जमुई: बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर है. इस बीच 4 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जमुई के खैरा प्रखंड स्थित बल्लोपुर नरियाना पूल के पास रैली को संबोधित करेंगे. वे एनडीए गठबंधन के जमुई लोकसभा प्रत्यासी अरूण भारती के समर्थन में बिहार आ रहे है. ऐसे में उनके आगमन को लेकर एनडीए गठबंधन के कई दिग्गज नेता एक-एक कर जायजा लेने पहुंच रहे है.
हवाई मार्ग से जमुई पहुंचे: मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जमुई दौरा से पहले तैयारियों का जायजा लेने के लिए मंगलवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी हवाई मार्ग से जमुई पहुंचे. जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सभा स्थल का जायजा लिया. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने हेलीपैड, मंच, दर्शक दीर्घा व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. साथ ही वहां मौजूद संबंधित पदाधिकारी को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
तैयारियों पर विचार विमर्श किया: वहीं, निरीक्षण के बाद उन्होंने करीब 15 मिनट तक उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा, लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह, जमुई विधायक श्रेयसी सिंह समेत एनडीए के कई कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री आगमन की तैयारियों पर विचार विमर्श किया.
पीएम ने जमुई की पावन धरती को चुना: इस दौरान उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी सभा की शुरुआत के लिए जमुई की पावन धरती को चुना है. चुनावी कार्य के बाद जमुई की धरती पर यह पहली सभा होने जा रही है.
"जमुई लोकसभा के मतदाता सहित पूरे बिहार के मतदाता बिहार में 40 की 40 सीट जीताकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ को मजबूत करेंगे. 2014 में भी चिराग पासवान यहां से सांसद बने और 282 सांसद भाजपा और एनडीए 300 पार था. वहीं, 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहीं से चुनावी सभा की शुरूआत की थी और 300 का आंकडा पार किया था." - सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री, बिहार
इसे भी पढ़े- PM मोदी की रैली के लिए जोर-शोर से तैयारियां, NDA कैंडिडेट का दावा- उमड़ेगा जन सैलाब - Lok Sabha Election 2024