ETV Bharat / state

गाजीपुर डंपिंग यार्ड के बाहर भाजपा का प्रदर्शन, कहा- 'कूड़े के पहाड़ की जिम्मेदार केजरीवाल सरकार' - PROTESTS AGAINST DUMPING YARD

-दिल्ली में कूड़े के पहाड़ का जिम्मेदार अरविंद केजरीवाल बोले विजय गोयल -भाजपा सत्ता में आई तो कूड़े के पहाड़ को किया जायगा साफ

भाजपा का गाजीपुर डंपिंग यार्ड के बाहर विरोध प्रदर्शन
भाजपा का गाजीपुर डंपिंग यार्ड के बाहर विरोध प्रदर्शन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 8, 2024, 9:34 PM IST

नई दिल्लीः पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने गाजीपुर डंपिंग यार्ड के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. अपने समर्थकों के साथ पहुंचे विजय गोयल ने पोस्टर बैनर लेकर गाजीपुर डंपिंग यार्ड तक मार्च किया और अरविंद केजरीवाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

दिल्ली में कूड़े के पहाड़ का जिम्मेदार अरविंद केजरीवाल: इस मौके पर विजय गोयल ने कूड़े के पहाड़ को लेकर अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली में प्रदूषण सबसे बड़ी समस्या है. जिसकी सबसे बड़ी वजह दिल्ली में कूड़े का पहाड़ है. उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव में कूड़े का पहाड़ मुद्दा बनने जा रहा है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार ने दिसंबर 2023 में वादा किया था कि वह कूड़े का पहाड़ हटा देंगे, फिर 24 में उन्होंने वादा किया कि कूड़े का पहाड़ जल खत्म होगा,अब वह 25 में कूड़े का पहाड़ खत्म करने का वादा कर रहे हैं, लेकिन दिल्ली में कूड़े का पहाड़ की ऊंचाई लगातार बढ़ती जा रही है.

भाजपा का गाजीपुर डंपिंग यार्ड के बाहर विरोध प्रदर्शन (ETV Bharat)

भाजपा सत्ता में आई तो कूड़े के पहाड़ को किया जायगा साफ: गोयल ने कहा कि अब कूड़े के पहाड़ के आसपास रहने वाले लोगों से कहा जा रहा है कि यहां रहना ठीक नहीं है. स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, अब उन्हें यहां से शिफ्ट किया जाएगा. विजय गोयल का कहना है कि लोगों को शिफ्ट करने के बजाय कूड़े के पहाड़ को शिफ्ट करना चाहिए. विजय गोयल ने वादा किया है कि दिल्ली की सत्ता में अगर भारतीय जनता पार्टी आती है तो केंद्र सरकार की मदद से हम इस कूड़े के पहाड़ को खत्म करेंगे. इस बात को भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनाव के मेनिफेस्टो में भी शामिल करेगी.

केजरीवाल के चौथी बार मुख्यमंत्री बनने के सवालों पर विजय गोयल ने कहा कि अरविंद केजरीवाल चौथी बार मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल की हकीकत को जनता समझ गई है, अब वह इनके झांसे में आने वाली नहीं है. वोट काटने के आरोपों पर विजय गोयल ने कहा कि बांग्लादेशी और रोहिंग्या का वोटर लिस्ट में नाम डाला गया है. ऐसे लोगों को वोट देने का अधिकार नहीं है. जिसकी जांच की मांग भाजपा कर रही है. भाजपा किसी का वोट नहीं कटवाती है. वोट काटने का काम चुनाव आयोग का है.

ये भी पढ़ें:

नई दिल्लीः पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने गाजीपुर डंपिंग यार्ड के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. अपने समर्थकों के साथ पहुंचे विजय गोयल ने पोस्टर बैनर लेकर गाजीपुर डंपिंग यार्ड तक मार्च किया और अरविंद केजरीवाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

दिल्ली में कूड़े के पहाड़ का जिम्मेदार अरविंद केजरीवाल: इस मौके पर विजय गोयल ने कूड़े के पहाड़ को लेकर अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली में प्रदूषण सबसे बड़ी समस्या है. जिसकी सबसे बड़ी वजह दिल्ली में कूड़े का पहाड़ है. उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव में कूड़े का पहाड़ मुद्दा बनने जा रहा है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार ने दिसंबर 2023 में वादा किया था कि वह कूड़े का पहाड़ हटा देंगे, फिर 24 में उन्होंने वादा किया कि कूड़े का पहाड़ जल खत्म होगा,अब वह 25 में कूड़े का पहाड़ खत्म करने का वादा कर रहे हैं, लेकिन दिल्ली में कूड़े का पहाड़ की ऊंचाई लगातार बढ़ती जा रही है.

भाजपा का गाजीपुर डंपिंग यार्ड के बाहर विरोध प्रदर्शन (ETV Bharat)

भाजपा सत्ता में आई तो कूड़े के पहाड़ को किया जायगा साफ: गोयल ने कहा कि अब कूड़े के पहाड़ के आसपास रहने वाले लोगों से कहा जा रहा है कि यहां रहना ठीक नहीं है. स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, अब उन्हें यहां से शिफ्ट किया जाएगा. विजय गोयल का कहना है कि लोगों को शिफ्ट करने के बजाय कूड़े के पहाड़ को शिफ्ट करना चाहिए. विजय गोयल ने वादा किया है कि दिल्ली की सत्ता में अगर भारतीय जनता पार्टी आती है तो केंद्र सरकार की मदद से हम इस कूड़े के पहाड़ को खत्म करेंगे. इस बात को भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनाव के मेनिफेस्टो में भी शामिल करेगी.

केजरीवाल के चौथी बार मुख्यमंत्री बनने के सवालों पर विजय गोयल ने कहा कि अरविंद केजरीवाल चौथी बार मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल की हकीकत को जनता समझ गई है, अब वह इनके झांसे में आने वाली नहीं है. वोट काटने के आरोपों पर विजय गोयल ने कहा कि बांग्लादेशी और रोहिंग्या का वोटर लिस्ट में नाम डाला गया है. ऐसे लोगों को वोट देने का अधिकार नहीं है. जिसकी जांच की मांग भाजपा कर रही है. भाजपा किसी का वोट नहीं कटवाती है. वोट काटने का काम चुनाव आयोग का है.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.