धर्मशाला: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए हिमाचल प्रदेश में राजनीतिक पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है. ऐसे में भाजपा ने भी चुनावों को लेकर अपनी तैयारियों जोरों-शोरों पर शुरू कर दी हैं. भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के 3 फरवरी के प्रस्तावित धर्मशाला दौरे को लेकर पार्टी एक्टिव मोड में आ गई है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल इस सिलसिले में सोमवार शाम को धर्मशाला पहुंचे और उन्होंने खुद रैली के लिए मोर्चा संभाल लिया है. राजीव बिंदल ने प्रस्तावित रैली की तैयारियां शुरू करवाकर पार्टी नेताओं व पदाधिकारियों से चर्चा की. तैयारियों को लेकर बैठकों का सिलसिला आज मंगलवार को भी जारी रहेगा.
कांगड़ा से होगा भाजपा का चुनावी शंखनाद! आज मंगलवार को भी राजीव बिंदल कांगड़ा के तीनों संगठनात्मक जिलों के अध्यक्षों और महासचिवों समेत अन्य पदाधिकारियों साथ बैठक करेंगे. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आज दोपहर मीडिया को जेपी नड्डा के दौरे का विस्तृत ब्योरा जारी करेंगे. पार्टी सूत्रों के अनुसार 3 फरवरी के लिए कांगड़ा के सभी संगठनात्मक जिलों से भीड़ जुटाने के निर्देश पार्टी पदाधिकारियों को दिए गए हैं. 15 विधानसभा सीटों वाले प्रदेश के सबसे बड़े कांगड़ा जिले में भाजपा इसी रैली के जरिए चुनावी शंखनाद करने की तैयारी में है. नड्डा रैली से कार्यकर्ताओं में चुनावी जोश भरेंगे साथ ही फीडबैक लेकर चुनावी समीकरणों को समझते हुए कांगड़ा की नब्ज टटोलने की कोशिश भी करेंगे.
जोरावर सिंह स्टेडियम में भाजपा की रैली: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल सोमवार शाम को धर्मशाला पहुंचने के बाद सीधे सिद्धपुर स्थित जोरावर सिंह स्टेडियम पहुंचे. पार्टी नेताओं के साथ उन्होंने स्टेडियम का जायजा लिया और मंच व लोगों के बैठने आदि व्यवस्थाओं पर पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए. भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की 3 फरवरी की प्रस्तावित रैली जोरावर सिंह स्टेडियम में होनी है. बिंदल ने देर शाम सर्किट हाउस धर्मशाला में कांगड़ा भाजपा के मुख्य नेताओं और पदाधिकारियों के साथ भी प्रस्तावित रैली पर चर्चा की. भाजपा के कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र प्रभारी विपिन सिंह परमार, प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर, विधायक पवन काजल, जिला अध्यक्ष सचिन शर्मा, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी विश्व चक्षु समेत अन्य नेता इस मौके पर मौजूद रहे.