ETV Bharat / state

हिमाचल में ₹2500 करोड़ से होगा रेल लाइन का विस्तार, राजीव बिंदल ने जताया केंद्र सरकार का आभार

Bhanupali Bilaspur Barmana Railway Line: हिमाचल में 2500 करोड़ रूपये से रेलवे का विस्तार होगा. इसको लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा 1700 करोड़ भानुपल्ली बिलासपुर भरमाना रेलवे लाइन के लिए स्वीकृत की गई है. वहीं, वित्तीय वर्ष 2024-25 में 500 करोड़ का प्रावधान नंगल-तलवाड़ा रेलवे लाइन के लिए किया गया है.

Etv Bharat
हिमाचल में ₹2500 करोड़ से होगा रेल लाइन का विस्तार
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 6, 2024, 3:09 PM IST

Updated : Feb 6, 2024, 10:46 PM IST

राजीव बिंदल ने जताया केंद्र सरकार का आभार

शिमला/बिलासपुर: केंद्र सरकार ने 2024-25 में 1700 करोड़ रूपये भानुपाली बिलासपुर बरमाणा रेलवे लाइन के लिए बजट स्वीकृत किया है. नंगल-तलवाड़ा रेलवे लाइन के लिए पिछली बार 450 करोड रूपये का प्रावधान था. इस बार 2024-25 में 500 करोड़ रूपये का प्रावधान नंगल-तलवाड़ा रेलवे लाइन के लिए किया गया. केंद्र सरकार द्वारा रेलवे विस्तार के लिए बजट स्वीकृति करने पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने मोदी सरकार आभार जताया है.

राजीव बिंदल ने कहा भानुपल्ली-बिलासपुर रेललाइन, जिसके लिए पिछले साल 1000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया था, उसमें काम में गति आने पर उसको रिवाइज कर के 1399 करोड़ किया गया और 2024-25 में 1700 करोड़ रूपये भानुपल्ली बिलासपुर भरमाना रेलवे लाइन के लिए स्वीकृत किया है. नंगल-तलवाड़ा रेलवे लाइन के लिए पिछली बार 450 करोड़ रूपये का प्रावधान था, उसमें भी प्रोग्रेस हुई और लगभग 450 करोड़ रूपये उसमें व्यय के कगार पर है. इस बार 2024-25 में 500 करोड़ रूपये का प्रावधान नंगल-तलवाड़ा रेलवे लाइन के लिए किया गया.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा चंडीगढ़-बद्दी रेलवे लाइन के लिए गत वर्ष 450 करोड़ का प्रावधान किया था. 165 कारोड़ रूपये का लगभग उसमें व्यय हुआ है और पुनः 2024-25 में 500 करोड़ रूपये का प्रावधान किया है. इस प्रकार 2500 करोड़ रूपये का रेलवे विस्तार की दिशा के अंदर और प्रावधान किया है. हिमाचल प्रदेश जो रेलवे के नक्शे के ऊपर कहीं दिखाई नहीं देता था. केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार की सरकार में हिमाचल प्रदेश रेलवे के नक्शे के ऊपर बढ़ता हुआ दिखाई देता है.

बिंदल ने कहा 4 फरवरी को अंब-ऊना-अन्दौरा से डायरेक्ट रेलगाड़ी अयोध्या धाम के लिए रवाना हुई है. राम जन्म स्थान पर दर्शन के लिए लाखों-लाखों लोग वहां पहुंच रहे हैं. हिमाचल में भी रेलवे लाइन का विस्तार जिस तरह से हुआ है और अच्छी गाड़ियां हिमाचल में आने लगी है. उससे स्थितियां बदलती भी दिखाई देती हैं और हिमाचल का परिदृश्य केंद्र के सहयोग के साथ बदल रहा है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बजट के ऊपर दिया गया देश की दिशा और दशा को निर्धारण करने वाला है. उन्होंने संसद में बड़े स्पष्ट शब्दों में कहा मोदी और एनडीए की तीसरी टर्म और दुनिया में भारत तीसरी आर्थिक महाशक्ति बनेगा. कांग्रेस के शासनकाल 2014 तक भारत दसवें और ग्यारहवें पायदान के ऊपर खड़ा था, जिसे विगत 10 वर्षों में पांचवें पायदान पर लाकर खड़ा किया और तीसरी बार मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे और देश दुनिया की तीसरी आर्थिक महाशक्ति बनेगा.

उन्होंने कहा पठानकोट से मंडी फोरलेन नेशनल हाईवे का काम बहुत तेज गति के साथ चला. कालका-शिमला, शिमला से ढली फोरलेन नेशनल हाईवे का काम चला हुआ है. बद्दी, बरोटीवाला, नालागढ़ के लिए फोरलेन नेशनल हाइवे का काम चला हुआ है. वह हमारे सामने है. जालंधर से मंडी नेशनल हाईवे विस्तारीकरण का काम चला हुआ है. लगभग 42,000 करोड़ रुपये का काम केवल और केवल सीधा-सीधा केंद्र सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश में नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अन्य माध्यमों से चल रहा है. प्रदेश को प्रधानमंत्री सड़क योजना, सेंट्रल रोड फंड, सीआरपीएफ, बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन द्वारा किए जाने वाले कार्य इसके अतिरिक्त है.

डॉ. राजीव बिंदल ने कहा किरतपुर से लेकर मंडी के बीच में जो टनल्स बनी है, उससे एकदम से टूरिज्म को नया जंप मिला है. इसी तरह से अटल टनल रोहतांग उसके बनने से हिमाचल प्रदेश दुनिया के नक्शे के अंदर अलग स्थिति में आकर खड़ा हुआ है. उन्होंने कहा ये सब कुछ पहले हुआ होता तो हिमाचल आर्थिक रूप से और समृद्ध होता, लेकिन हमें धन्यवाद करना चाहिए केंद्र की मोदी सरकार का, जिन्होंने हिमाचल प्रदेश को और इंफ्रास्ट्रक्चर डवेलपमेंट के माध्यम से आने वाले समय में बड़ी मात्रा में टूरिज्म और रोजगार के रास्ते खोलेंगे.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में ऑनलाइन फ्रॉड: शातिरों ने लगाई 54 लाख 60 हजार की चपत, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती

राजीव बिंदल ने जताया केंद्र सरकार का आभार

शिमला/बिलासपुर: केंद्र सरकार ने 2024-25 में 1700 करोड़ रूपये भानुपाली बिलासपुर बरमाणा रेलवे लाइन के लिए बजट स्वीकृत किया है. नंगल-तलवाड़ा रेलवे लाइन के लिए पिछली बार 450 करोड रूपये का प्रावधान था. इस बार 2024-25 में 500 करोड़ रूपये का प्रावधान नंगल-तलवाड़ा रेलवे लाइन के लिए किया गया. केंद्र सरकार द्वारा रेलवे विस्तार के लिए बजट स्वीकृति करने पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने मोदी सरकार आभार जताया है.

राजीव बिंदल ने कहा भानुपल्ली-बिलासपुर रेललाइन, जिसके लिए पिछले साल 1000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया था, उसमें काम में गति आने पर उसको रिवाइज कर के 1399 करोड़ किया गया और 2024-25 में 1700 करोड़ रूपये भानुपल्ली बिलासपुर भरमाना रेलवे लाइन के लिए स्वीकृत किया है. नंगल-तलवाड़ा रेलवे लाइन के लिए पिछली बार 450 करोड़ रूपये का प्रावधान था, उसमें भी प्रोग्रेस हुई और लगभग 450 करोड़ रूपये उसमें व्यय के कगार पर है. इस बार 2024-25 में 500 करोड़ रूपये का प्रावधान नंगल-तलवाड़ा रेलवे लाइन के लिए किया गया.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा चंडीगढ़-बद्दी रेलवे लाइन के लिए गत वर्ष 450 करोड़ का प्रावधान किया था. 165 कारोड़ रूपये का लगभग उसमें व्यय हुआ है और पुनः 2024-25 में 500 करोड़ रूपये का प्रावधान किया है. इस प्रकार 2500 करोड़ रूपये का रेलवे विस्तार की दिशा के अंदर और प्रावधान किया है. हिमाचल प्रदेश जो रेलवे के नक्शे के ऊपर कहीं दिखाई नहीं देता था. केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार की सरकार में हिमाचल प्रदेश रेलवे के नक्शे के ऊपर बढ़ता हुआ दिखाई देता है.

बिंदल ने कहा 4 फरवरी को अंब-ऊना-अन्दौरा से डायरेक्ट रेलगाड़ी अयोध्या धाम के लिए रवाना हुई है. राम जन्म स्थान पर दर्शन के लिए लाखों-लाखों लोग वहां पहुंच रहे हैं. हिमाचल में भी रेलवे लाइन का विस्तार जिस तरह से हुआ है और अच्छी गाड़ियां हिमाचल में आने लगी है. उससे स्थितियां बदलती भी दिखाई देती हैं और हिमाचल का परिदृश्य केंद्र के सहयोग के साथ बदल रहा है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बजट के ऊपर दिया गया देश की दिशा और दशा को निर्धारण करने वाला है. उन्होंने संसद में बड़े स्पष्ट शब्दों में कहा मोदी और एनडीए की तीसरी टर्म और दुनिया में भारत तीसरी आर्थिक महाशक्ति बनेगा. कांग्रेस के शासनकाल 2014 तक भारत दसवें और ग्यारहवें पायदान के ऊपर खड़ा था, जिसे विगत 10 वर्षों में पांचवें पायदान पर लाकर खड़ा किया और तीसरी बार मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे और देश दुनिया की तीसरी आर्थिक महाशक्ति बनेगा.

उन्होंने कहा पठानकोट से मंडी फोरलेन नेशनल हाईवे का काम बहुत तेज गति के साथ चला. कालका-शिमला, शिमला से ढली फोरलेन नेशनल हाईवे का काम चला हुआ है. बद्दी, बरोटीवाला, नालागढ़ के लिए फोरलेन नेशनल हाइवे का काम चला हुआ है. वह हमारे सामने है. जालंधर से मंडी नेशनल हाईवे विस्तारीकरण का काम चला हुआ है. लगभग 42,000 करोड़ रुपये का काम केवल और केवल सीधा-सीधा केंद्र सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश में नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अन्य माध्यमों से चल रहा है. प्रदेश को प्रधानमंत्री सड़क योजना, सेंट्रल रोड फंड, सीआरपीएफ, बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन द्वारा किए जाने वाले कार्य इसके अतिरिक्त है.

डॉ. राजीव बिंदल ने कहा किरतपुर से लेकर मंडी के बीच में जो टनल्स बनी है, उससे एकदम से टूरिज्म को नया जंप मिला है. इसी तरह से अटल टनल रोहतांग उसके बनने से हिमाचल प्रदेश दुनिया के नक्शे के अंदर अलग स्थिति में आकर खड़ा हुआ है. उन्होंने कहा ये सब कुछ पहले हुआ होता तो हिमाचल आर्थिक रूप से और समृद्ध होता, लेकिन हमें धन्यवाद करना चाहिए केंद्र की मोदी सरकार का, जिन्होंने हिमाचल प्रदेश को और इंफ्रास्ट्रक्चर डवेलपमेंट के माध्यम से आने वाले समय में बड़ी मात्रा में टूरिज्म और रोजगार के रास्ते खोलेंगे.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में ऑनलाइन फ्रॉड: शातिरों ने लगाई 54 लाख 60 हजार की चपत, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती

Last Updated : Feb 6, 2024, 10:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.