ETV Bharat / state

'2025 में बिहार में 225 सीट जीतेगा NDA', दिलीप जायसवाल के स्वागत कार्यक्रम में BJP का दावा - Dilip Jaiswal - DILIP JAISWAL

BJP State President Dilip Jaiswal: बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का पटना एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया. सोमवार को दिलीप जायसवाल पदभार ग्रहण करेंगे और आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी में लग जाएंगे. बीजेपी का दावा है कि 2025 में एनडीए 225 सीटों पर जीत दर्ज करेगी. पढ़ें पूरी खबर.

Eबीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का पटना एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत
बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का पटना एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 29, 2024, 1:47 PM IST

Updated : Jul 29, 2024, 2:10 PM IST

बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का पटना एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत (ETV)

पटनाः बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल सोमवार को दिल्ली से पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर मौजूद बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया है. पटना एयरपोर्ट से दिलीप जायसवाल खुली जीप में सवार होकर भाजपा कार्यालय के लिए निकले हैं. दिलीप जायसवाल के साथ पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और डिप्टी सीएम विजय सिंहा भी मौजूद रहे.

'प्रदेश अध्यक्ष का दिल से स्वागतट': पटना एयरपोर्ट से निकलने के बाद राजधानी पटना में कई जगहों पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने नए प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया है. इस दौरान भाजपा के कई विधायक भी मौजूद रहे. पटना एयरपोर्ट पर स्वागत के लिए आए बीजेपी के विधायक हरीभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि हम अपने नए प्रदेश अध्यक्ष का दिल से स्वागत करते हैं.

"आज हमारे नए प्रदेश अध्यक्ष पदभार ग्रहण करेंगे. आज हमलोग यह संकल्प लेंगे कि बिहार में जो अगला विधानसभा चुनाव होने वाला है उसमें एनडीए गठबंधन 225 सीट पर जीत दर्ज करे." -हरिभूषण ठाकुर बचौल, बीजेपी विधायक

'एनडीए की बिहार में जीत होगी': हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि इससे पहले भी भारतीय जनता पार्टी बिहार में काफी मजबूत थी. दिलीप जायसवाल 20 साल से बीजेपी के कोषाध्यक्ष रहे हैं. उनके प्रदेश अध्यक्ष बनने से भारतीय जनता पार्टी और ज्यादा मजबूत होगी. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के लोग कुछ भी कहे लेकिन बिहार की जनता ने पूरी तरह से राजद को रिजेक्ट किया है. विधायक ने कहा कि अगले विधानसभा चुनाव में भी एनडीए गठबंधन की बिहार में चुनाव जीतेगी.

25 जुलाई को बदल गए प्रदेश अध्यक्षः बता दें कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर बीजेपी ने नए प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दिलीप जायसवाल को दी है. 25 जुलाई की देर शाम बीजेपी ने यह फैसला लिया. इससे पहले सम्राट चौधरी प्रदेश अध्यक्ष के पद पर थे लेकिन एनडीए सरकार में डिप्टी सीएम बनने के बाद उन्हें प्रदेश अध्यक्ष का पद छोड़ना पड़ा.

यह भी पढ़ेंः 'चुनौती को अवसर में बदलेंगे', सीमांचल से पहली बार बने BJP अध्यक्ष ने बताया 2025 का पूरा प्लान - BJP new state president

बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का पटना एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत (ETV)

पटनाः बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल सोमवार को दिल्ली से पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर मौजूद बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया है. पटना एयरपोर्ट से दिलीप जायसवाल खुली जीप में सवार होकर भाजपा कार्यालय के लिए निकले हैं. दिलीप जायसवाल के साथ पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और डिप्टी सीएम विजय सिंहा भी मौजूद रहे.

'प्रदेश अध्यक्ष का दिल से स्वागतट': पटना एयरपोर्ट से निकलने के बाद राजधानी पटना में कई जगहों पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने नए प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया है. इस दौरान भाजपा के कई विधायक भी मौजूद रहे. पटना एयरपोर्ट पर स्वागत के लिए आए बीजेपी के विधायक हरीभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि हम अपने नए प्रदेश अध्यक्ष का दिल से स्वागत करते हैं.

"आज हमारे नए प्रदेश अध्यक्ष पदभार ग्रहण करेंगे. आज हमलोग यह संकल्प लेंगे कि बिहार में जो अगला विधानसभा चुनाव होने वाला है उसमें एनडीए गठबंधन 225 सीट पर जीत दर्ज करे." -हरिभूषण ठाकुर बचौल, बीजेपी विधायक

'एनडीए की बिहार में जीत होगी': हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि इससे पहले भी भारतीय जनता पार्टी बिहार में काफी मजबूत थी. दिलीप जायसवाल 20 साल से बीजेपी के कोषाध्यक्ष रहे हैं. उनके प्रदेश अध्यक्ष बनने से भारतीय जनता पार्टी और ज्यादा मजबूत होगी. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के लोग कुछ भी कहे लेकिन बिहार की जनता ने पूरी तरह से राजद को रिजेक्ट किया है. विधायक ने कहा कि अगले विधानसभा चुनाव में भी एनडीए गठबंधन की बिहार में चुनाव जीतेगी.

25 जुलाई को बदल गए प्रदेश अध्यक्षः बता दें कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर बीजेपी ने नए प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दिलीप जायसवाल को दी है. 25 जुलाई की देर शाम बीजेपी ने यह फैसला लिया. इससे पहले सम्राट चौधरी प्रदेश अध्यक्ष के पद पर थे लेकिन एनडीए सरकार में डिप्टी सीएम बनने के बाद उन्हें प्रदेश अध्यक्ष का पद छोड़ना पड़ा.

यह भी पढ़ेंः 'चुनौती को अवसर में बदलेंगे', सीमांचल से पहली बार बने BJP अध्यक्ष ने बताया 2025 का पूरा प्लान - BJP new state president

Last Updated : Jul 29, 2024, 2:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.