जयपुर : प्रदेश के डिप्टी सीएम डॉ प्रेमचंद बैरवा के बेटे के खुली जीप में अपने दोस्तों के साथ घूमने और पीछे पुलिस एस्कॉर्ट करते हुए रील वायरल होने के बाद अब उन्हें दिल्ली तलब किए जाने की बात सामने आ रही है. हालांकि, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष उनके बचाव में उतरे हैं और उन्होंने इसे बालपन का मामला बताते हुए खत्म किए जाने की बात कही है. वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने हरियाणा में सरकार बनाने का दावा करते हुए अरविंद केजरीवाल के दावे को मुंगेरीलाल के सपने बताया.
ये बालपन का मामला था : अपने बेटे के बचाव में बयान देने के बाद डिप्टी सीएम डॉ प्रेमचंद बैरवा सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं. उन्हें दिल्ली से भी बुलावा आने के सवाल पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि दिल्ली तलब की बात नहीं है, वो बच्चों का मामला था, जिसको ज्यादा तूल देने की जरूरत नहीं है. ये बात सही है कि बैरवा से पूछा जरूर है और पूछने के बाद उन्होंने सारी बात सच्ची-सच्ची बता दी कि उन्होंने ना तो कोई कार खरीदी, ना कार उनकी थी और ना उनके बच्चे की कार थी. उनका बेटा दूसरे बच्चों के साथ बैठकर के चला गया था. मदन राठौड़ ने कहा कि ये बालपन का मामला था, इसे यहीं समाप्त कर दिया गया है. हालांकि, मामले में डीसीपी (ट्रैफिक) सागर राणा ने कहा है कि रील में एस्कॉर्ट कर रही गाड़ी पुलिस विभाग की नहीं हैं. यातायात नियमों के अवहेलना के संबंध में जांच करवाई जा रही है.
इसे भी पढ़ें- बेटे के वायरल वीडियो पर डिप्टी सीएम का माफीनामा, प्रेमचंद बैरवा बोले- मेरे घर पर नहीं है कार - Deputy CM Apology
उधर, हरियाणा में आम आदमी पार्टी के बिना सरकार नहीं बनने के अरविंद केजरीवाल के बयान पर पलटवार करते हुए मदन राठौड़ ने कहा कि मुंगेरीलाल के सपने किसी को भी देखने का अधिकार है, वो देख सकता है, लेकिन बीजेपी हरियाणा में अपने बलबूते पर सरकार बनाएगी. इसका पूरा विश्वास है और यदि आम आदमी पार्टी ये कह दे कि हम तो गौण हो गए, तो फिर उनको कोई वोट देने वाला है भी नहीं. इसलिए वो अपने आप को बड़ा बताना चाहेंगे ही.
वहीं, डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा के इस्तीफे की चर्चाओं पर भी विराम लगाते हुए मदन राठौड़ ने कहा कि किरोड़ी लाल मीणा शनिवार सुबह ही उनके निवास पर आए थे, उनसे बातचीत हुई और वो नियमित फाइलें भी निपटा रहे हैं. लगातार काम कर रहे है. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर पर आए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के बयान पर उन्होंने कहा कि गोविंद सिंह डोटासरा की अपनी सोच है, वो कुछ भी कहें. बात रखने की स्वतंत्रता है, लेकिन मदन दिलावर अच्छा काम कर रहे हैं. ठीक ढंग से काम कर रहे हैं और वैसे भी मदन दिलावर का मदन राठौड़ से सवाल करना ठीक भी नहीं.