मुरैना : जिले के सरायछौला थाना क्षेत्र अंतर्गत चंबल नदी के रिठौरा घाट पर अज्ञात लोगों ने एक नीलगाय को गोली मार दी. गुरुवार दोपहर हुई इस घटना में नील गाय (blue bull) घायल हो गई और बचने के लिए चंबल नदी में चली गई. सूचना मिलने पर गौ सेवकों और फॉरेस्ट की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत कर नीलगाय को चंबल नदी से बाहर निकाला और उसके इलाज में जुट गए.
नील गाय की कमर में लगी गोली
गौ सेवक रूद्र प्रताप सिंह ने बताया कि गुरुवार दोपहर अज्ञात लोगों ने एक नीलगाय को चंबल नदी के रिठौरा घाट के पास अवैध हथियार से गोली मार दी,जो उसकी कमर में लगी है. नीलगाय बचने के लिए चंबल नदी की ओर चली गई और गहरे पानी में जाने से पूर्व ही वह रुक गई. जब कुछ गौ सेवकों ने नील गाय को पानी के बीच देखा तो उन्हें लगा कि जरूर कुछ गड़बड़ है. इसके बाद सूचना देखर फॉरेस्ट की टीम को भी मौके पर बुलाया गया.
गोली चलाने वालों को खोज रही पुलिस
गौ सेवक ने बताया, '' वन विभाग की टीम ने भारी मशक्कत के बाद नीलगाय को चंबल नदी से बाहर निकाला. इसके बाद डॉक्टरों की टीम ने उसकी कमर से गोली निकाली.'' सरायछौला पुलिस के मुताबिक, '' फिलहाल घायल नील गाय को मुरैना पशु अस्पताल लाया जा रहा है. गोली के आधार पर अपराधियों का पता लगाया जा रहा है. जल्द ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी.