लखनऊ: राजधानी लखनऊ के दुबग्गा के मर्दापुर ग्रीन सिटी इलाके में बने अवैध गैस गोदाम में गैस रिफलिंग के दौरान अचानक ब्लास्ट हो गया. इस हादसे में छह लोग गंभीर रूप से झुलस गए जिसमें दो बच्चे भी शामिल हैं. सूचना मिलते ही दुबग्गा पुलिस और एम्बुलेंस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और जले लोगों को अस्पताल भिजवाया. पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर तैनात कर दी गई हैं. वहीं घटनास्थल के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. घटना के कारणों का पता लगाने में पुलिस की टीम जुट गई है.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक धमाका इतनी तेज था कि आसपास के लोग घबराकर घरों से बाहर आ गए. बताया जा रहा है कि पहले गैस सिलेंडर में लीकेज कारण आग लगी फिर देखते ही देखते सिलेंडर में जोरदार धमाका हुआ. जिससे घर का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड और पुलिस ने हालात को काबू में किया. पुलिस ने दर्जनों सिलेंडर को जब्त भी किया है.
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पिछले कई महीनों से अवैध तरीके से घर को ही गोदाम बनाकर गैस रिफलिंग का काला कारोबार फल फूल रहा था. गांव वालों का कहना है घर को गैस गोदाम बना रखा था. हादसे के समय भी गोदाम में दर्जनों सिलेंडर रखे थे.
पुलिस के मुताबिक, मुर्दापुर दुबग्गा निवासी अशोक गुप्ता के मकान में अचानक सिलेंडर में धमाका हुआ. वहां काम करने वाले चार मजदूर झुलस गए. साथ ही धमाके की चपेट में पड़ोसी मोहम्मद सिराज का बेटा मोहम्मद जीशान (पांच साल) और बेटी आयशा (सात साल) भी आ गए. सिराज को भी चोट आई है. सभी को ट्रामा सेंटर भिजवाया गया है. घायल मजदूरों में मोहित गुप्ता(24) , शोभित गुप्ता(22), सोमनाथ विश्वकर्मा (33) और रंजीत शामिल हैं. रोहित गुप्ता के मकान में अवैध गैस रीफलिंग की जा रही थी. घटना के बाद रोहित मौके से फरार हो गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है
यह भी पढ़ें:ताजमहल की सुरक्षा में हद दर्जे की लापरवाही; 9 बजे ब्लास्ट करने का मेल आया 7:53 पर, अफसरों ने देखा 11 बजे