सवाई माधोपुर: आगामी 17 दिसम्बर को जयपुर में आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर शनिवार को सवाई माधोपुर में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल मीणा एवं सवाई माधोपुर भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील दीक्षित द्वारा प्रेसवार्ता आयोजित की गई. इसमें मोतीलाल मीणा ने दावा कि जिले से 10 हजार लोग शामिल होंगे. इसके लिए 180 बसें की गई है.
रणथंभौर रोड स्थित एक होटल में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान मोतीलाल मीणा ने डॉ किरोड़ी लाल मीणा के मंत्री पद से इस्तीफे को लेकर सवाल पर कहा कि डॉ किरोड़ी ने इस्तीफा दिया है. लेकिन उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है. अब वे अपना मंत्री पद का काम भी करने लगे हैं. सरकार के लोगों पर किरोड़ी द्वारा लगाए गए आरोपों को लेकर किए गए सवालों पर मोतीलाल ने कहा कि डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने सरकार के लोगों पर आरोप नहीं लगाए बल्कि उन्होंने कहा कि मेरी सरकार है और अगर मेरी सरकार में कोई गलत काम होता है, तो मैं उसे बर्दाश्त नहीं करूंगा.
पढ़ें: 17 दिसंबर को प्रदेश के 21 जिलों को मिलेगी बड़ी सौगात, सरकार की वर्षगांठ पर पीएम मोदी करेंगे जनसभा
उन्होंने कहा कि सवाई माधोपुर से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दस हजार लोगों को ले जाने का लक्ष्य रखा गया है. जिनके लिए गंगापुरसिटी व सवाई माधोपुर के लिए 180 बसें बुक की गई है. जिले के प्रत्येक मंडल अध्यक्ष को जिम्मेदारी दी गई है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए करीब तीन लाख लोग प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार की एक साल की उपलब्धियां भी गिनाई ओर कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने एक साल में शानदार काम किया है.