जयपुर. लोकसभा चुनाव के परिणाम आ गए हैं. अब तक आए परिणामों और रुझान में बीजेपी और एनडीए आगे है, लेकिन इस चुनाव में कांग्रेस का इंडिया गठबंधन भी काफी मजबूत स्थिति में दिखाई दे रहा है. लोकसभा चुनाव के नतीजे के बाद बीजेपी मंथन करने की स्थिति में आ गई है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने मंगलवार को इस बात को स्वीकार किया कि जो अपेक्षा थी, उसके अनुरूप परिणाम नहीं आए हैं, लेकिन एनडीए शुद्ध रूप से सरकार बनाने जा रहा है. राजस्थान को लेकर जोशी ने कहा कि परिणामों की समीक्षा करेंगे.
NDA की सरकार बन रही है: सीपी जोशी ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए को तीसरी बार बहुमत मिल रहा है. जनता का तीसरी बार विश्वास एनडीए को मिला है. हालांकि परिणाम अपेक्षा के अनुरूप नहीं, फिर भी शुद्ध रूप से एनडीए की सरकार बनेगी. जोशी ने कहा कि अभी हम नतीजों की प्रतिक्षा कर रहे हैं, लेकिन रुझानों में एनडीए की सरकार बन रही है. जनता ने जनादेश दिया है, इसके लिए जनता जनार्दन का आभार. अभी सिर्फ इतना कहेंगे कि विपक्ष ने इस चुनाव में देश की जनता को गुमराह किया, जिस बात का दूर-दूर तक वास्ता नहीं उसको जनता के सामने रखा. विपक्ष ने कुर्सी के लिए जनता को गुमराह करने का प्रयास किया. फिर भी जनता आशीर्वाद एनडीए को मिला है.
परिणामों की समीक्षा करेंगे: राजस्थान को लेकर आए परिणामों पर सीपी जोशी ने कहा कि ये सही है कि हमे जो उम्मीद थी उसके अनुरूप जनता का जनादेश नहीं मिला, हम 25 की 25 सीटों पर जीत का अनुमान लगा रहे थे, लेकिन परिणाम अपेक्षा के अनुरूप नहीं आए. अभी पूरे परिणाम आने बाकी हैं, जो नतीजे आयेंगे उसके बाद समीक्षा करेंगे. चुनाव के बाद हम इन परिणामों की भी समीक्षा करेंगे. उधर NAD की जीत पर भाजपा मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया. जयपुर शहर प्रत्याशी मंजू शर्मा जीतने के बाद पार्टी मुख्यालय पहुंची, तो कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी के साथ उनका स्वागत किया.