ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव परिणाम पर बोले बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष, 'अपेक्षा के अनुरूप नहीं फिर भी बनेगी एनडीए की सरकार' - CP Joshi on election results - CP JOSHI ON ELECTION RESULTS

लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने बड़ा बयान दिया. जोशी ने मंगलवार को पार्टी मुख्यालय पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि परिणाम अपेक्षा के अनुरूप नहीं है, फिर भी शुद्ध रूप से एनडीए की सरकार बनेगी.

BJP state chief CP Joshi on results
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 4, 2024, 3:54 PM IST

Updated : Jun 4, 2024, 4:42 PM IST

सीपी जोशी ने लोकसभा चुनाव परिणाम पर दिया बयान (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर. लोकसभा चुनाव के परिणाम आ गए हैं. अब तक आए परिणामों और रुझान में बीजेपी और एनडीए आगे है, लेकिन इस चुनाव में कांग्रेस का इंडिया गठबंधन भी काफी मजबूत स्थिति में दिखाई दे रहा है. लोकसभा चुनाव के नतीजे के बाद बीजेपी मंथन करने की स्थिति में आ गई है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने मंगलवार को इस बात को स्वीकार किया कि जो अपेक्षा थी, उसके अनुरूप परिणाम नहीं आए हैं, लेकिन एनडीए शुद्ध रूप से सरकार बनाने जा रहा है. राजस्थान को लेकर जोशी ने कहा कि परिणामों की समीक्षा करेंगे.

NDA की सरकार बन रही है: सीपी जोशी ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए को तीसरी बार बहुमत मिल रहा है. जनता का तीसरी बार विश्वास एनडीए को मिला है. हालांकि परिणाम अपेक्षा के अनुरूप नहीं, फिर भी शुद्ध रूप से एनडीए की सरकार बनेगी. जोशी ने कहा कि अभी हम नतीजों की प्रतिक्षा कर रहे हैं, लेकिन रुझानों में एनडीए की सरकार बन रही है. जनता ने जनादेश दिया है, इसके लिए जनता जनार्दन का आभार. अभी सिर्फ इतना कहेंगे कि विपक्ष ने इस चुनाव में देश की जनता को गुमराह किया, जिस बात का दूर-दूर तक वास्ता नहीं उसको जनता के सामने रखा. विपक्ष ने कुर्सी के लिए जनता को गुमराह करने का प्रयास किया. फिर भी जनता आशीर्वाद एनडीए को मिला है.

पढ़ें: लोकसभा चुनाव का रण: अशोक गहलोत का मोदी पर बड़ा हमला, कहा- छोड़ देनी चाहिए पीएम पद की दावेदारी - Gehlot Targets PM Modi

परिणामों की समीक्षा करेंगे: राजस्थान को लेकर आए परिणामों पर सीपी जोशी ने कहा कि ये सही है कि हमे जो उम्मीद थी उसके अनुरूप जनता का जनादेश नहीं मिला, हम 25 की 25 सीटों पर जीत का अनुमान लगा रहे थे, लेकिन परिणाम अपेक्षा के अनुरूप नहीं आए. अभी पूरे परिणाम आने बाकी हैं, जो नतीजे आयेंगे उसके बाद समीक्षा करेंगे. चुनाव के बाद हम इन परिणामों की भी समीक्षा करेंगे. उधर NAD की जीत पर भाजपा मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया. जयपुर शहर प्रत्याशी मंजू शर्मा जीतने के बाद पार्टी मुख्यालय पहुंची, तो कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी के साथ उनका स्वागत किया.

सीपी जोशी ने लोकसभा चुनाव परिणाम पर दिया बयान (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर. लोकसभा चुनाव के परिणाम आ गए हैं. अब तक आए परिणामों और रुझान में बीजेपी और एनडीए आगे है, लेकिन इस चुनाव में कांग्रेस का इंडिया गठबंधन भी काफी मजबूत स्थिति में दिखाई दे रहा है. लोकसभा चुनाव के नतीजे के बाद बीजेपी मंथन करने की स्थिति में आ गई है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने मंगलवार को इस बात को स्वीकार किया कि जो अपेक्षा थी, उसके अनुरूप परिणाम नहीं आए हैं, लेकिन एनडीए शुद्ध रूप से सरकार बनाने जा रहा है. राजस्थान को लेकर जोशी ने कहा कि परिणामों की समीक्षा करेंगे.

NDA की सरकार बन रही है: सीपी जोशी ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए को तीसरी बार बहुमत मिल रहा है. जनता का तीसरी बार विश्वास एनडीए को मिला है. हालांकि परिणाम अपेक्षा के अनुरूप नहीं, फिर भी शुद्ध रूप से एनडीए की सरकार बनेगी. जोशी ने कहा कि अभी हम नतीजों की प्रतिक्षा कर रहे हैं, लेकिन रुझानों में एनडीए की सरकार बन रही है. जनता ने जनादेश दिया है, इसके लिए जनता जनार्दन का आभार. अभी सिर्फ इतना कहेंगे कि विपक्ष ने इस चुनाव में देश की जनता को गुमराह किया, जिस बात का दूर-दूर तक वास्ता नहीं उसको जनता के सामने रखा. विपक्ष ने कुर्सी के लिए जनता को गुमराह करने का प्रयास किया. फिर भी जनता आशीर्वाद एनडीए को मिला है.

पढ़ें: लोकसभा चुनाव का रण: अशोक गहलोत का मोदी पर बड़ा हमला, कहा- छोड़ देनी चाहिए पीएम पद की दावेदारी - Gehlot Targets PM Modi

परिणामों की समीक्षा करेंगे: राजस्थान को लेकर आए परिणामों पर सीपी जोशी ने कहा कि ये सही है कि हमे जो उम्मीद थी उसके अनुरूप जनता का जनादेश नहीं मिला, हम 25 की 25 सीटों पर जीत का अनुमान लगा रहे थे, लेकिन परिणाम अपेक्षा के अनुरूप नहीं आए. अभी पूरे परिणाम आने बाकी हैं, जो नतीजे आयेंगे उसके बाद समीक्षा करेंगे. चुनाव के बाद हम इन परिणामों की भी समीक्षा करेंगे. उधर NAD की जीत पर भाजपा मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया. जयपुर शहर प्रत्याशी मंजू शर्मा जीतने के बाद पार्टी मुख्यालय पहुंची, तो कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी के साथ उनका स्वागत किया.

Last Updated : Jun 4, 2024, 4:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.