ETV Bharat / state

डोटासरा पर मदन राठौड़ का पलटवार, बोले- दूसरों के यहां ताक झांक सही बात नहीं, राहुल गांधी पर कही ये बात - Madan Rathore on Congress - MADAN RATHORE ON CONGRESS

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के विदेशी दौरे पर विपक्ष की ओर से उठाए जा रहे सवालों पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने पलटवार किया. इसके साथ ही राठौड़ ने कहा कि जिन टूटी सड़कों की बात कांग्रेस कर रही है, वह उन्हीं के शासन में बनाई हुई है. बारिश में अगर वह उधड़ गई तो कमियां किसकी है ?

Madan Rathore on Congress
मदन राठौड़ का कांग्रेस पर पलटवार (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 14, 2024, 7:44 PM IST

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर : प्रदेश में टूटी सड़कों को लेकर विपक्ष सत्ता पक्ष पर लगातार हमलावर है. विपक्ष का आरोप है कि प्रदेश की जनता सड़कों पर पड़े गड्ढों में गिर रही है और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा विदेश दौरे कर रहे हैं. इसके साथ ही विपक्ष ब्यूरोक्रेसी की मनमानी को लेकर भी सरकार को निशाने पर ले रहा है. विपक्ष की ओर से लगातार उठाए जा रहे सवालों पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने आज खुलकर न केवल जवाब दिया, बल्कि उल्टा कांग्रेस को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया. राठौड़ ने कहा कि जिन टूटी सड़कों की बात कांग्रेस कर रही है, वह उन्हीं के शासन में बनाई गई हैं. बारिश में अगर वह उधड़ गई तो कमियां किसकी हैं ?. इसके साथ ही राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा अपने घर को संभालें, दूसरों के घर में इस तरह से ताकझांक करना सही बात नहीं है.

दूसरों के घरों में ताक झांक सही नहीं : प्रदेश में टूटी सड़कों के बीच मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के विदेश दौरे को लेकर कांग्रेस की ओर से उठाए गए सवालों पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि विपक्ष तो आलोचना करेगा, उनका काम तो यही करना है. वह यह भी तो देखें कि यह सड़कें किसने बनाई थी ? बारिश हुई तो सड़कें उधड़ गई. अब अगर कमजोर सड़कें बनाई है तब उधड़ रही है, तो दोष किसका हुआ ?. हमें तो सरकार में आए अभी 9 महीने हुए हैं. हमने तो जन्म लिया है, जो कुछ हुआ वो कांग्रेस का है. डोटासरा के बयान पर राठौड़ ने कहा कि ज्यादा कौन बोलता है ? उन्हें अपने घर को संभालना चाहिए. वह अपना घर संभालें, पड़ोसी के घर में क्यों ताक झांक कर रहे हैं. इस तरह से दूसरे के घर में देखना अच्छी बात नहीं है.

इसे भी पढ़ें- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा बयान, बोले- प्रदेश में उपचुनाव को लेकर चुनाव की घोषणा बाद अलग से रणनीति की जाएगी तैयार - Madan Rathod Visit Bhilwara

राहुल के अनर्गल बयान से डर लगता है : राहुल गांधी से डरने की बात पर राठौड़ ने कहा कि यह वास्तव में बड़ी बात है कि हम राहुल गांधी से डरते हैं, क्योंकि जिस तरह का काम वो कर रहे हैं, उससे डरना ही चाहिए, जो विदेश में जाकर देश के खिलाफ षड्यंत्र वाली भाषा बोलें तो डर तो लगेगा ही. हम तो इसलिए डर रहे हैं कि हमारे देश का एक नागरिक ऐसा कैसे बोल सकता है ? हमें तो इस बात की और चिंता है कि और अनर्गल ना बोल जाएं. राठौड़ ने कहा कि राहुल गांधी को राजनीतिक सीखने की जरूरत है. उन्होंने घर पर पढाई की है. कभी सरकार स्कूल में पढ़ते तो इस तरह की दिक्कत नहीं होती. उन्हें समझ होती कि कहां पर क्या बोलना चाहिए ? राहुल गांधी को अपनी दादी से सीखने की जरूरत है. अपनी मां सोनिया गांधी से सीखना चाहिए. उनकी माता की मैं तारीफ करना चाहूंगा कि विदेश से आई महिला है, उनकी भाषा हिंदी नहीं थी, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने हिंदी सीखी और वह उनकी हिम्मत थी.

हेरिटेज में कमल खिलेगा ! : प्रदेश भाजपा मुख्यालय में हुई एससी-एसटी की बैठक को लेकर मदन राठौड़ ने कहा कि यह हमारी प्रक्रिया का हिस्सा है. इसको उपचुनाव से जोड़कर नहीं देखें. पार्टी में लगातार हर मोर्चे की बैठक होती है, समय-समय पर फीडबैक दिया जाता है और इस संदर्भ में यह बैठक हुई है. प्रदेश प्रभारी सहित तमाम लोग मौजूद रहे. पार्टी के कार्य को आगे किस तरह से गति दी जाए इसको लेकर चर्चा हुई है. जल्द ही अन्य मोर्चा के साथ बैठकों का दौर होगा. हेरिटेज नगर निगम महापौर के खिलाफ जांच के मामले को लेकर उन्होंने कहा कि उनकी फाइल पहुंच गई है, एनओसी मिल गई है. आगे के कार्य पर काम हो रहा है. जल्द ही सब कुछ सबके सामने होगा. रही बात हेरिटेज में कमल खिलने की बात, तो वह भी खिल सकता है. सब चीजों का आकलन किया जा रहा है, जो कुछ होगा वह आप सबके सामने जल्दी आ जाएगा.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर : प्रदेश में टूटी सड़कों को लेकर विपक्ष सत्ता पक्ष पर लगातार हमलावर है. विपक्ष का आरोप है कि प्रदेश की जनता सड़कों पर पड़े गड्ढों में गिर रही है और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा विदेश दौरे कर रहे हैं. इसके साथ ही विपक्ष ब्यूरोक्रेसी की मनमानी को लेकर भी सरकार को निशाने पर ले रहा है. विपक्ष की ओर से लगातार उठाए जा रहे सवालों पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने आज खुलकर न केवल जवाब दिया, बल्कि उल्टा कांग्रेस को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया. राठौड़ ने कहा कि जिन टूटी सड़कों की बात कांग्रेस कर रही है, वह उन्हीं के शासन में बनाई गई हैं. बारिश में अगर वह उधड़ गई तो कमियां किसकी हैं ?. इसके साथ ही राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा अपने घर को संभालें, दूसरों के घर में इस तरह से ताकझांक करना सही बात नहीं है.

दूसरों के घरों में ताक झांक सही नहीं : प्रदेश में टूटी सड़कों के बीच मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के विदेश दौरे को लेकर कांग्रेस की ओर से उठाए गए सवालों पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि विपक्ष तो आलोचना करेगा, उनका काम तो यही करना है. वह यह भी तो देखें कि यह सड़कें किसने बनाई थी ? बारिश हुई तो सड़कें उधड़ गई. अब अगर कमजोर सड़कें बनाई है तब उधड़ रही है, तो दोष किसका हुआ ?. हमें तो सरकार में आए अभी 9 महीने हुए हैं. हमने तो जन्म लिया है, जो कुछ हुआ वो कांग्रेस का है. डोटासरा के बयान पर राठौड़ ने कहा कि ज्यादा कौन बोलता है ? उन्हें अपने घर को संभालना चाहिए. वह अपना घर संभालें, पड़ोसी के घर में क्यों ताक झांक कर रहे हैं. इस तरह से दूसरे के घर में देखना अच्छी बात नहीं है.

इसे भी पढ़ें- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा बयान, बोले- प्रदेश में उपचुनाव को लेकर चुनाव की घोषणा बाद अलग से रणनीति की जाएगी तैयार - Madan Rathod Visit Bhilwara

राहुल के अनर्गल बयान से डर लगता है : राहुल गांधी से डरने की बात पर राठौड़ ने कहा कि यह वास्तव में बड़ी बात है कि हम राहुल गांधी से डरते हैं, क्योंकि जिस तरह का काम वो कर रहे हैं, उससे डरना ही चाहिए, जो विदेश में जाकर देश के खिलाफ षड्यंत्र वाली भाषा बोलें तो डर तो लगेगा ही. हम तो इसलिए डर रहे हैं कि हमारे देश का एक नागरिक ऐसा कैसे बोल सकता है ? हमें तो इस बात की और चिंता है कि और अनर्गल ना बोल जाएं. राठौड़ ने कहा कि राहुल गांधी को राजनीतिक सीखने की जरूरत है. उन्होंने घर पर पढाई की है. कभी सरकार स्कूल में पढ़ते तो इस तरह की दिक्कत नहीं होती. उन्हें समझ होती कि कहां पर क्या बोलना चाहिए ? राहुल गांधी को अपनी दादी से सीखने की जरूरत है. अपनी मां सोनिया गांधी से सीखना चाहिए. उनकी माता की मैं तारीफ करना चाहूंगा कि विदेश से आई महिला है, उनकी भाषा हिंदी नहीं थी, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने हिंदी सीखी और वह उनकी हिम्मत थी.

हेरिटेज में कमल खिलेगा ! : प्रदेश भाजपा मुख्यालय में हुई एससी-एसटी की बैठक को लेकर मदन राठौड़ ने कहा कि यह हमारी प्रक्रिया का हिस्सा है. इसको उपचुनाव से जोड़कर नहीं देखें. पार्टी में लगातार हर मोर्चे की बैठक होती है, समय-समय पर फीडबैक दिया जाता है और इस संदर्भ में यह बैठक हुई है. प्रदेश प्रभारी सहित तमाम लोग मौजूद रहे. पार्टी के कार्य को आगे किस तरह से गति दी जाए इसको लेकर चर्चा हुई है. जल्द ही अन्य मोर्चा के साथ बैठकों का दौर होगा. हेरिटेज नगर निगम महापौर के खिलाफ जांच के मामले को लेकर उन्होंने कहा कि उनकी फाइल पहुंच गई है, एनओसी मिल गई है. आगे के कार्य पर काम हो रहा है. जल्द ही सब कुछ सबके सामने होगा. रही बात हेरिटेज में कमल खिलने की बात, तो वह भी खिल सकता है. सब चीजों का आकलन किया जा रहा है, जो कुछ होगा वह आप सबके सामने जल्दी आ जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.