भीलवाड़ा. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भीलवाड़ा पहुंचे जहां जैन मुनि का आशीर्वाद लेने के बाद प्रेस से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में उपचुनाव को लेकर भाजपा पूरी तरह से तैयार है. राठौड़ ने कहा कि अभी तक प्रभारी लगाए गए हैं और चुनाव की घोषणा के बाद अलग से रणनीति बनाई जाएगी. वहीं नये जिले को लेकर कमेटी ने रिपोर्ट सौंपी है उस रिपोर्ट के बाद जल्द ही जो जिले बनने लायक नहीं है उनको समाप्त किए जाएंगे.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार रेल मार्ग से जयपुर से भीलवाड़ा पहुंचे. भीलवाड़ा पहुंचने पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारीयो ने फूल माला पहनाकर प्रदेश अध्यक्ष का भव्य स्वागत किया. मदन राठौड़ भीलवाड़ा शहर में चल रहे जैन मुनि के चातुर्मास स्थल पर पंहुचकर मुनि रामलाल जी महाराज के दर्शन किए. बीजेपी अध्यक्ष मदन राठौड़ ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि प्रदेश में 8 लाख के आसपास सदस्य भाजपा से जुड़े हैं जिनकी समीक्षा की जा रही है.
उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान को लेकर लोगों में उत्साह है. भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी के सदस्यता के विवाद पर प्रदेश अध्यक्ष राठौर ने कहा कि इन्होंने पार्टी की नीति -नीति और राष्ट्रीयता की भावना से प्रेरित होकर सदस्यता ली है मगर देना नहीं देना हमारे हाथ में है. उन्होंने विधानसभा के उपचुनावों की तैयारी को लेकर कहा कि पार्टी में यह एक सतत प्रक्रिया है जिसके तहत विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रभारी लगा दिए हैं. मगर अभी चुनाव की घोषणा की तिथि घोषित होने के बाद ही हम अलग रणनीति तय करेंगे. नए जिलों के गठन और समाप्त करने के सवाल पर प्रदेश अध्यक्ष राठौर ने कहा कि सरकार ने जो कमेटी बनाई है उसने समीक्षा रिपोर्ट पेश की है इसके आधार पर कई ऐसे जिले जो बनने लायक नहीं थे उन्हें जल्द समाप्त किया जाएगा.