अजमेर. कांग्रेस के नेता पीएम नरेंद्र मोदी के राष्ट्रहित के कार्यों से प्रभावित होकर भाजपा में आए हैं. यदि इनमें किसी पर कोई प्रकरण दर्ज है तो उसके प्रकरण को खत्म नहीं किया गया है. यह कहना है बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता शैलेन्द्र सिंह का. शनिवार को मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि कानून अपना काम करेगा, यदि कोई दोषी होगा तो उसे सजा मिलेगी. अजमेर बीजेपी कार्यालय में प्रेस वर्त्ता के दौरान पार्टी के पक्ष में उन्होंने अपनी बात रखी.
बातचीत में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता शैलेंद्र सिंह ने बीजेपी की केंद्र सरकार के 10 वर्ष के कार्यकाल में हुए विकास के कार्यों, जनकल्याणकारी योजनाओं से आमजन को मिलने वाले फायदे गिनाए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कभी भी महात्मा गांधी का अनुसरण नहीं किया. पंडित जवाहरलाल नेहरू की बेटी और उनके बेटों ने महात्मा गांधी से गांधी सरनेम तो लिया, लेकिन उनके सिद्धांतों पर नहीं चले. जबकि पीएम नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी का अनुसरण किया है.
महात्मा गांधी के स्वदेशी और स्वच्छता के सिद्धांत को अपनाया. आत्मनिर्भर भारत को साकार करने के उद्देश्य से कई योजनाएं दी. उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि कांग्रेस ने देश से गरीबी को हटाने का नारा दिया था, लेकिन गरीबी तो हटी नहीं. गरीबों को हटाने का काम कांग्रेस ने किया. जबकि गरीबों के लिए कई योजनाएं देकर पीएम नरेंद्र मोदी ने उनके जीवन स्तर को सुधारने का काम किया है. यही वजह है कि लाखों लोग देश में गरीबी रेखा से ऊपर आ गए हैं.
उन्होंने कहा कि बीजेपी भ्रष्टाचार और भय मुक्त शासन देश में देने वाली पार्टी है. ईआरसीपी के मुद्दे पर भी उन्होंने पार्टी की ओर से अपना पक्ष रखते हुए कहा कि राजस्थान के कई जिलों में पेयजल की समस्या ईआरसीपी प्रोजेक्ट के दूर होगी. वहीं, 2 लाख हेक्टर से अधिक कृषि भूमि को भी सिंचाई के लिए पानी मिलेगा. उन्होंने यह भी कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी देश में हर वर्ग की चिंता करते हैं. मोदी ने किसानों की आयु को दोगुना करने के लिए एमएसपी को बढ़ाया. विश्व में 'श्री अन्न' को ख्याति देने का काम किया है.
कांग्रेस के बड़े नेता सनातन विरोधी : भाजपा प्रवक्ता शैलेंद्र सिंह ने कांग्रेस के बड़े नेताओं पर सनातन विरोधी होने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि 500 वर्षों से राम मंदिर के लिए संघर्ष हिंदू समाज में किया है. राम जन्मभूमि पर जब भव्य राम मंदिर में भगवान श्रीराम के मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई और कांग्रेस के शीर्ष नेताओं को आमंत्रण दिया गया तो उन्होंने आमंत्रण स्वीकार ही नहीं किया.
मोदी गरीबों के मसीहा : एक सवाल के जवाब में बीजेपी प्रवक्ता शैलेंद्र सिंह ने कहा कि बीजेपी पार्लियामेंट्री बोर्ड तय करती है कि किसको टिकट देना है और किसको नहीं देना है. यह रणनीति का एक हिस्सा है. दरअसल, प्रेस वार्ता में उनसे सवाल किया गया था कि किशनगढ़ से विधानसभा चुनाव भागीरथ चौधरी ने हारा था. उसके बाद भी उन्हें संसद का टिकट दिया गया है. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने गरीब कल्याणकारी योजनाएं के माध्यम से आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ करने का काम किया है. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय के लिए समर्पित हैं.
विपक्ष के लोग उनके खिलाफ कैसी ओछी भाषा का उपयोग करते हैं. ऐसे लोगों को देश और प्रदेश की जनता मुंहतोड़ जवाब देगी. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी पर जब भी कीचड़ रूपी ओछी टिपण्णी की है. उस कीचड़ में कमल खिलाने का काम बीजेपी ने किया है. कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी ने पीएम नरेंद्र मोदी के लिए अपमानित भाषा का प्रयोग किया है, जिसकी शिकायत चुनाव आयोग को करेंगे. मोदी की गारंटी पूरा देश जानता है. जब शिलान्यास किया जाता है तो उद्घाटन कि भाजपा सरकार ही करती है. मुझे पूरा विश्वास है कि राजस्थान की जनता नरेंद्र मोदी को 25 की 25 सीटें जीतवाकर देगी.