ETV Bharat / state

लखनऊ में गैस रिफलिंग के दौरान ब्लास्ट, 2 बच्चों सहित 6 लोग गंभीर रूप से झुलसे - BLAST DURING GAS REFILLING LUCKNOW

अवैध गैस गोदाम में रिफलिंग के दौरान तेज धमाका, पुलिस ने झुलसे लोगों को भिजवाया अस्पताल

Etv Bharat
गैस रिफलिंग के दौरान ब्लास्ट (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 6, 2024, 8:28 PM IST

Updated : Dec 6, 2024, 11:02 PM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के दुबग्गा के मर्दापुर ग्रीन सिटी इलाके में बने अवैध गैस गोदाम में गैस रिफलिंग के दौरान अचानक ब्लास्ट हो गया. इस हादसे में छह लोग गंभीर रूप से झुलस गए जिसमें दो बच्चे भी शामिल हैं. सूचना मिलते ही दुबग्गा पुलिस और एम्बुलेंस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और जले लोगों को अस्पताल भिजवाया. पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर तैनात कर दी गई हैं. वहीं घटनास्थल के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. घटना के कारणों का पता लगाने में पुलिस की टीम जुट गई है.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक धमाका इतनी तेज था कि आसपास के लोग घबराकर घरों से बाहर आ गए. बताया जा रहा है कि पहले गैस सिलेंडर में लीकेज कारण आग लगी फिर देखते ही देखते सिलेंडर में जोरदार धमाका हुआ. जिससे घर का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड और पुलिस ने हालात को काबू में किया. पुलिस ने दर्जनों सिलेंडर को जब्त भी किया है.

लखनऊ के दुबग्गा में धमाका (Video Credit; ETV Bharat)

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पिछले कई महीनों से अवैध तरीके से घर को ही गोदाम बनाकर गैस रिफलिंग का काला कारोबार फल फूल रहा था. गांव वालों का कहना है घर को गैस गोदाम बना रखा था. हादसे के समय भी गोदाम में दर्जनों सिलेंडर रखे थे.

घटना की जानकारी देते डीसीपी पश्चिम ओमवीर सिंह (Video Credit; ETV Bharat)

पुलिस के मुताबिक, मुर्दापुर दुबग्गा निवासी अशोक गुप्ता के मकान में अचानक सिलेंडर में धमाका हुआ. वहां काम करने वाले चार मजदूर झुलस गए. साथ ही धमाके की चपेट में पड़ोसी मोहम्मद सिराज का बेटा मोहम्मद जीशान (पांच साल) और बेटी आयशा (सात साल) भी आ गए. सिराज को भी चोट आई है. सभी को ट्रामा सेंटर भिजवाया गया है. घायल मजदूरों में मोहित गुप्ता(24) , शोभित गुप्ता(22), सोमनाथ विश्वकर्मा (33) और रंजीत शामिल हैं. रोहित गुप्ता के मकान में अवैध गैस रीफलिंग की जा रही थी. घटना के बाद रोहित मौके से फरार हो गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है

ETV Bharat
इस मकान में हुआ धमाका (Photo Credit; ETV Bharat)
डीसीपी पश्चिम ओमवीर सिंह ने बताया की, शाम को करीब 6.30 बजे डायल 112 पर सूचना मिली की दुबग्गा क्षेत्र में कोई विस्फोट हुआ है. सूचना पर दुबग्गा थाना प्रभारी फायर ब्रिगेड की टीम में मौके पर पहुंच गई. विस्फोट में चार मजदूर और पड़ोस के रहने वाले दो बच्चे झुलस गए. जिनको इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. घर में करीब 96 के आसपास सिलेंडर मिले हैं. ऐसा अंदेशा है कि सिलेंडर लीकेज से ही ये हादसा हुआ होगा. हादसा गैस लीकेज से हुआ है. कोई भी सिलेंडर नहीं ब्लास्ट हुआ है. अगर सिलेंडर ब्लास्ट तो रिहायशी इलाका है तो काफी नुकसान हो सकता था. पूरे मामले की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है.
ETV Bharat
घर से करीब 96 सिलेंडर मिले (Photo Credit; ETV Bharat)

यह भी पढ़ें:ताजमहल की सुरक्षा में हद दर्जे की लापरवाही; 9 बजे ब्लास्ट करने का मेल आया 7:53 पर, अफसरों ने देखा 11 बजे

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के दुबग्गा के मर्दापुर ग्रीन सिटी इलाके में बने अवैध गैस गोदाम में गैस रिफलिंग के दौरान अचानक ब्लास्ट हो गया. इस हादसे में छह लोग गंभीर रूप से झुलस गए जिसमें दो बच्चे भी शामिल हैं. सूचना मिलते ही दुबग्गा पुलिस और एम्बुलेंस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और जले लोगों को अस्पताल भिजवाया. पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर तैनात कर दी गई हैं. वहीं घटनास्थल के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. घटना के कारणों का पता लगाने में पुलिस की टीम जुट गई है.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक धमाका इतनी तेज था कि आसपास के लोग घबराकर घरों से बाहर आ गए. बताया जा रहा है कि पहले गैस सिलेंडर में लीकेज कारण आग लगी फिर देखते ही देखते सिलेंडर में जोरदार धमाका हुआ. जिससे घर का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड और पुलिस ने हालात को काबू में किया. पुलिस ने दर्जनों सिलेंडर को जब्त भी किया है.

लखनऊ के दुबग्गा में धमाका (Video Credit; ETV Bharat)

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पिछले कई महीनों से अवैध तरीके से घर को ही गोदाम बनाकर गैस रिफलिंग का काला कारोबार फल फूल रहा था. गांव वालों का कहना है घर को गैस गोदाम बना रखा था. हादसे के समय भी गोदाम में दर्जनों सिलेंडर रखे थे.

घटना की जानकारी देते डीसीपी पश्चिम ओमवीर सिंह (Video Credit; ETV Bharat)

पुलिस के मुताबिक, मुर्दापुर दुबग्गा निवासी अशोक गुप्ता के मकान में अचानक सिलेंडर में धमाका हुआ. वहां काम करने वाले चार मजदूर झुलस गए. साथ ही धमाके की चपेट में पड़ोसी मोहम्मद सिराज का बेटा मोहम्मद जीशान (पांच साल) और बेटी आयशा (सात साल) भी आ गए. सिराज को भी चोट आई है. सभी को ट्रामा सेंटर भिजवाया गया है. घायल मजदूरों में मोहित गुप्ता(24) , शोभित गुप्ता(22), सोमनाथ विश्वकर्मा (33) और रंजीत शामिल हैं. रोहित गुप्ता के मकान में अवैध गैस रीफलिंग की जा रही थी. घटना के बाद रोहित मौके से फरार हो गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है

ETV Bharat
इस मकान में हुआ धमाका (Photo Credit; ETV Bharat)
डीसीपी पश्चिम ओमवीर सिंह ने बताया की, शाम को करीब 6.30 बजे डायल 112 पर सूचना मिली की दुबग्गा क्षेत्र में कोई विस्फोट हुआ है. सूचना पर दुबग्गा थाना प्रभारी फायर ब्रिगेड की टीम में मौके पर पहुंच गई. विस्फोट में चार मजदूर और पड़ोस के रहने वाले दो बच्चे झुलस गए. जिनको इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. घर में करीब 96 के आसपास सिलेंडर मिले हैं. ऐसा अंदेशा है कि सिलेंडर लीकेज से ही ये हादसा हुआ होगा. हादसा गैस लीकेज से हुआ है. कोई भी सिलेंडर नहीं ब्लास्ट हुआ है. अगर सिलेंडर ब्लास्ट तो रिहायशी इलाका है तो काफी नुकसान हो सकता था. पूरे मामले की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है.
ETV Bharat
घर से करीब 96 सिलेंडर मिले (Photo Credit; ETV Bharat)

यह भी पढ़ें:ताजमहल की सुरक्षा में हद दर्जे की लापरवाही; 9 बजे ब्लास्ट करने का मेल आया 7:53 पर, अफसरों ने देखा 11 बजे

Last Updated : Dec 6, 2024, 11:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.