से भरी नाव बागमती नदी में पलटी